Best kisanandolan Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kisanandolan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove kiss picture, love kiss image, love lip kis, love kiss images hd, quotes on kisan in hindi,

  • 65 Followers
  • 99 Stories

Ashok Mangal

तानाशाही दिखा रही है अब वीभत्स स्वरूप !
किसानों को रोकने से, छवि हो गई कुरूप !!

किसान आन्दोलन ने ही, सरकार को झुकाया था !
इसी प्रजा के बस में राजा, बेबस नज़र आया था !!

आनन फानन रद्द करने पड़े थे तीन काले कानून !
सहम गया था देख किसानों के हुजूम का जुनून !!

अब फिर ज़िद्द पकड़ने में हरगिज समझदारी नहीं !
किसान इस बार एमएसपी लिये बिना लौटेंगे नहीं !!

सत्ताधीश दिल्ली से, उड़ गये आनन फानन में !
राहुल, न्याय यात्रा छोड़ पहुंच गये आंदोलन में !!

जो हमारे उदर के लिये, दिन रात पसीना बहाता है !
अफ़सोस दो जून न मिलने पर, रस्सी झूल जाता है !!

ना किसान उपज का सही दाम पाता !
न ही उपभोक्ता सही दाम पे उपज जुटा पाता !!

कई गुना दाम वसूल कर, बिचौलिये मोटा नफा कमाते हैं !
सत्ता के गलियारों में सभी, मिल बैठ बांट खाते है !!

जो किसान अन्न उपजा, हमरा पेट भरते है !
उसकी शुक्रगुजारी छोड़, हम उन पर अत्याचार करते हैं !!

हे राम...

- आवेश हिन्दुस्तानी 14.02.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Anndaata 
#kisanandolan

Aliem U. Khan

तुम्हारे दिल की ज़मीं इस जहां से ज़्यादा है़,
दिलों को जीत चुके, अब और क्या इरादा है!

तुम्हारे हौसलों के आगे वो न टिक पाए,
गु़रुर जिसमें बहुत था वो अब  पियादा है। #yqaliem #prakashparv #guruparv #gurunanakdevji #kisanandolan 
#dilkizameen #sikhcomunnity

Rimjhimシ︎

🙏🙏 #Diwali #coronavirus #diaryoflucky #kisanandolan #army #Rape #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Lucky ਸਿੱਧੂ

read more
Jo bhi ho kuch na kahega India
Ek din mombatti jlakr so jayega India 🙏🙏

#diwali #coronavirus #diaryoflucky #kisanandolan #army #rape #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Lucky ਸਿੱਧੂ

SURAJ आफताबी

रक्त व पसीना #yqbaba #yqdidi #kisanandolan #yqlife life #किसान_की_व्यथा

read more
छिन   जायेगी   जब   ये   रोशनियां
कबूतर  अपनी  गुटर - गूं  छोड़  देंगे
सुना  है  उल्लू  जरा  टेड़ा  है  सबका
जो हुआ सीधा; मुझको 'मैं' तुझको 'तू' छोड़ देंगे !

बारिशें जरा कम ही बरसाना मेरे मालिक
आजकल समंदर तूफानों की धार से खेल रहे
जो पसीना सबकी धमनियों में रक्त बन दौड़ रहा
रक्त वो ओड़ रजाई सो गया; शीत रात में कण वो पसीने के खौल रहे ! रक्त व पसीना

#yqbaba 
#yqdidi 
#kisanandolan 
#yqlife 
#life 
#किसान_की_व्यथा

Aavran

न मैं अन्नदाता न मैं किसान हूं 
दो जून की रोटी के लिये करता क्ष्रमदान हूं।।
कहां लडने की फुर्सत मुझे किसी से
मैं तो अदना सा खेत हूं,खलिहान हूं।।न मैं अन्नदाता।।
स्वार्थ नहीं,लालच नहीं,बस अपनापन है
हाथ पसारूं न किसी के सामने, 
अपने परिवार का स्वाभिमान हूं,।।न मैं अन्नदाता।।
ऐ राजनीति,जरा बख्श दे मुझे
जो मिलेगा बसर है, सब्र है
चाहता मैं बस आबाद हिंदुस्तान हूं ।।न मैं अन्नदाता।।
@avran

 #आवरण #life #lifeisbeautiful #aavran #kisanandolan #kisan #politics

Kuldeepak Singh

न मैं अन्नदाता न मैं किसान हूं 
दो जून की रोटी के लिये करता क्ष्रमदान हूं।।
कहां लडने की फुर्सत मुझे किसी से
मैं तो अदना सा खेत हूं,खलिहान हूं।।न मैं अन्नदाता।।
स्वार्थ नहीं,लालच नहीं,बस अपनापन है
हाथ पसारूं न किसी के सामने, 
अपने परिवार का स्वाभिमान हूं,।।न मैं अन्नदाता।।
ऐ राजनीति,जरा बख्श दे मुझे
जो मिलेगा बसर है, सब्र है
चाहता मैं बस आबाद हिंदुस्तान हूं ।।न मैं अन्नदाता।।
@avran

 #आवरण #life #lifeisbeautiful #aavran #kisanandolan #kisan #politics

Tarun Vij भारतीय

#kisanandolan

read more
हम नाहक वतनदारो ने कब सत्ता से कुछ मांगा था,
जब तक जिये जमीं को दिया, जां दी सरहदों को दी। #kisanandolan

Tarun Vij भारतीय

आज देश भर के किसानों द्वारा किए गए विरोध के बावजूद भी सरकार ने कृषि विधेयक 2020 को संसद में पारित कर दिया है जो कि किसानों के हितों का हनन है और एक जिम्मेदार नागरिक तथा किसान परिवार में पैदा होने के नाते यह मेरा फर्ज है कि देश के हर किसान व मजदूर के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाऊं। #किसान #कृषिबिल2020 #farmbill #kisaan #kisanandolan #jaikisan #जयकिसान

read more
हमे आता है बंजर को बहारों में बदलना,
तुम ज़ी भर के फिजाओ मे जहर भर दो। आज देश भर के किसानों द्वारा किए गए विरोध के बावजूद भी सरकार ने कृषि विधेयक 2020 को संसद में पारित कर दिया है जो कि किसानों के हितों का हनन है और एक जिम्मेदार नागरिक तथा किसान परिवार में पैदा होने के नाते यह मेरा फर्ज है कि देश के हर किसान व मजदूर के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाऊं। 

#किसान #कृषिबिल2020 #farmbill #kisaan #kisanandolan #jaikisan
#जयकिसान

Sumit Pandey

उन्होंने भड़काया, हम भड़क गए । कर्म अपने छोड़, हम रास्ते पर अड़ गए ।। नहीं आता समझ लाभ अपना, क्या करे ? समझना चाहते है, वो समझने नहीं दे रहे !! रास्ते पर सो रहे, पानी से ठंड में भीग रहे अकेले, कहते है वो साथ खड़े आगे हमे करके !!

read more
उन्होंने भड़काया, हम भड़क गए ।
कर्म अपने छोड़, हम रास्ते पर अड़ गए ।।

नहीं आता समझ लाभ अपना, क्या करे ?
समझना चाहते है, वो समझने नहीं दे रहे !!

रास्ते पर सो रहे, पानी से ठंड में भीग रहे अकेले,
कहते है वो साथ खड़े आगे हमे करके !!

~ किसान अंतर्मन

 उन्होंने भड़काया, हम भड़क गए ।
कर्म अपने छोड़, हम रास्ते पर अड़ गए ।।

नहीं आता समझ लाभ अपना, क्या करे ?
समझना चाहते है, वो समझने नहीं दे रहे !!

रास्ते पर सो रहे, पानी से ठंड में भीग रहे अकेले,
कहते है वो साथ खड़े आगे हमे करके !!

sujit kumar

भूख लगी ज़ब माँ माँ चिल्लाया,
माँ ने भी,
अन्नदाता (किसान ) से खाना लाया,

ओर अब अन्नदाता की आवाज़,
आयी है,
चलो अन्नदाता के साथ,
भारत मे आवाज़ आयी है ||

#farmer #army  #skmskm #kisanandolan #jaikisan #sunosarkar #kisanaayahai #अन्नदाता  #paidstory
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile