Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download love_shayari Status, Shayari, Quotes

Flowers at Night #love_shayari

Nojoto

  • 312 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
18fd0b582e77765ae7422a13a6f838e5

Mahesh Patel

White सहेली......
 कहते हैं आईना कभी झूठ नहीं बोलता..
मिला हूं तुझे तो तस्वीर धुंधली सी दिखाई दी...
लाला.....

©Mahesh Patel सहेली... तस्वीर... लाला...

सहेली... तस्वीर... लाला... #Shayari

7697c653acc3e3aca228a8dda1a39d29

Harsh Sharma

White कई बार मन करता है रोया जाए... खूब रोया जाए... किसी ऐसे के सामने जो हमें चुप ना कराए...बल्कि कहे कि- रो लो और तब तक न रोकना अपना रोना,जब तक तुम्हारी आँखों के नीचे जमी उदासी और अधजगी रातों के दुःख का कालापन धुल कर बह न जाए...और तुम थक कर टिका दो अपना सर मेरे कांधे ....

 हम सभी बेहिसाब रोना रोके हुए हैं...और तलाशते रहतें हैं ऐसा ही कोई जिसके सामने जी भर के रो सकें...और वो हमें चुप न कराए बस पास बैठे और कहे रो लो..... मैं हूँ यहाँ तुम्हारे पास...!!   

    अगर हम लोगों के अंदर जरा सा झाँक भर लें तो पाएंगे 
कि-हर शख़्स हँसने से ज़्यादा किसी के साथ जी भर के रोना 
खोज रहा है ...!!

©Harsh Sharma #love_shayari
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White  कभी-कभी हम दूसरों के बारे में कितने ग़लत अनुमान लगाते हैं ना??
हमें लगता है कि जो हमारे लिए आसान है 
वो उस दूसरे इंसान के लिए भी उतना ही आसान है 
और हमें ऐसा इसलिए लगता है क्यूॅंकि हम ख़ुद को 
उस इंसान की जगह पर रख कर कभी सोचते ही नहीं ।
एक जैसे लगनेवाले हालात में भी हर एक के लिए अलग मुश्किलें 
और अलग उलझने होती हैं, हम इस बात को समझते ही नहीं।
हम बस अपने हालात को दूसरों के हालात से compare करते हैं 
और सोचते हैं कि उनकी मुश्किलें हमारी मुश्किलों से ज़्यादा आसान है 
और फ़िर हम इसी तरह दूसरों के बारे में अनुमान लगाने लग जाते हैं 
और ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से घिर जाते हैं।
इन ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से निकलने का 
फ़िर यही रास्ता होता है कि, ख़ुद के दिल को नर्म करने की 
कोशिश की जाए और उस सामनेवाले इंसान की जगह पर 
ख़ुद को रख कर उसके बारे में सोचा जाए, 
किसी से बस इतना कह देना ही काफ़ी नहीं होता कि ....
"हाॅं मुझे बुरा लग रहा है तुम्हारे लिए", बल्कि ज़रूरी ये होता है कि 
जिन हालात से वो गुज़र रहा है और जो कुछ भी 
वो इंसान महसूस कर रहा है उस एहसास को 
ख़ुद भी महसूस करने की कोशिश की जाए ।
उसकी जगह अगर हम ख़ुद होते तो क्या करते?? 
कभी इस सवाल पर भी ग़ौर कर लिया जाए ।
शायद इसी तरह फ़िर हमें भी दूसरों के हालात,दर्द, तकलीफ़ 
और मुश्किलात की थोड़ी बहुत समझ आ जाए ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Haalaat  #comparison 
#dont_be_judgemental 
#sympathy  #Empathy 
#nojotohindi 
#Quotes 
#10Jan
d544988a9346881b15e9132e29daee3f

Maahi

White तेरा नाम जब भी लबों पर आता है 💖, दिल के हर कोने में सुकून छा जाता है 😊।

©Maahi #love_shayari
bb9f9afa11b5078dc1f4a5126e8e2238

Anam Amaan

White Hai Gawaarah Taakheer Par
Judaaii Marg Si Hai,
Bebasee Mein Bekass Dard Saa Hai
Ho Jo Haasil Tuu 
Raahat-e-Qalab Si Hai!

©Anam Amaan #love_shayari
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White कभी-कभी ना इंसान के पास वो हक़ ही नहीं होता कि वो 
किसी ख़ास शख़्स के लिए अपने दिल में मौजूद एहसास और जज़्बात 
उस शख़्स के सामने ज़ाहिर कर सके ।
इक ऐसा शख़्स जिस से उसका सिर्फ़ दिल-ओ-रूह से जुड़ा हुआ रिश्ता है 
लेकिन उस रिश्ते का कोई नाम ही नहीं, बस इक बेनाम सा रिश्ता ।
किसी ऐसे शख़्स के लिए अपने जज़्बात ज़ाहिर करने से वो इंसान ख़ुद को 
इसलिए नहीं रोकता कि वो ज़माने से या फ़िर लोगों से डरता है,
बल्कि ख़ुद को इसलिए रोक लेता है क्यूॅंकि वो अपने रब से डरता है 
और इस बात से डरता है कि कहीं वो उस दूसरे शख़्स को ऐसी उम्मीदों में 
मुब्तिला न कर दे जो शायद कभी पूरी नहीं हो सकती और 
उम्मीदें टूट जाने पर उस शख़्स का यक़ीन भी कहीं टूट न जाए,
वो शख़्स फ़िर उस इंसान को कहीं बेवफ़ा और 
धोखेबाज़ इंसान ना समझने लग जाए।
बस इसलिए वो इंसान ख़ामोश रहता है और उस शख़्स के लिए 
दिल में मौजूद एहसासात और जज़्बात कभी ज़ाहिर नहीं कर पाता।
वो दूसरा शख़्स अगर अपनी समझ से समझ जाए उन जज़्बातों को 
और उन सारी अनकही बातों को,
तभी वो बेनाम सा रिश्ता बरक़रार रह पाता है वर्ना 
ग़लत-फ़हमियों और ख़ामोशियों की गहराइयों में डूब जाता है,
ख़त्म हो जाता है ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#haq  #Rishta   #understanding 
#ehsaas  #jazbaat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#31dec
932289d6a8b7a4d9d40b074140d21706

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

White ये प्यास इस क़दर मिल रही है पानी से...
जैसे मौत लिपटती है ज़िंदगानी से..।

जीत बहुत दूर चली गयी मुझसे लेकिन...
हार न मानूंगा इतनी आसानी से..।

और जा पहुंचा हूँ मैं कई ज़ख्मों तलक...
उसके बदन के फ़क़त इक-दो निशानी से..।

खुद शिशे के सामने आना पड़ता है...
तू देखता है जो इतनी हैरानी से..।

मेरे सिर से कोई बचपन उतारे ‘ख़ब्तुल’...
इश्क़ अक्सर कहता रहता है जवानी से..।

                  - ख़ब्तुल
               संदीप बडवाईक

©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 प्यास

प्यास #शायरी

190fdc3adeb7cedc3f133f5970303d07

Lovely Love

White रूह तक तड़प जाती हैं हैवानियत देख कर, आंखे नहीं दिल भी रो देता हैं मासूमियत देख कर। जाने कहा से आते है वो पत्थर दिल जो तड़पता देख लेते हैं समाने ही रह कर, चला देते हैं आरी उस बेजुबान पर आंखे मूंदकर।।

©Lovely Love #bebsi #Hatya #Heat
a085b7957f6d7ee380cd084632a7e3a8

Akshada Dhumal

White  जी लग्ना आधी खोडकर मुलगी असते 
लग्ना नंतर थोडस adjust करते 
मात्र आई झाली की केवढी समजूतदार होते 
पण नेमक आई म्हणजे काय..?🤔 
जिला हक्काच घर नसत 
सार आयुष्य सासर माहेर करायच असत 
ती स्व:त उपाशी राहते 
पण आपल्या मुलांच पोट भरते
ती म्हणजे आई असते.. 🥹
मुलांना साठी स्व:तचे स्वप्न विसरते 
सुःख दुःखात साथ देते 
चुकलो तर मारते 
जिंकलो तर शब्बासकी देते 
ती म्हणजे आई असते...🤗
सीक्रेट जपून ठेवणारा बॉक्स असते 
कौतुकाचे दुकान असते 
आयुष्यातील पहिला शिक्षक असते 
ती म्हणजे आई असते... ❤️
ती सावली देणार झाड आहे 
सर्वात मोठा आधार आहे 
माझ सार आयुष्य त्या माऊलीच्या चरणी अर्पण आहे 
ती म्हणजे माझी आई आहे...😽

©Akshada Dhumal #love_shayari  love loves quotes love status a love quotes quotes on love  love story love loves quotes no love no tension image

#love_shayari love loves quotes love status a love quotes quotes on love love story love loves quotes no love no tension image #Love

bf330457bdc648386cee30eb46475380

Pritam

White pushpa 
name
leke 
fayar samaje ke 
waild
fire hai 😈



follow me 🙏🏻

©Pritam #love_shayari pushpa 
😈
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile