Nojoto: Largest Storytelling Platform

New best hindi kavita life Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about best hindi kavita life from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, best hindi kavita life.

    LatestPopularVideo

Garima Prasad

जो थे नहीं हम
अब वो भी हमे बनाने लगे है,

अपनों के ही अपने अब
गैरो को हमारी हर गलतियाँ गिनवाने लगे है,

एक शख़्स को नज़रो से जितना
गिराया जा सकता था 

उसको सबकी नज़रों में 
उतना गिराने लगे है,

अब उठा कर आँख 
उससे कैसे नज़र वो चेहरे मिलायेंगे 

जिस शख़्स के किरदार को
वो अपनी महफ़िल का किस्सा बनाने लगे है.! 

~ गरिमा प्रसाद 🥀

©Garima Prasad #life #garimaprasad #kavita #hindi

Garima Prasad

आज शाम को जब घर लौटी खुद को आईने में निहारा धीरे से मुस्कुरायी,
फिर कैसे ना जाने अचानक आंखें में नमी आ गई फिर चुपके सबसे भागती हुई किसी खाली कमरे में फूट कर रोई,.
कोई वजह नहीं थी रोने की,
थक गयी थी बस ये किरदार निभाते निभाते, 
क्यों जरुरी है हर वक़्त खुद को ठीक बताते रहना?
क्यों नहीं कह सकते हम की ठीक नहीं है हम.
दूसरों की नज़र में हर दिन नया किरदार क्यों दिखाना पड़ता है ?
अगर हर इंसान यहां सच ही बोलता है,
तो बाजार में झूठ आज भी सबसे ज्यादा क्यों बिकता है...! 


द्वारा लिखित:  
~ गरिमा प्रसाद🥀

©Garima Prasad #hindi #hindi_poetry #kavita #life

Supriya Kumari

आओ दर्शन करे

जंगलों में जानवरों को लड़ते देखा बहुत
आओ अब शहरों में जानवर दर्शन करे।
अस्तित्व की लड़ाई अब हो रही है
आओ आज सड़कों पर भूख के दर्शन करे।
पुज रहे हो देवियों को घर घर तुम तो
आओ उनके सिसकियों का दर्शन करे।
गिन रहे हो नोटों को तुम किस कदर
आओ सकूं से कुछ पल तारे गिने।
सज रही है महफिलें क्या खूब यारो
आओ अकेले बाप का घर रौशन करें।
अनंत चाहत के सफर के दौड़ में हम
आओ ठहर कर पूछ ले किस मोड़ पर तुम।
है चांद सबकी एक अलग छोटे से घर में
आओ खुले उस चांद के दर्शन करे।
बंट रही है देश अपनी, कुछ खुदा भगवान में
आओ ना अब द्वेष छोड़ प्रीत बस अर्पण करें।
भर रहा ये बोरिया पर ताक में बैकुंठ भरे
आओ अब उनके पापो का यही मंथन करे।
सो चुका है राम शायद इस जगत के भीड़ में
जिसने राम को जीवित किया आओ उस रावण का अब वंदन करे। #hindi
#kavita #life #ravan

Roxy Jha (Maithil)

Sameer Karadkar

 #nojoto #hindi #urdu #best #poetry #kavita #poem #best #nazm #shayari

Garima Prasad

मेरे आख़री वक़्त में रोने वालो,
मुझे जीते जी कभी हंसाया होता,
ये जो लगी है जाने पर आज भीड़ मेरे,
कभी जीते जी ही ऐसा मेला लगाया होता,
आज सुनने को जो आवाज़ मेरी बेचैन हो रहे हो, 
कभी दो वक़्त ही साथ हमारे बिताया होता,
ये जो अब मुझे अपना बता रहे हो सब,
कभी असल में अपना बनाया होता,
ये जो तारीफ़े है अब ये सब बेफिज़ूल है, 
बात होती अलग अगर कभी,
असल में ऐसे सराहा होता...! 

~ गरिमा प्रसाद 🥀

©Garima Prasad 🌻
#life #hindi #hindipoetry #kavita

Chanky Rohira

#Hindi nojoto #Life #poem #kavita

read more
मुश्किल कुछ कर गया हूं मैं 
वक्त रहते संभल गया हूं मैं 

बहते आंसुओं से पिघल गया हूं मैं
अंदर के गुस्से को निगल गया हूं मै

हकीकत से दूर निकल गया हूं मैं
वादें कर खुद से मुकर गया हूं मैं

खुद के करीब आकर फिसल गया हूं मैं
उम्मीदों से ज्यादा अब बदल गया हूं मैं

भरोसा कर गैरों पर बिखर गया हूं मैं
हिम्मत कर खुद से उलझ गया हूं मैं

©Chanky Rohira #Hindi #nojoto #Life #poem #kavita

VJ Sharma

आज के इस आपाधापी में गांव और हम- 
अब कहा ये खुबसुरती जो हमे हमारी मिट्टी से जोड़ता हुवा ,गांव और शहर के रिश्तो को बताता हुवा हमे जोड़े रखता था सब बिखर गया है, इस तेज़ चलते हुवे ज़िन्दगी के भागादौड़ी में 
हम 
अपने यादो को ,रिश्तो को ,अपने आप को बहुत पीछे छोर आए है
अब पैसे की चपेट में गांव की यही खूबसूरती, इस मिट्टी में दफन कर चुके है । 
विजय शर्मा✍️ #Ni #a #kavita #Poetry #village #Best #Hindi #Tah

Prince Kumawat

अब उसे कौन समझाए 
इतना प्यार आखिर किसलीए
न मैं कुछ जनता हु 
न कोई और कुछ जनता है 

लगता है उसे प्यार कभी हुआ ही नहीं 
वरना ये पूछना शायद नहीं होता 
की ये प्यार आखिर किस लिए?? 
तब शायद जान पाती 
तब शायद समझ पाती 

मेरे भीतर जो जज्बात है 
वो किसी वजह से नहीं 
वो तो है बस बसा है 
क्यूं शायद मुझको भी पता नहीं  #love #life #hindi #poem #kavita

Nojoto Originals (Hindi)

Hindi Kavita | Hindi Mei Kavita | Hindi Kavya | Hindi Kavita Kosh | Hindi Ki Kavita | Hindi Kavita Video | Hindi Kavita Download | Hindi Kav #nojotovideo #OpenMicVideoNojoto #NojotoBareilly1

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile