Find the Best पाओगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्त्री तुम पुरुष ना हो पाओगी, पाओगी क्या, क्या पाओगी,
K R SHAYER
यू दर्द लिए धड़कन में,हमे भी दर्द से तड़पना सीखाओगी तुम.. रिश्तों की सच्ची चाहत को यू कभी फिर कभी , निभा पाओगी तुम.. और छोटी सी गलती की खातिर तुमने खुद को, दूर तो कर लिया हमसे डियर.. बट हमारी यादो🤔 को चाहकर भी ❤️दिल से, मिटा नहीं पाओगी तुम(KR) 🥀I miss you dear 🥀 ©K. R. Shayar #यादें#दिल#से#मिटा#नहीं#पाओगी#तुम Shiv Shilpi Naresh Singh Thakur Priyanka Sahwal Reena R singh Sangita
Akram Qumar
The three magical words सुनो, जानती हो , रोज़ सोचता हूँ एक ख़त लिखूँ तुमको, वही ख़त जो मैंने अपने इश्क़ के पहले दिन से लिखना चाहा था। लेकिन कभी लिख नहीं पाया लेकिन सोच रहा हूँ आज लिखूँ, फिर अगले ही पल सोचता हूँ कि क्या महसूस कर पाओगी उनको क्योंकि शब्दों को पढ़ा नही महसूस किया जाता है। क्या तुम महसूस कर पाओगी कि कितना अकेला हो गया हूँ मैं? तुम जो खो गयी हो ना, जानती हो दिन बहुत उदास रहने लगे है मेरे और रात मुझे घूरती है हर रोज़ बुझने तक। छत मेरी सबसे पसंदीदा जगह हो गयी है, कभी-कभी तो पूरी रात वहाँ बीत जाती है। हाँ, सच मे पूरी रात ! कभी कभी तो लैम्पपोस्ट के इन लाइटों से भी चिढ़ होती है, जी करता है कि फोड़ दूँ इनको। कभी मन करता है रोड पर चल रहे या आसपास रह रहे हर किसी से बात करूं और कभी सोचता हूँ कि इतना शांत हो जाऊं कि किसी की आवाज़ ही ना सुनाई दे, और सुनूँ तुम्हारी साथ की गयी हर बात को। मुझे अपने आस पास की हर चीज़ महसूस होती है। नल से टिप-टिप रिसता पानी, घड़ी की टिक-टिक करती आवाज़, पंखे का शोर, अगर कुुछ नहींं सुनाई देती हैै तो तुम्हारे लौट आने की उम्मीद। और भी बहुत कुछ है लिखने को जो मेरे शब्द समेट नहीं पा रहे, और कलम लिख नहीं पा रही, सो बस। हाँ कभी कभी रो भी लेता हूँ, ( लड़के भी रोते हैं ) आज अकेलापन सारी सीमाएं पार कर रहा है। सुनो ना! अगर हो सके तो लौट आओ मैं ये तो नहीं कहूंगा कि मैं दुनिया मे सबसे ज़्यादा प्यार दूंगा तुमको, लेकिन ये वादा है तुमसे कि मेरी दुनिया के सारे प्यार पर सिर्फ तुम्हारा हक़ होगा। लौट आओ ना प्लीज़....😢 रजां इन मूड...
अvii miश्र ___राdhe
हाँ ,तुम मुझे कभी भूला न पाओगी आइने अपने घर से कट न पाओगी, हाँ मान लिया जला दोगी तसवीरें सारी मगर आंखों से तसवीरें हटा न पाओगी ! माना वो कसमे वादे सब भुला दोगी मगर वो पहली मुलाकात भुला न पाओगी, और क्या कहा था तुमने तुम खुश रह लोगी अरे छोड़ो भी ,तुम मेरे बिना मर भी नही पाओगी ! #Love
Shayar Samar S M
दूर जा कर भी मुझसे यूँ मुझे छोड़ ना पाओगी देखोगी जब भी दिल में अपने सुरत मेरी ही पाओगी #NojotoQuote
Girish Saxena
ये मेरे सपने यही तो है अपने.. मुझसे जुदा ना होंगे इनके ये साये.. तुम चली भी गयी तो यादे ओर सपने कैसे ले जाओगी.. खुद भी तड़पोगी ओर मुझे भी तड़पाओगी.. ना जुदा हो पाओगी.. ना रह पाओगी.. मेरी बाहों में आकर देख लेना खुद ही गले लग जाओगी.. #NojotoQuote #nojoto #nojotohindi #nojotolove #nojotodiary #nojotothoughts #nojotoshayari
Chandan Bharati
जो मैं सच कह दूँ ,तुम मान जाओगी क्या... आज की तरह ही,कल भी मेरा साथ निभाओगी क्या ... अगर मैं कहूँ कि, तुमसे होती मेरी हर मुलाकात,अच्छी लगती है, तुम्हारी होठों पे आती हर बात,अच्छी लगती है, तुम जो हर रोज यूं ही बेपरवाह,बेवजह मुझसे लङ पङती हो, तुम्हारी उन शरारतो में गुजरती, हर शाम अच्छी लगती है, जो मैं करूँ जिक्र,अपनी हर सही-ग़लत बातों का, तुम मेरे हाथों को थाम पाओगी क्या... तुम आज की तरह ही, कल मेरे साथ रह पाओगी क्या... अगर मैं बता दूँ कि, मुझसे जुडी प्यार के सवाल का जवाब,तुम होती हो, मेरी हर दुआ और इबादत की तलाश,तुम होती हो, मैं जो फिरता रहता हूँ आवारा, तुम्हारी गलियों में, मेरे उन आवारा पलों का इंतजार, तुम होती हो, जो मैं कह दूँ तुमसे, अपने इंतजार का सच्चा किस्सा, तुम मेरे वो जज़्बात समझ पाओगी क्या... आज तुम जैसे मिली हो मुझसे, कल वैसे ही फिर मिल पाओगी क्या... जो मैं कह दूँ कि, मेरी दोस्ती जो थी तुमसे, वो बरसों पहले अपना दम तोड़ चुकी है, तुम्हारी हर बेबाक सी अदाओं से,ये प्यार का रिश्ता जोड़ चुकी है, जिक्र जो करता हूँ मैं कभी-कभी तुमसे, अपने प्यार का अधूरा किस्सा, उस कहानी के लफ्ज़ों में शामिल, मेरी रानी तू बन चुकी है, जो मैं कर दूँ बयान, उस कहानी का हर अधूरा किस्सा, तुम उसे पूरा कर पाओगी क्या... आज की तरह ही तुम, कल मेरा साथ निभाओगी क्या... #nojoto#nojotohindi#nojotopoetry#nojotolove#सच#प्यार#एहसास#love#poem#कविता जो मैं सच कह दूँ ,तुम मान जाओगी क्या... आज की तरह ही,कल भी मेरा साथ निभाओगी क्या ... अगर मैं कहूँ कि, तुमसे होती मेरी हर मुलाकात,अच्छी लगती है, तुम्हारी होठों पे आती हर बात,अच्छी लगती है, तुम जो हर रोज यूं ही बेपरवाह,बेवजह मुझसे लङ पङती हो, तुम्हारी उन शरारतो में गुजरती, हर शाम अच्छी लगती है, जो मैं करूँ जिक्र,अपनी हर सही-ग़लत बातों का,
#Nojoto#nojotohindi#nojotopoetry#nojotoLove#सच#प्यार#एहसास#Love#poem#कविता जो मैं सच कह दूँ ,तुम मान जाओगी क्या... आज की तरह ही,कल भी मेरा साथ निभाओगी क्या ... अगर मैं कहूँ कि, तुमसे होती मेरी हर मुलाकात,अच्छी लगती है, तुम्हारी होठों पे आती हर बात,अच्छी लगती है, तुम जो हर रोज यूं ही बेपरवाह,बेवजह मुझसे लङ पङती हो, तुम्हारी उन शरारतो में गुजरती, हर शाम अच्छी लगती है, जो मैं करूँ जिक्र,अपनी हर सही-ग़लत बातों का,
read moreLove Joshi
अबकी जब तुम लौट कर आओगी इश्क़ की कसम हमें न पाओगी नहीं दोगी तुम आवाज़ ये पता है हमें हवाओं से भी अब हमारा कोई पैगाम तुम न पाओगी...!! #nojoto #kavishala #goodbye
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited