Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बसता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बसता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबसता meaning in hindi, बसता का अर्थ, बसता meaning in english, उठता बसता उपवास, बसता,

  • 22 Followers
  • 108 Stories

Shilpa

#MeraShehar

read more
बेटियों के कहाँ अपने घर या शहर होते हैं
हम तो बस चल देती हैं
खूंटे की गाय की तरह
पिता के साथ , पति के साथ...

जहाँ-जहाँ घर मेरा बसता रहा
वो शहर अपना ,
मेरा अपना लगता रहा ...

हर शहर दिल में मेरे बसता रहा
ये देश बड़ा सा , मुझे 
मेरा छोटा सा शहर लगता रहा... #MeraShehar

धर्म देव सिंह भाटी

read more
#OpenPoetry गांवों में बसता है भारत
 गांव में रमता है राम
 गांव में सत्कार आज भी
 देखो मेरा प्यारा गांव 
गांव की मिट्टी आज भी न्यारी
 सोंधी खुशबू से महके आज भी
 देती है सबको हरियाली 
गांव हमारा सबसे प्यारा 
यह भारत का है उजियारा 
प्रदूषण से वंचित आज भी
 हमारा प्यारा गांव 
गांवों में बसता है भारत
 गांव में रमता है राम 
सुबह सुबह धूप निराली 
पड़ती है ओस की बूंदों पर 
इंद्रधनुष सा खिच जाता है 
 सबका मन मोह लेता है 
ऐसा है गांव का जीवन
 गांवो  में बसता है भारत
 गांव में रमता है राम

Kaku Pahari

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं nojoto #Rakhi #Pyar #vishwas

read more
रिश्ते की वो डोर है राखी ,जिसमें विश्वास और प्यार बसता है।
भाई का बहन के प्रति दाईत्व, बहन का भाई के प्रति अनंत प्रेम बसता है।
लड़ते जगड़ते रहे बेशक वो, पर दिल में आदर विश्वास बसता है।
तड़प उठते हैं एक दूजे के दुख में, बहन भाई के भाई बहन के दिल में बसता है। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं #nojoto #rakhi #pyar #vishwas

Harsha Pungliya

मैं वह बसता हूं 
जो किताबों से भरा होने पर 
खुद को गौरवन्वित नहीं पाता 

हां किताबे संभाल के रख लेता हूं।

जब भी मुझसे 
किताबों को बाहर निकाला जाता है 
जब मैं गर्वित महसूस करता हूं #बसता #Nojoto #NojotoHindi #HarshaPungliya

Kamal Kant

इबादतों से कर ली तौबा मैने
सुना है के अब हर दिल ख़ुदा बसता है

चंद दिन रहता है साथ 
फ़िर किसी ओर के दिल बसता है

ग़र यही है चेहरा ख़ुदा का
तो अच्छा है मेरे दिल अब शैतान बसता है #NojotoQuote #shayari#hindilines#poetry#hindiwriter#hindipoet#nojotohindi

Vivek

सुकूं उन हर बातों में है जिनमें अपनापन बसता है।
मगर चाहत तो आज भी है उन यादों की,जिनमें बचपन बसता है।।

\/!^£| #बचपन #poetry #quotes #nojoto #childhood #nojotohindi

Abhishek shukla

तुझमें बसता मेरा दिल 
अब मेरा है 
मुझमें बसता तेरा दिल 
अब तेरा है 
अब ये दूरियाँ क्या है 
हमें न पता
मैं तेरा हूँ और तू मेरी है
हम दोनों ही बस एक हैं।। #love #nojotohindi #babuwabol

Kamal Kant

बड़ा अज़ब है ये तोहफा इश्क़ का
कोई छोड़ इसे आबाद हो गया
कोई अकेले मे रोना सीख गया
कोई दूजे के घर को सजाने मे लग गया
कोई अपना घर जलाने पे तूल गया
वो कहता है आंखों में दर्द बसता है उसके
फिर क्यो वो किसी का हमसफर बन गया
किसी की आंखों के सूख गये अश्क़ सारे
कोई खुशियों के अश्क़ आंखों में सजाने लग गया
जो कहता था मुझमे बसता है तू
वो अपनी रूह को किसी ओर मे शामिल कर गया
बड़ा अजब है तोहफा इश्क़ का
कोई रोता रह गया कोई मुस्कुराने लग गया

सुना है नये तोहफ़े मिलने लगे है तुम्हे
अब मेरे सस्ते तोहफों को जला देना तुम तोहफा
#shyari#poetry#gift#kalakash#nojotohindi

Abhishek shukla

तेरे धड़कन को मैं सुनता रहूँ 
तेरी सांसों में भी मैं बसता रहूँ
कुछ ऐसा रहम कर ऐ मेरे खुदा
मैं हर पल उसमें बसता रहूँ।। #nojoto #nojotohindi #love  #babuwabol

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile