Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रजातियों के उद्गम पर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रजातियों के उद्गम पर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रजातियों के उद्गम पर.

    PopularLatestVideo

Mohan Sardarshahari

उद्गम #ज़िन्दगी

read more

Preeti Karn

#मनोभाव # उद्गम #सृजन #yqdidi #yourquote poetry

read more
 प्रकृति  के रंगों  की अभिव्यंजना 
सुखद अहसास  कुछ संवेदनाएं 
मेरे  बेरंग पन्नों  में  सब कुछ  ही तुम्हारा है। 
विरह व्याकुल  व्यथित  मन की व्यथा  कुंठा
घनीभूत होता  तिमिर  अंतस पसरा 
उद्गम  सृजन प्रवाह 
खुशियों  में सराबोर  आनंद  अथाह
प्रेरित सब तुम्हीं  से  हैं  मेरे  बेरंग  पन्नों  में। 
क्षणिक  उन्माद  विकल प्राणों  का अवसाद 
कुछ मौसमी  रंग पतझड़  बदरंग 
सृजन रचनाओं  का
 विन्यास मात्र  ही तो है भावों का 
मेरा  कुछ  भी  नहीं  सब कुछ  ही  तुम्हारा है। 
                         प्रीति  #मनोभाव # उद्गम 
#सृजन #yqdidi 
#YourQuote poetry

Anindya Dey

.. खुशामदीद..💞 .. मरकज़ माने, केन्द्र, उद्गम, मुख्य कारण या बिन्दु।

read more
.. अश्क का अफ़सोस आसां हो बहे, 
दर्द की अलबत्ता शिनाख़्त हुई रहे..

.. ख़याल ख़ालिश पे नज़र तंग तवज़्ज़ो,
रिश्तों को निभाना फ़क़त अदब न रहे..

.. नादानी दुनिया को धूप सी हो हासिल, 
माहिर मरकज़ के मनसूबे मगर दिखतीं रहें..!  .. खुशामदीद..💞 

.. मरकज़ माने, केन्द्र, उद्गम, मुख्य कारण या बिन्दु।

BANDHETIYA OFFICIAL

#चींटी के पर! #समाज

read more

Kavi Swaroop Dewal Kundal

तितलियों के पर #शायरी

read more
मेरी निगाहों से उसको जो तुम देखो उसमें खुदा नज़र आएगा
वो हजारों की भीड़ में भी अकेला है भले तुम्हें कारवां नजर आएगा 
मेरी तरफ तू इतनी उम्मीद भरी निगाहें से ना देख ए जमाने 
मुझमें उससे बिछड़ने के बाद वीरान हुआ मेरा घर नज़र आएगा 
उसके चले जाने के बाद मैंने कभी रूख ना किया उन गलियों का 
मेरे लौट कर आने की राह तकता हुआ मेरा शहर नज़र आएगा 
जैसे कोई दौलतवाला टूट पड़ता है किसी गरीब की आबरू पर 
किसी मजदूर पर उसके मालिक का तुम्हें बरपा किया कहर नजर आएगा 
वतन की राह में दुश्वारियाँ करता हुआ दहशतगर्द कोई हो जैसे 
और सियासतदानों का खून से सना दामन शामो शहर नज़र आएगा 
अब तो गुलशन के फूलों पर मंडराने से भी डरती है तितलियाँ 
हर दूसरा यहाँ पर तितलियों के नोंचता हुआ पर नज़र आएगा तितलियों के पर

Gautam_Anand

#उम्मीदों के पर

read more
शाख से टूटा हूँ आवारगी में बसर करता हूँ
मैं अपने जिस्म में भटका सा सफर करता हूँ
आज़मा ले मेरा हौसला छीन ले आसमां मुझसे
मैं अपने ख्वाब में उम्मीदों के पर रखता हूँ #उम्मीदों के पर

Shravan Goud

होने के नाम पर प्यार है करने के नाम पर कार्य।

read more
होने के नाम पर प्यार है
करने के नाम पर कार्य। होने के नाम पर प्यार है करने के नाम पर कार्य।

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

वक्त के तख्त पर........!

read more
वक्त के तख्त पर बैठकर,
जिन्दगी तबाह होते हुवे देखा।
हर इंसान को भी हमने जमीं पर,
दर्द की रात में करवटें लेते देखा।
गैरों की बात हम और क्या करें,
जो अपने थे उनको खोते देखा।
वक्त की तख्त पर......!                                                "रसिक"✍️ वक्त के तख्त पर........!

हेयर स्टाइल by mv

#बेटी के जन्म पर# #मीम

read more

Usman shayar

मोहब्बत के नाम पर #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile