Nojoto: Largest Storytelling Platform
shakilashikalgar1439
  • 821Stories
  • 2.3KFollowers
  • 30.8KLove
    13.1LacViews

Sh@kila Niy@z

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

New Year 2025 ख़ुद को थोड़ा और बेहतर बनाना है मुझे 
ख़ुद के वजूद और किरदार को थोड़ा और सॅंवारना-निखारना है मुझे 
एक तवील अर्से से बस किसी ठहरे हुए पानी सी थी ज़िंदगी,
अब,जिसे रोक न पाए कोई ऐसा दरिया बन कर बहना है मुझे

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#wajood  #kirdaar 
#newyearresolutions 
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Jan 
#Newyear2025
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

Nature Quotes रिश्तों में साफ़-साफ़ और सीधी बातें तभी होती हैं 
जब रिश्ता और त'अल्लूक़ निभाने की 
और बरक़रार रखने की दिल से चाहत होती है।
क्यूॅंकि जब रिश्तों में साफ़-साफ़ बात नहीं होती 
तब रिश्तों में सिर्फ़ ग़लत-फ़हमीयाॅं ही होती हैं और 
यही ग़लत-फ़हमियाॅं फ़िर इक-दूसरे के दिल में 
इक-दूसरे के लिए बदगुमानीयाॅं पैदा करती हैं 
और फ़िर यही बदगुमानियाॅं रिश्तों में दूरियाॅं पैदा करती हैं 
और इक-दूसरे की इक-दूसरे से जान छुड़ा देती हैं।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte 
#Transparency  #clarity  
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Jan 
#NatureQuotes
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

New Year 2025 In our happiness, we should not forget 
those oppressed and helpless people 
and should not forget to pray for them 
who have been going through conditions of 
war and oppression since a long time.

453 days and still counting ....

©Sh@kila Niy@z #Palestine  #war 
#basekkhayaal  #basyunhi 
#duaa 
#nojotoenglish 
#Quotes 
#1Jan25
#Newyear2025
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White कभी-कभी ना इंसान के पास वो हक़ ही नहीं होता कि वो 
किसी ख़ास शख़्स के लिए अपने दिल में मौजूद एहसास और जज़्बात 
उस शख़्स के सामने ज़ाहिर कर सके ।
इक ऐसा शख़्स जिस से उसका सिर्फ़ दिल-ओ-रूह से जुड़ा हुआ रिश्ता है 
लेकिन उस रिश्ते का कोई नाम ही नहीं, बस इक बेनाम सा रिश्ता ।
किसी ऐसे शख़्स के लिए अपने जज़्बात ज़ाहिर करने से वो इंसान ख़ुद को 
इसलिए नहीं रोकता कि वो ज़माने से या फ़िर लोगों से डरता है,
बल्कि ख़ुद को इसलिए रोक लेता है क्यूॅंकि वो अपने रब से डरता है 
और इस बात से डरता है कि कहीं वो उस दूसरे शख़्स को ऐसी उम्मीदों में 
मुब्तिला न कर दे जो शायद कभी पूरी नहीं हो सकती और 
उम्मीदें टूट जाने पर उस शख़्स का यक़ीन भी कहीं टूट न जाए,
वो शख़्स फ़िर उस इंसान को कहीं बेवफ़ा और 
धोखेबाज़ इंसान ना समझने लग जाए।
बस इसलिए वो इंसान ख़ामोश रहता है और उस शख़्स के लिए 
दिल में मौजूद एहसासात और जज़्बात कभी ज़ाहिर नहीं कर पाता।
वो दूसरा शख़्स अगर अपनी समझ से समझ जाए उन जज़्बातों को 
और उन सारी अनकही बातों को,
तभी वो बेनाम सा रिश्ता बरक़रार रह पाता है वर्ना 
ग़लत-फ़हमियों और ख़ामोशियों की गहराइयों में डूब जाता है,
ख़त्म हो जाता है ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#haq  #Rishta   #understanding 
#ehsaas  #jazbaat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#31dec
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White  ज़रूरी हो जाता है कभी-कभी ....
किसी की ख़ुशियों के रास्ते की रुकावट बनने से ख़ुद को रोक लेना,
किसी की ज़िंदगी से ख़ुद को दूर कर लेना , 
हर बार ज़रूरी नहीं कि दूसरों को आज़माया जाए लेकिन 
ज़रूरी होता है कभी-कभी ख़ुद के ही यक़ीन को आज़मा लेना।
जो हालात हर वक़्त बेचैन रखते हैं ख़ुद के साथ-साथ दूसरों को भी,
फ़िर ज़रूरी होता है उन हालात का कोई हल निकाल लेना ।

और वैसे भी ....
जिन के लिए हम ज़रूरी होते हैं और 
जिन लोगों का साथ हमारी क़िस्मत में लिखा हुआ होता है 
वो लोग फ़िर से कहीं न कहीं मिल ही जाते हैं 
क़िस्मत फ़िर से ले आती है उन लोगों को हमारे सामने 
फ़िर उनसे मिलने के ज़रिए बन ही जाते हैं,
नए दरवाज़े खुल ही जाते हैं।
और ऐसा कुछ भी नहीं होता अगर ,
तो फ़िर कुछ क़िस्से अधूरे रह कर ही ख़त्म हो जाते हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#qismat  
#...................
#nojotohindi 
#Quotes 
#31dec
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

कुछ एहसास इंसान के बरताव से ज़ाहिर हो जाते हैं ।
कुछ एहसास इंसान के लफ़्ज़ों से पता चल जाते हैं ।
कभी-कभी हर एहसास का एहसास दिलाना मुमकिन नहीं होता 
लेकिन फ़िर भी ....
कुछ एहसास दिल को ख़ुद-ब-ख़ुद महसूस हो जाते हैं ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #ehsaas 
#feelings 
#nojotohindi 
#Quotes 
#31dec24
#Flower
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

इक-दूसरे से सच्ची मोहब्बत करने वाले दो दिल 
इक-दूसरे से कभी जुदा नहीं होते ।
वो चाहे इक-दूसरे से कितने ही दूर क्यूॅं न हो 
फ़िर भी इक-दूसरे में हर वक़्त रहते हैं ।
तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे का एहसास करते हैं।
तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे पर यक़ीन करते हैं 
और इक-दूसरे के यक़ीन को बरक़रार रखते हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #Dil 
#ehsaas  #yaqeen 
#nojotohindi 
#Quotes 
#30Dec
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

दिल-गीर दिल टूट कर बिखर जाने के बाद 
हर तरह से हालात से लड़ने के बाद 
अब दिल थक कर तुझ से यही माॅंगता है कि ...
मैं तेरी रज़ा में राज़ी हूॅं ,
तू चाहे तो मेरी दुआ में अपनी रज़ा शामिल कर दे 
या चाहे तो अपनी रज़ा में मेरे लिए सुकून अता कर दे 
लेकिन हर हाल में बस तू मुझे सॅंभाल ले ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#Dil  #Haalaat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#30Dec
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

White अभी तो मुक़म्मल इश्क़ दिल पर नाज़िल हुआ नहीं ।
अभी तो दर्द-ए-इश्क़ ने दिल को सलीक़े से छुआ नहीं ।
अभी तो बाक़ी हैं और भी कई आज़माइशें 
अभी तो इम्तिहान-ए-इश्क़ शुरु भी हुआ नहीं ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#Dil   #Ishq  #aazamaaish 
#Imtihaan  
#nojotohindi 
#Quotes 
#30Dec
16b6807d293bfded6eeeb4fdaa15880f

Sh@kila Niy@z

जब इंसान को अपनी ग़लतियों का एहसास होने लग जाए 
तब वो ये बात समझ जाए कि,
वो अपने रब की रहमत में दाख़िल होने लगा है।
क्यूॅंकि अपनी ग़लतियों का एहसास भी 
अक्सर उन्हीं लोगों को होता है 
जिन्हें वो रब हिदायत के रास्ते पर चला कर,
अपनी तरफ़ आने का रास्ता दिखाना चाहता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi  
#galtiyan  #ehsaas 
#Rab   #hidayat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#29Dec
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile