Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चीखें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चीखें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 34 Stories

Rakesh frnds4ever

#क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं क्या #मैं हूं कहीं, या मैं हूं ही नहीं तुम्हारी हर #खुशियों के #शोर_शराबे में, किसी कोने कचोने में #चीखें मेरी #दबी पड़ी तुम्हारे उत्सव और त्योहारों में, घर में कभी ना मुझको मिली मौजूदगी,,, क्या मैं हूं कहीं या मैं हूं ही नहीं

read more
White क्या मैं हूं कहीं,
या मैं हूं ही नहीं 

तुम्हारी हर खुशियों के शोर शराबे में,  किसी कोने कचोने में चीखें मेरी दबी पड़ी
तुम्हारे उत्सव और त्योहारों में, घर में कभी ना मुझको मिली मौजूदगी,,,

क्या मैं हूं कहीं 
या मैं हूं ही नहीं 

दिन भर के थके बदन के चूर चूर हालातों में, 
शामों के कामों व रात भर के  
दिल,मन,जज्बातों के मरे 
खून से चकनाचूर हुए बिखरे जर्जर शरीर की ,
 तुम्हारे अरामो, विश्रामों या खिलखिलाकर बतियाती बातों से परे 
टूटे फूटे बदन की मेरी, नंगे पांव गुजरी जलती हर दोपहरी
क्या मैं हूं कहीं,,
या मैं हूं ही नहीं,,,,
.................१.............

©Rakesh frnds4ever #क्यामैंहूंकहीं या मैं हूं ही नहीं 

क्या #मैं  हूं कहीं,
या मैं हूं ही नहीं 
तुम्हारी हर #खुशियों के #शोर_शराबे में,  किसी कोने कचोने में #चीखें  मेरी #दबी  पड़ी
तुम्हारे उत्सव और त्योहारों में, घर में कभी ना मुझको मिली मौजूदगी,,,
क्या मैं हूं कहीं 
या मैं हूं ही नहीं

Ayush S. (Sanchay)

दिल्ली की गलियां #दिल्ली #Delhi #Rape #chikey #चीखें #दर्द #देश #इंडिया RAVINANDAN Tiwari Ayesha Aarya Singh Mukesh Poonia Jonee Saini abhishek sharma

read more

सौरभ अश्क

#5LinePoetry 






 दुःख है कि अब  दुःख अब होता नहीं
कोई खंजर भी मारे तो उफ्फ होता नहीं
नामरदों से भरा बसेरा है मेरे मुहल्ले में
चीखें दर्द की कानों पर असर होता नहीं

©सौरभ अश्क #चीखें

Ajeet Kumar

सुन मेरी चीखें मन तेरा भी तो रोता होगा
जानती हूँ मैं,
कहाँ तु भी चैन से सोता होगा
जब तेरे सामने मैं शर्मसार हुई थी
घटना यही बार-बार हुई थी
तेरे भीतर के दावानल की भी लपटें उठी होगी
आखिर तेरे लिए भी तो सीता लुटी होगी
शायद तेरी भी कोई वेदना, व्यथा रही होगी
उसी डर से तो तु मौन हो जाता होगा
और हर अपना तेरे लिए 'कौन' हो जाता होगा

सुन मेरी चीखें मन तेरा भी तो रोता होगा
जानती हूँ मैं,
कहाँ तु भी चैन से सोता होगा

मानवता की भावना लिए जब मैंने तेरी ओर हाथ बढ़ाया था
याद है मुझे,
कैसे तुने फटकार लगाया था
जो तेरे बच्चे मेरी ओर आ रहे थे, तुने उन्हें भी डाँट-डपटकर भीतर भगाया था,
नाराज नहीं हूँ मैं तुझसे, मुझे इस बात का भी एहसास है
कि तेरे लिए मुझसे भी ज्यादा कोई 'खास' है

आज मैं हूँ नहीं, पर मेरे ये सवाल है
रोका क्यूँ था तुने खुद को, क्या वाकई तु इतना कंगाल है????

 #सुन_मेरी_चीखें 
#जुर्म#सुरक्षा
#कैसा_है?
#बताए_खुद_को_समझाए

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile