Best वाकिफ़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वाकिफ़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 25 Followers
  • 45 Stories

अर्पिता

कब तक दिखावे वाली जिंदगी जिओगे,
कभी तो असल जिंदगी से वाकिफ़ होओ,
खुले आसमाँ में पीपल के नीचे बैठो थोड़ी देर,
कभी तो उन पत्तों की सरसराहट भरी बातें सुनों,
कभी तो अपने घर की बोरवेल से दूर हेण्डपम्प से हाथ मिलाओ,
अरे हाथ क्या,हम तो लुमट भी लेते हैं कभी कभी,
अपने बचपन को याद करके,
स्टील के लोटा गिलास को छोड़ कभी तो
अपने दोनों हाथों को इकट्ठा कर पानी की मिठास का आनंद लो,
सड़के क्या बन गयी है, वो तो ठीक है,
पर अपनी गाड़ी को विराम देकर,
अपने पैरों को थोड़ा कष्ट दो,
थोड़ा बाहर टहलने तो निकलो,
आसपास के एहसास को छुओ तो सही,
कब तक दिखावे वाली ज़िन्दगी जीते रहोगें,
कभी तो असल जिंदगी से वाक़िफ़ होओ....

©अर्पिता #वाकिफ़

abhisri095

Broken उसके जवाब से 
वाकिफ़ हूँ मैं
तू मेरी जिद्द देख
फिर भी सवाल पूछुंगा....
वो करेंगी बेइज़्ज़त 
फिर से मुझे
मैं फिर भी 
उसका हाल पूछुंगा....

©abhisri095 #वाकिफ़

Bhupendra Rawat

तेरी हर चाल से वाकिफ हूँ मैं
अनजाने सफ़र का ठहरा मुसाफ़िर हूँ मैं
सोच समझकर रखा है क़दम अंगारों में
घायल सिरफिरा सा आशिक़ हूँ मैं

भूपेंद्र रावत
21।04।2020 #तेरी #हर चाल से #वाकिफ़ #हूँ #मैं

Sushma Sonu Thakur

मेरी प्यारी कविता, तुमने मेरी ज़िन्दगी में यूँ दस्तक दी
जैसे मेरे शब्दों को जीवन मिल गया
अक्षरो को शब्दों की माला में पिरोने की कला आ गई
हर शब्द के असल अर्थ से वाकिफ़ होती रही
जाने कब मेरी कविताएं 
ज़िन्दगी का हिस्सा बन गई
तुम मेरा स्वरूप दर्शाती हो
जैसे तुम अपना फर्ज निभाती हो
तुम यूँ ही संग चलना ज़िन्दगी के सफर में
तुम यूँ ही संग रहना ज़िन्दगी के सफर में #nojotohindi #nojotoquotes #ज़िन्दगी #सफर #वाकिफ़ #माला #nojotopoem #शब्द #स्वरूप
#sushmathakur

Bhawana Mehra

#OpenPoetry kehte hai sabhi Mujhe #part2 #feelings #Poetry nojoto

read more
#OpenPoetry 3. मेरी हसीं को तो सभी ने देखा
लेकिन उसके पीछे छुपे ग़मो को कोई ना देख सका
और
कहते है सभी मुझे
की जानते है वो मुझे
लेकिन वाकिफ़ नहीं है कोई मेरे हर एक -एक पहलू से

4.मेरी कामयाबी पर वाह -वाह तो सभी ने कि 
लेकिन उसके पीछे की मेहनत को कोई देख ना सका 
और 
कहते है सभी मुझे
की जानते है वो मुझे
लेकिन वाकिफ़ नहीं है कोई मेरे हर एक -एक पहलू से

5. ये कोई ना जान सका
की पीछे कितने संघर्ष किये
कितने खुवाब टूटे
कितने रिश्तों को बदलते देखा
मेरे अंदर भी कही छुपी हुई हूँ मैं
ये जान ना सका कोई
और
कहते है सभी मुझे
की जानते है वो मुझे
लेकिन वाकिफ़ नहीं है कोई मेरे हर एक -एक पहलू से #OpenPoetry 
kehte hai sabhi Mujhe #part2
#feelings #poetry #nojoto

Bhawana Mehra

#OpenPoetry kehte hai sabhi mujhe #Part1 #feelings #Poetry

read more
#OpenPoetry कहते है सभी मुझे
कि जानते है वो मुझे
लेकिन वाकिफ़ नहीं है कोई मेरे हर एक- एक पहलू से

1. मेरे जीवन की क़िताब को
खोला नहीं कभी किसी ने 
अरे, एक पन्ना तक कभी पढ़ा नहीं
और
कहते है सभी मुझे
की जानते है वो मुझे
लेकिन वाकिफ़ नहीं है कोई मेरे हर एक -एक पहलू से

2. परखा गया हमेशा
मुझे बाहरी सुंदरता से
लेकिन किसी ने ना परखा मेरा दिल कभी
के मुझमे भी कही छुपी हुई हूँ मैं
और
कहते है सभी मुझे
की जानते है वो मुझे
लेकिन वाकिफ़ नहीं है कोई मेरे हर एक -एक पहलू से #OpenPoetry 
kehte hai sabhi mujhe #part1
#feelings #poetry
Home
Explore
Events
Notification
Profile