Find the Best ज़हन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutज़हन का मतलब क्या है, ज़हन का मतलब हिंदी में, ज़हन का अर्थ हिंदी में, ज़हन का हिंदी अर्थ, ज़हन का हिन्दी अर्थ,
Sonu Sharma
तुम #ज़हन से निकल जाओ सारी उम्र #दुआएं दूंगा तुम्हें ©Sonu Sharma #Silence
Haal e Dil {jav}
तुम मेरे ज़हन से उतर जाओ मैं तुम्हे उम्र भर दुआ दूंगा 🙏 तुम मेरे #ज़हन से उतर #जाओ . . . मैं तुम्हे #उम्र भर #दुआ दूंगा 🙏
एस पी "हुड्डन"
मेरी शक्ल देख कर मुझसे नफ़रत भी हो सकती है तुम्हें, मेरे ज़हन से वाक़िफ हो कर बेशूमार मोहब्बत कर बैठोगे! "हुड्डन"🙏 #ज़हन
अंजान
वो ज़हन में उतरकर देखना चाहता है! अच्छा मतलब समंदर देखना चाहता है!! @अंजान #ज़हन #समंदर Tripti Rai Sarika Srivastava Deepa Kumari Subhadra Kumari Nitu Sharma
Parul Sharma
#OpenPoetry हर रोज कितनी बातें करता है मेरा दिल तेरी तस्वीर से और ज़हन कहता है बरसों से मुलाकातें हुई नहीं पारुल शर्मा हर #रोज कितनी #बातें करता है मेरा #दिल तेरी #तस्वीर से और #ज़हन कहता है #बरसों से #मुलाकातें हुई नहीं पारुल शर्मा #2liner#WOD #NojotoHindi#Nojoto#NojotoQuotes#Nojotoofficial#TST#Kalakash#NojotoWodHindiQuoteStatic #EmotionalHindiQuoteStatic @Panchdoot #likho_india#panchdoot #panchdoot_social #shabdanchal #alphopp
हर #रोज कितनी #बातें करता है मेरा #दिल तेरी #तस्वीर से और #ज़हन कहता है #बरसों से #मुलाकातें हुई नहीं पारुल शर्मा #2linerWOD HindiNojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#TST#kalakash#NojotoWODHindiquotestatic #Emotionalhindiquotestatic @Panchdoot #likho_india#panchdoot #panchdoot_social #shabdanchal #Alphopp
read moreShiwalika_SSS
"इंक़लाब ज़िंदाबाद" जला कर गए जो आग,इन सीनों में वो "आज़ाद", ज़हन में हमारे आज भी है वो "इंकलाब जिंदाबाद"।। ... बहती थी रगों में ही आज़ादी की कामना, नामंजूर था करना जल्लादों से याचना। लगी थी पीछे दुश्मनों की टोली और, पास बची थी एक ही गोली.. जीते जी गुलाम बन ना सके वो, स्वयं के रक्त से खेल ली होली। गुलामी की ठंडी बर्फ पे दहकते अंगारों सी, वो आंखें थीं आबाद,वो बातें थीं आबाद..। ज़हन में हमारे आज भी है वो"इंकलाब जिंदाबाद"।। read the caption... जला कर गए जो आग,इन सीनों में वो "आज़ाद", ज़हन में हमारे आज भी है वो "इंकलाब जिंदाबाद"।। जब सौ दुश्मनों के बीच वो अकेले थे, जब फड़कते कोड़े बदन पे झेले थे। जब छोड़ा था घरों को देश के लिए, जब तोड़ा था दिलों को उद्देश्य के लिए। अनगिनत लिखे हैं इतिहास के पन्नों पे, कुर्बानियों के किस्से निर्विवाद..।
जला कर गए जो आग,इन सीनों में वो "आज़ाद", ज़हन में हमारे आज भी है वो "इंकलाब जिंदाबाद"।। जब सौ दुश्मनों के बीच वो अकेले थे, जब फड़कते कोड़े बदन पे झेले थे। जब छोड़ा था घरों को देश के लिए, जब तोड़ा था दिलों को उद्देश्य के लिए। अनगिनत लिखे हैं इतिहास के पन्नों पे, कुर्बानियों के किस्से निर्विवाद..।
read moreChandan Bharati
Love "कोई हर वक़्त ज़हन में है मेरे, शायद रिश्ता कोई उससे पुराना रहा होगा..." #love #rishta#nojotolove #nojotoquote #lovequote #ज़हन #रिश्ता Satyaprem Mukesh Poonia NeEl@k$h! S@Hu
#Love #Rishta#nojotoLove #lovequote #ज़हन #रिश्ता Satyaprem Mukesh Poonia NeEl@k$h! S@Hu
read moreMeena
बड़ी जोर की आज बरसात हैं आंखों में यादों की बारात है वो पहली मुलाकात की रात थी ना सोएं थे, ना जागे थे बस , चांद को निहारते रात गुजारी थी वो, मेरे सपनो की शुरुआत थी बस, कुछ देर तक साथ चला था फ़ुरसत मिलते ही चला गया था मेंने भी जाने दिया था रोक कर क्या करना था मोहब्बत में जबरदस्ती तो नहीं होती ये उसकी मर्जी थी उसे जाना था,वो चला गया पर, मेंने आज भी उसे संभाल कर रखा है अपने दिल, ज़हन, तन्हाई, खुशी गम सब में वो आज भी साथ हैं कोई बात थी उसमें जब भी याद आती है उसीके शहर, गली के सामने ये दिल आज भी ठहरता हैं उसी गली जहां हम और वो पहली बार मिले थे मेरी यादों में मेरे ज़हन में कई बार में उस गली से गुजर कर आती हूं जहां अब उसका नामोनिशान नहीं हैं अब ,आंखों में मेरी सिर्फ यादों को बहाती रहती हूं रात को यादों को भींगो कर रात रात जागती हूं दिन भर मुस्कुराते हुए सबको संभालती हूं बनावटी चेहरा उतार कर थोड़ा सांस लेती हूंयं चांद में कोई चेहरा देख लेती हूं जैसे ही रात की आंखों से काली श्याहि टपकती है मेरी आंखों के सामने यादें दौड़ आती हैं और हर रात कोई एक तारा मेरे सपनों सा चमककर टुटता देखती हूं.. बड़ी जोर की आज बरसात हैं आंखों में यादों की बारात हैं वो पहली मुलाकात की रात थी ना सोएं थे, ना जागे थे बस , चांद को निहारते रात गुजारी थी वो, मेरे सपनो की शुरुआत थी
बड़ी जोर की आज बरसात हैं आंखों में यादों की बारात हैं वो पहली मुलाकात की रात थी ना सोएं थे, ना जागे थे बस , चांद को निहारते रात गुजारी थी वो, मेरे सपनो की शुरुआत थी
read moreमाही मुन्तज़िर
बस यूँही Voice #Nojoto #kalakaksh @j_$tyle Love Prashar abhishek manoguru तरूण.कोली.विष्ट Swetapadma Mishra
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited