Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पाऊँगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पाऊँगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 27 Followers
  • 66 Stories

K R SHAYER

#तूजे#भूल #न #पाऊँगी #kittu #Babita #SADFLUTE k Smile ajnabi Babita Kumari Kittu Aknur Nur

read more

Priya Gour

ङाटूँगी भी और मनाऊँगी भी,
रूठूँगी भी और मान भी जाऊँगी,
पर वादा है तुमसे कभी छोड़कर नहीं जाऊँगी,
हालात चाहे कितने भी बदल जाए मैं नहीं बदल पाऊँगी,
जो किए हैं वादे उन्हें उम्र भर निभाऊंगी,
हालात और मजबूरी का नाम देकर कभी अकेला नहीं छोड़ जाऊँगी,
माना बहुत फरेबी हैं ये दुनिया पर तुम्हें धोखा नहीं दे पाऊँगी,
हालात चाहे कितनी भी बदल जाए मैं नहीं बदल पाऊंँगी... #हालात #चाहे #कितने #भी #बदल #जाए #मैं #नहीं #बदल #पाऊंगी #प्यार #Nojoto #Nojotohindi

Arzooo

#Khol #band #ankhe,#Faila apne #Par #Dekh #Nayi #roshni #gehri #saans #Bhar... aye #arzoomand mere #mubarak tujhe #azaadi Jaa #udh jaa khi #Door mujhse aye #jaanejigar Par dete rehna mujhe apne #haal ki #khabar Ho koi #Khushi ya ho koi #Dar... Ba #khair Rahe tu #Jahn me rahe #JIDHAR

read more
खोल बंद आँखे,फेला अपने पर
देख नयी रौशनी गहरी सांस भर।।।
ऎ आरज़ूमंद मेरे मुबारक ये आज़ादी तुझे
जा उड़ जा कहीं दूर मुझसे ऎ जाने जिगर ।।

मंज़िल तुझे मुबारक नये रिश्ते तुझे मुबारक
चाँद तुझे मुबारक केहकशाँ तुझे मुबारक ।।
छोड मुझे मेरे हाल पे बसा ख्वाबों का नया शेहेर 
जा उड़ जा कहीं दूर मुझसे ऎ जाने जिगर ।।

ये ताअल्लुक तुझसे मैं निभा ना पाऊँगी
देख ज़्यादा दूर साथ चल ना पाऊँगी ।।
मैं गमों भरी एक शाम तू खिलती सी सेहेर   
जा उड़ जा कहीं दूर मुझसे ऎ  ।। #Khol #band #ankhe,#faila apne #par
#Dekh #nayi #roshni #gehri #saans #bhar...
aye #arzoomand mere #Mubarak tujhe #azaadi 
Jaa #udh jaa khi #door mujhse aye #jaanejigar

Par dete rehna mujhe apne #haal ki #khabar
Ho koi #khushi ya ho koi #dar...
Ba #khair Rahe tu #jahn me rahe #jidhar

Poonam bagadia "punit"

"तुम रूठ कर चाहो भी तो ... दूर कहाँ हम जाए..? क्या .? कोशिश करे .... एक बार फिर "अजनबी" बन जाये..... ©✍🏻Poonam Bagadia "Punit" पुराने पन्नों से.... इस कविता से बहुत से संस्मरण जुड़े हैं, जो हृदय को आज भी स्पर्श कर जाते है....😊 #OpenPoetry #EmotionalHindiQuoetstatic Hindi #quoets #author #kalakaksh #kavishala #Poetry #Love #Life #Mohobbaten #yaaden #कविता#प्यार #कला #संगीत #क़लम #कलमसे #ज़िन्दगी #यादें #एहसास #Shayari

read more
#OpenPoetry "प्रेम की डोर"

"तुमने सदैव, "चाँद" को निहारा  
पलकों से,मैंने भी ह्रदय को बुहारा !!

इस ह्रदय पर, मेरा है अधिकार
यह सोच कर, मुझे था अभिमान !!

वो अभिमान भी, झुठलाया है तुमने 
प्रेम मेरा पवित्र था, उसे भी ठुकराया है तुमने 
परन्तु....
मैं फिर भी साथ हूँ..!

क्योंकि "परछाई" हूँ मै, आपकी
तुम्हारे "प्रेम की डोर" से, बँधी हूँ मैं.!!

तुम चाहो भी तो कैसे..?? "डोर प्रेम की" तोड़ पाऊँगी 
मंज़िल एक है हमारी मार्ग कैसे बदल पाऊँगी !!

भले ही मैं "अभिशप्त" हूँ
तुम रूठ कर  चाहो भी तो ...
दूर कहाँ हम जाए..?
क्या .? कोशिश करे ....
एक बार फिर "अजनबी" बन जाये.....

©✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "तुम रूठ कर  चाहो भी तो ...
दूर कहाँ हम जाए..?
क्या .? कोशिश करे ....
एक बार फिर "अजनबी" बन जाये.....
©✍🏻Poonam Bagadia "Punit" 

पुराने पन्नों से.... इस कविता से बहुत से संस्मरण जुड़े हैं, जो हृदय को आज भी स्पर्श कर जाते है....😊
 #OpenPoetry #EmotionalHindiQuoetstatic #NojotoHindi #Quoets #Author #Kalakaksh #Kavishala #Poetry #Love #life #Mohobbaten #Yaaden #कविता#प्यार #कला #संगीत #क़लम #कलमसे #ज़िन्दगी #यादें #एहसास  #Shayari

sanjay khar

ईट ईट जोड़ कर हम ने मोहब्बत का घर बनाया हैं 
जमाने की आँधीयां में सब बिछड़ने को आया  है 

रात भर मोहब्बत की बातें की  , दिल को रूलाया हैं 
सुबह ज़ालिम जमाना मोहब्बत के खिलाफ हो आया है 

बिछड़ने पे रोने लेगे हाथों की लेकीर कोसके रोने लेगे
मर जायेगे तेरे बिना अधूरी सी जिंदगी पल दो पल में 

किसी के हाथों की सुहागन बन गई तो जी नही पाऊँगी
दूर होकर भी दूर हो नहीं पाऊँगी , मैं मर जाऊँगी #sanjaychampapur #मेरीडायकीकेकुछपन्ने #yq

Adv Di Pi Ka

read more
अपने दिल का कोना कोना,
फिर से सजाऊंगी,
उस हिस्से का क्या,
जो टूट गया,
उसे कैसे जोड़,
सजा पाऊँगी!
जो कैद में यादों के टूटे दीवारों में,
उन दिवारों की कैसे मरम्मत कराऊंगी!
मैं हताश हूँ,
तेरा होते हुए भी,
किसी और के होने की,
मैं फिर से सपने कैसे बुन पाऊँगी!
कुतर गया जो मेरे मासूम विश्वास का पन्ना,
क्या वो भरोसा मैं फिर से दिखा पाऊंगी।
जो ठीक से चलना भी ना सीख पाई इस दुनियाँ में अब तक,
क्या वो उड़ान मैं उड़ पाऊंगी,
जो ढुंढ रही मैं अब तक,
क्या मैं पा पाऊँगी!

Chanchal Chaturvedi

चेहरा मेरा जला कर अहम को तुम्हारे सुकुं तो आया होगा.......
तुम्हारी ना हो सकी तो किसी की भी हो ना पाऊँगी,
ये सोच कर अहम को तुम्हारे सुकुं तो आया होगा..........
अम्बर मे बिखरे सितारों को मुझे छूना था.........
सपनों की सतरंगी ओढ़नी को नूर-ऐ माहताबी रंग से रंगना था.....
माँ - पापा को ख़ुशी और गर्व का ऐहसास कराना था...........
अब कुछ भी ना कर पाऊँगी चार दिवारी मे घूट कर रह जाऊँगी,
ये सोच कर अहम को तुम्हारे सुकुं तो आया होगा..........
चाहे चेहरे को जला दिया, मेरे हौसलें को जलाने की तुम हिम्मत कहाँ से पाओगे........?
मेरे सपनों की सतरंगी ओढ़नी को अब भी नूर-ऐ माहताब से रंग कर सच कर दिखाऊँगी........
अब आसमानी सितारों की तरह अंधेरों मे भी टीमटिमाऊँगी.....
माँ - पापा को ख़ुशी और गर्व का अब भी ऐहसास काराऊंगी......
ये जान कर अहम को तुम्हारे सुकुं तो ना आया होगा..........
मेरा सामना आईने से जब कभी होता है मुझे अक्स तुम्हारा नज़र आता है.......
तुम्हारा हाथ मेरे अरमानों के खून से सना नज़र आता है........
मेरे जले हुए चेहरे से भी ज्यादा बदसूरत तुम्हारा चेहरा नज़र आता है.......
तुम जैसे के रहते क्या बहने तुम्हारी भी सूरक्छित रह पाएगी........?
जला आया हूँ आज किसी की बेटी,क्या माँ से तुमने अपने आँख मिला कर बताया होगा........?
इस बात पर क्या माँ को तुम पर प्यार आया होगा........?चहरा मेरा जला कर बस चंद पल ही अहम को तुम्हारे सूकुं आया होगा......... #NojotoQuote #on_acid_attack #chahra_mera_jala_kar #nojoto
#chahra_mera_jala_kar #Chanchal_mann

safernama _withme

कठपुतली नही इनसान हूँ मैं । दर्द में भी मुस्कुराओ इतनी भी नही महान हूँ मैं। तेरे इशारों पर नही चल पाई क्या इसलिए शैतान हूँ मैं। तेरे जकड़न से अब परेशान हूँ मैं। मत मार अपनें तानों से क्योकी पत्थर नही इन्सान हूँ मैं। तु जो कह दे वो मैं कैसे मानू जबकि उसी बात से परेशान हूँ मैं। कैपाऊँगीसे कुचल दूँ।अपना वजुद तेरे ये चंद लम्हों की ख़ुशी के लिए क्योकी कठपुतली नही इनसान हूँ मैं। तेरे इशारों पर जब तक नाचूँ तब तक मैं महान हूँ।

read more
कठपुतली नही इनसान हूँ मैं ।
दर्द में भी मुस्कुराओ इतनी भी नही महान हूँ मैं। 
तेरे इशारों पर नही चल पाई क्या इसलिए शैतान हूँ मैं। 
तेरे  जकड़न से अब परेशान हूँ मैं।
मत मार अपनें तानों से क्योकी पत्थर नही इन्सान हूँ मैं।
तु जो कह दे वो मैं कैसे मानू जबकि उसी बात से परेशान हूँ मैं। 
कैपाऊँगीसे कुचल दूँ।अपना वजुद  तेरे ये चंद लम्हों की ख़ुशी के लिए क्योकी कठपुतली नही इनसान हूँ मैं। 
तेरे इशारों पर जब तक नाचूँ तब तक मैं महान हूँ।

Neha Mishra

read more
आज तो बस इतना ही लिख पाऊँगी कि,
शायद आज मैं कुछ ना लिख पाऊँगी... #NojotoQuote

Poonam bagadia "punit"

"एक रोज़ जरूर याद आऊँगी.... #Nojoto #nojotohindi #kalakaksh #kavishala #qoutes #Poetry #Yaad #dilkibaat #Though #TST

read more
एक बात कहनी थी  ..... तुमसे, थे मेरी ज़िन्दगी का तुम जीवन ये बात न कभी भूल पाऊँगी
कितनी खुशियां लाये थे तुम ये कैसे मैं कह पाऊँगी 
थी मेरी सारी दुनिया तुम में, कैसे तन्हा तुम बिन अब रह पाऊँगी
एक बात है कहनी तुमसे 
तुम बेशक भूल जाओ आज मुझे पर 
एक रोज़ मैं तुम्हे जरूर याद आऊँगी....

✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "एक रोज़ जरूर याद आऊँगी....
#nojoto #nojotohindi #kalakaksh #kavishala #qoutes #poetry #yaad #dilkibaat #though #tst
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile