Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download Dark Status, Shayari, Quotes

#Dark

Km Vaishnavi

  • 130 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
8d66b87a18a81385aea403dac8ca4abb

kavi Abhishek Pathak

Maa teri mamta ka kya hisab dun,
Tu hi bata kaise tera karz ada karun,
Na kabhi kuch manga tu ne mujhse,
Na maine kabhi tujhe kuch de paaya.

Teri baahon mein jo sukoon mila,
Woh duniya ke kisi konae mein naah paaya,
Jab tak kabil bana, dene layak,
Tab tak tu kahin door, ek yaad ban gaya.

Tere bina zindagi adhoori si lagti hai,
Teri baatein ab bhi har din rulaati hain,
Maa, tu ne sab kuch diya, bin maange,
Aur main tera karz kabhi na chuka paaya.

Maa teri mamta ka kya hisab dun,
Tere pyaar ko kaise shabdon mein baaya. kru.

©kavi Abhishek Pathak #Dark #maa
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

इस तरह तो नहीं निभाई जाती मोहब्बत,जिस तरह निभाता है वो 
मोहब्बत सच्ची है अगर, तो किसी और का नक़ाब ओढ कर क्यूॅं आता है वो??

और कब तक सुनेगा वो मेरी ज़ुबान से ख़ुद की ही मोहब्बत की दास्ताॅं
हक़ीक़त जानते हुए भी अंजान बन कर, मुझे ही क्यूॅं आज़माता है वो??

मैंने ना कभी सच से इन्कार किया और ना मेरी कोई हक़ीक़त छुपी हुई है उस से,
और मुझ पर इतना भी यक़ीन नहीं उसे की, जो बातें जानना ज़रूरी है मेरे लिए 
वो बातें भी मुझ से ही छुपाता हैं वो ।

और अगर उसके इतने भी यक़ीन के क़ाबिल नहीं हूॅं मैं,
तो फ़िर किस जवाज़ से बातें मोहब्बत की करता है वो??

जहाॅं यक़ीन ही नहीं होता वहाॅं फ़िर मोहब्बत भी नहीं होती, 
क्या इतनी सी बात भी नहीं समझ पाता है वो ??

न जाने वो किस भरम में रखना चाहता है मुझे,
और न जाने किस वहम-ओ-ग़ुमान में ख़ुद भी रहना चाहता है वो 

मुझे तो बस इतना ही समझ आता है कि,
इस तरह निभाई ही नहीं जाती मोहब्बत जिस तरह निभाता है वो ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat #yaqeen  
#Sach_Jhooth  
#Bharam 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9Jan
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

अब वो शख़्स भी घूरता है मुझे,
जो आइने में दिखता है मुझे।
नज़रों में है इल्ज़ामों का सैलाब,
जैसे मेरी हर हार लिखता है मुझे।

पहले वो दोस्त था, हमराज़ था मेरा,
अब तो अजनबी सा लगता है मुझे।
ख़ामोश खड़ा है, पर चीखता हुआ,
अपने ही सवालों में जकड़ता है मुझे।

कभी मेरे होने की वजह था वही,
आज वही मेरा वजूद मिटाता है मुझे।
शायद ये आइना भी थक गया है अब,
जो मेरी ही परछाई से डराता है मुझे।

©UNCLE彡RAVAN #Dark
85dbb8a8b1dd34f0efad1844ef1522ce

Shyarana Andaaz (अज्ञात)

लोग इंतजार में थे, मेरी हार के। 
एक मैं था जो हारते हारते, जीत ही गया।

©Shyarana Andaaz (अज्ञात) #Dark
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

न ख़ामोशियाॅं टूटती है, न इंतज़ार ख़त्म होता है 
और अब तो दिल भी नहीं लगता जहाॅं,
वहाॅं रुक कर भी अब क्या करूॅंगी मैं ??

बस समेट रही हूॅं सारे एहसासात और जज़्बात अपने,
मना रही हूॅं दिल को अपने,जिस दिन दिल कहेगा,
फ़िर वो शहर,वो गली,वो अपना घर छोड़ दूॅंगी मैं।

उलझनों के साथ जीने की आदत नहीं मुझे,
फ़िर भी बस मोहब्बत की ख़ातिर 
एक तवील अर्सा गुज़ारा है मैंने बेचैनियों में,
लेकिन उन्हीं उलझनों और सवालों के साथ 
अब ज़्यादा देर तक उस घर में नहीं रह पाऊॅंगी मैं ।

हाॅं छूट जाऍंगे कुछ दोस्त नए-पुराने,
दूर हो जाऊॅंगी उस से भी, जिसे ख़ालिस दिल से चाहा है मैंने,
इन सब से शायद फ़िर कभी नहीं मिल पाऊॅंगी मैं ।

उस से दूर हो कर दिल को भी कहाॅं चैन आएगा ??
लेकिन दिल को इस बात का इत्मीनान तो रहेगा कि,
कम से कम इसके बाद फ़िर कभी उसकी ख़ामोशी और 
उसकी तकलीफ़ की वजह नहीं बनूॅंगी मैं ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Khayaal 
#nojotohindi 
#Quotes 
#19Dec
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

अब ये चाहत नहीं कि वो ढूॅंढे मुझे,
अब दिल ये चाहता है कि उसके दिल-ओ-ज़ेहन से ही निकल जाऊॅं मैं।
इस बड़ी सी दुनिया के किसी गुमनाम से कोने में बस खो जाऊॅं मैं।

यूॅं लगता था मुझे की मोहब्बत के साथ वो यक़ीन भी करता है मुझ पर 
खैर, इस ग़लत-फ़हमी से अब और कितना अपने दिल को बहलाऊँ मैं??

इक मेरे सिवा उसे बाक़ी सब नज़र आते हैं, 
लेकिन मलाल सिर्फ़ इस बात का है कि उसे बस मैं ही नज़र नहीं आती,
अब कोशिश मैं भी करुॅंगी कि अब उस की नज़र को नज़र ही न आऊॅं मैं।

ग़लती मेरी थी ही नहीं कोई लेकिन अंजाने में ही सही 
उसके दर्द और तकलीफ़ की वजह मैं बन गई,
अब बेहतर यही है कि दिल से उसके उतर ही जाऊॅं मैं।

उसने जो भी किया उसकी सज़ा उस से भी ज़्यादा मुझे मिली है,
दिल की तड़प कितनी ही बार ऑंसू बन कर आँखों से निकली है।
ये बात उसे अब कैसे और कहाॅं तक समझाऊॅं मैं ??

दिल चाहता है कि सब कुछ ठीक हो जाए 
लेकिन दिल की ये चाहत उसे कैसे दिखाऊॅं मैं??

अब उम्मीद ही ना रही कोई बाक़ी, अब दिल ये चाहता है कि ,
बस कहीं खो जाऊॅं मैं,उसकी नज़र से ओझल हो जाऊॅं मैं।

हो सकता है कि फ़िर आसानी हो उसके लिए मुझे भूल जाने में 
लेकिन ये मुमकिन ही नहीं कि उसे भूल जाऊॅं मैं।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#17Dec
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

वो माफ़ी माॅंगे अपनी ग़लतियों पर, या फ़िर मेरे सामने झुके 
शर्मिंदा हो कर, ये तो कभी भी नहीं चाहती थी मैं।
लेकिन जो बातें बिगड़ी हैं उसकी वजह से , 
वो ख़ुद ही उन्हें ठीक भी करे, ये ज़रूर चाहती थी मैं।

मैंने हमेशा बहुत दिल से क़द्र की है उसकी और आज भी करती हूॅं 
इसलिए वो मेरे सामने झुके, इस में मैं ख़ुद की ही तौहीन समझती हूॅं।
मोहब्बत में सिर्फ़ एहसास दिलाया जाता है ग़लतियों का, 
इक-दूसरे को झुकाया नहीं जाता,
 मोहब्बत का ये तकाज़ा मैं भी जानती हूॅं ।

मेरी जगह पर ख़ुद को रख कर कभी सोचा ही नहीं उसने मेरे लिए,
बस एक सच, जो बहुत मामूली था शायद उसके लिए लेकिन 
बहुत ज़रूरी था मेरे लिए, उस एक सच के लिए 
उसने कितना तड़पाया है मेरे दिल को 
उसे इस बात का ज़रा सा भी एहसास नहीं।

कहीं तो कोई ग़लती हुई है उस से ,
एहसास तो उसे इस बात का भी नहीं।
और शायद इसीलिए बिगड़ी हुई बातों को ठीक करने की 
ज़रूरत भी उसे महसूस हुई नहीं ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#16Dec
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

वो शख़्स कभी ख़ुद को मेरी जगह पर और मुझे उसकी जगह पर रख कर सोचे 
कि जो जो उसने किया,वो सब मैंने भी किया होता अगर,तो क्या करता वो??
उसकी तरह उसके सामने मैं भी बदल लेती अपना नाम, पहचान और किरदार,
तो क्या इस बदले हुए किरदार और पहचान के साथ मुझे accept कर पाता वो??
मैंने भी बोले होते अगर झूठ उस से अपनी पहचान छुपाने के लिए 
तो मेरे झूठ सुन कर, मुझे अपने दिल में क्या उसी पहलेवाले मक़ाम पर रख पाता वो??
मैंने भी निभाई होती दोस्ती किसी से इस हद तक की मुझ से मोहब्बत हो जाती उसे,
ये बात जानने के बाद भी क्या उतनी ही शिद्दत से मुझ से मोहब्बत कर पाता वो??
वो जैसे सजाता है किसी और की निशानियों से तहरीरें अपनी, 
उसकी तरह मैं भी अगर किसी दूसरे की निशानियों से सजाती अपनी तहरीरें 
तो क्या ग़लत-फ़हमियों में मुब्तिला नहीं होता वो??
जो रवैये उसने मेरे लिए अपनाए मैं भी उसके लिए अपनाती अगर ,
जिस तरह किसी और की वजह से उसने मुझे बार-बार नज़र अंदाज़ किया 
मैं भी बार-बार यही करती अगर, तो क्या मेरे इस रवैए को बर्दाश्त कर पाता वो??
मैंने तब भी अपना यक़ीन टूटने नहीं दिया जब वो किसी और का दिल बहलाता था,
कोई और ही उसके लिए मोहब्बत की तहरीरें लिख रहा था, 
फ़िर उसकी ख़ुद की नज़र में वो रिश्ता चाहे जो भी हो, लेकिन 
मैं भी उसकी तरह किसी और का दिल बहलाने लग जाती अगर 
तो क्या तब भी मुझ पर अपना यक़ीन बरक़रार रख पाता वो ??
माना कि बोला होगा झूठ उसने फ़िर से इक नई शुरुआत करने के लिए लेकिन 
जब रिश्ता ही उलझने लगा था तब सच को ज़ाहिर कर के 
ग़लत-फ़हमियाॅं दूर कर देना ज़रूरी था, इस बात को कभी क्यूॅं नहीं समझा वो ??
जिस दिन से बदला है वो उस दिन से ले कर आज तक मैं किस अज़िय्यत से गुजरी हूॅं, 
मेरी जगह ख़ुद को रख कर अगर कभी मेरे बारे में भी सोचता वो ,
तो शायद मेरी भी अज़िय्यत और तकलीफ़ को महसूस कर पाता वो ।
मोहब्बत में इक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाया जाता,
मक़सद तो सिर्फ़ दिल का बोझ हल्का करने का था, वर्ना 
ये सारी बातें वहाॅं भी लिख सकती थीं मैं, जहाॅं इन सारी बातों को पढ़ पाता वो।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Ehasas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#11Dec
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

आप दिल से किसी की मदद करना चाहते हैं, किसी को emotionally 
support करना, किसी का हौसला बढ़ाना चाहते हैं या फ़िर नेक दिल से 
किसी की फ़िक्र करते हैं अगर तो बेशक कीजिए, यही तो इक अच्छा इंसान 
होने की निशानियाॅं हैं।  लेकिन उस से पहले अपने लिए एक healthy boundry 
set कीजिए, अपनी priorities सेट कीजिए । 
अब आप सोचेंगे कि, किसी की help करने के लिए इन हदों की क्या ज़रूरत है?? 
लेकिन किसी की, किसी भी तरह की मदद करने के लिए भी ये हदें ज़रूरी होती हैं 
ताकि आप को ख़ुद को ये एहसास रहे कि किस की,किस हद तक 
मदद करनी चाहिए और किस हद पर जा कर रुक जाना चाहिए।
किसी को हौसला देने के लिए, emotional support देने के लिए या फ़िर किसी और 
तरह की मदद करने के लिए भी अगर आप सही-गलत, अच्छाई-बुराई का फ़र्क़ ही 
भूल जायेंगे, और नैतिकता की हदों को तोड़ कर अगर आप लोगों की मदद करने की 
कोशिश करेंगे, तो बेशक आप ग़लत ही करेंगे, ख़ुद के साथ भी और शायद उस 
सामनेवाले इंसान के साथ भी, जिस की आप मदद कर रहे हैं।
फ़िर भले ही आप की नीयत और इरादे कितने ही नेक क्यूॅं न हो , 
क्यूंकि आप की नेक नियत,आप के नेक इरादें  सिर्फ़ आप के सिवा किसी और को 
नज़र ही नहीं आते, उस इंसान को भी नहीं जिसकी आप help कर रहे हैं।
उस इंसान को अगर कुछ नज़र और समझ आता है तो सिर्फ़ आप का उसके साथ 
किया जा रहा बरताव, रवैया, और आप की बातें, 
और यही सब काफ़ी होता है किसी के दिल में ग़लत-फ़हमियाॅं पैदा करने के लिए।
और उन ग़लत-फ़हमियों का अंजाम अच्छा-बुरा, कुछ भी हो सकता है।
फ़िर वो इंसान आप से और ज़्यादा उम्मीदें लगाने लगता है फ़िर जब आप उसकी 
ग़लत-फहमियाॅं दूर कर देते हैं उसकी उम्मीदें पूरी नहीं कर पाते फ़िर वही इंसान 
आप को ग़लत या फ़िर बुरा भी साबित कर देता हैं।
इसलिए अपने सही दायरों में रह कर दूसरों की मदद कीजिए और खुद को 
हमेशा ये एहसास दिलाते रहिए कि , किस हद तक किस की मदद करनी चाहिए 
और कहा पर जा कर रुक जाना चाहिए।  आप लोगों के बरताव को control 
नहीं कर सकते लेकिन आप को, ख़ुद को और ख़ुद के जज़्बात को 
control करना आना ही चाहिए ।  और सब से ज़रूरी बात ये है कि .... 
" आप अपनी हदों में रह कर भी एक अच्छे इंसान बन कर रह सकते हैं,
ख़ुद को अच्छा इंसान साबित करने के लिए किसी भी सही दायरे को तोड़ना ज़रूरी नहीं"

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Self_help  #healthy_boundries 
#rishte  #Daayre 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9Dec
dab8eb6ac144cfef6176f169cbb90e24

SAMAR KHAn

रिश्ता सबसे रखो..
उम्मीद किसी से नहीं...

©SAMAR KHAn #S_KILLER
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile