Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्त्री पुरुष समानता निबंध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्त्री पुरुष समानता निबंध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्त्री पुरुष समानता निबंध.

    LatestPopularVideo

Priyanshi

स्त्री- पुरुष

read more
पुरुष कुछ भी स्वीकार कर लेते हैं आसानी से ,
परन्तु वो पूर्ण समर्पण और त्याग नहीं कर पाते ।
स्त्रियां कर सकती त्याग और पूर्ण समर्पण ,
परन्तु वो कुछ स्वीकार नहीं कर पाती आसानी से ।।

- मन्नत स्त्री- पुरुष

HP

पुरुष/स्त्री

read more
भारतीय संस्कृति में पुरुष और स्त्री को आधा-आधा अंग मान कर एक शरीर की व्याख्या की गई है  पुरुष को अर्द्धनारीश्वर तथा स्त्री को अर्द्धांगिनी कहा गया है। पुरुष/स्त्री

पूर्वार्थ

अंततः अन्तर.....✍️

लेखकों ने पुरुषों की अपेक्षा स्त्री को लिखना/दर्शाना क्यों उचित समझा! 
जबकि कुछ कवियों व दार्शनिकों का मानना है कि... 
नारी तेरी माया कोई न समझ पाया.
आखिर ऐसा क्यों बोला बोला गया होगा! क्या कोई तार्किक
 सम्मत विचार रहा होगा? आइये इस विषय पर चर्चा करें। 

स्त्री... बहुत सुलझी सी, बहुत भावुक सी, बहुत मासूम सी,  
रही होगी,  कदाचित लेखक उसकी इसी बनावट के कारण उसे 
लिखना उसे दर्शाना व उकेरने का कारण रहा होगा। 
यदा कदा पुरुष के जीवन पर किसी ने भी चार पंक्ति लिखना व्यर्थ ही समझा होगा!  
यत्र तत्र किसी ने लिखने का साहस किया भी हो परंतु वह 
अंत तक नहीं पहुंच पाया होगा,  संभवत उसका कारण
 यह रहा होगा कि शुरुआत कहां से करे। 

पुरुष को गढ़ना संभव ही नहीं अपितु उसके विषय पर
 लिखना क्षीरसागर में समाहित हो जाना है, उसी में विलीन होना हैं,
 जिम्मेदारियों के चलते पुरुष उम्र से अधिक बड़े होते हैं,  परवरिश
 पर आऐं तो माँ से अच्छा किरदार निभाने वाले,  कठोरता पर आऐं
 तो अपनी प्रेमिका को ठुकरा दें!
नादानी पर आ जाऐं तो बच्चों को पछाड़ दें,  कुसंगति में आ जाऐं 
तो साधु को बिगाड़ दें प्रेम में पड़ जाऐं तो पहाड़ खोद दें।

पुरुष! व्यथा से व्यथित होकर अपने व्यक्तित्व का खडंन नहीं होने देते हैं,
  सारा जीवन एक कमरे में बिता देते हैं केवल अपने परिवार की खुशियों के लिए...
सभी पुरुष दैहिक संतुष्टि नहीं चांहते हैं,  कुछ केवल सही
 कांधे तलाशते हैं ताकि दिन भर की थकान व दैनिक प्रक्रिया को साझा कर सकें।

संभावित स्त्री भी उसी का साथ करती हैं, जिस पुरुष
 में नादानियां एक बच्चें समान हो... समझदारी पिता समान
, कुशलता पति समान, और सुरक्षात्मक भाव भाई समान हो। ❤

©पूर्वार्थ #स्त्री 
#पुरुष

Sumit Kumar

स्त्री-पुरुष.. #Life

read more
स्त्रीयों को सम्मान दिलाते-दिलाते

पता ही नहीं चला,

कब पुरुषों को हमनें

समाज की नजरों से गिरा दिया..

©Sumit Kumar स्त्री-पुरुष..

Harshita Gupta

स्त्री पुरुष के मध्य किए जाते हैं 
"कुछ भेद"
जिनसे उत्पन्न होते हैं 
"मतभेद"
और बन जाते हैं
"मनभेद"।


Harshita gupta 🍁 #स्त्री #पुरुष

CalmKrishna

 स्त्री और पुरुष !

#स्त्री #पुरुष #जीवन #अर्थ #philosophy

Author Harsh Ranjan

स्त्री एवं पुरुष

read more
एक आदमी एक झोपड़ा बनाता है,
और बड़े प्यार से उसकी भीतरी
दीवार पर एक औरत की तस्वीर
और द्वार पर एक औरत का नाम
सुनहरे अक्षरों में सजाता है।
एक औरत एक नाम बनाती है,
और थोड़ी सी असुविधा जान,
नाम का एक हिस्सा व
मांग के टेढ़ेपन में सिंदूर का
किस्सा बड़ी हुनर से छिपा जाती है।
औरत समझती है कि
कड़े स्वर वाला पुरुष
उसके सीने पर धरी शिला है,
पुरुष अज्ञान में सोचता है कि
मीठे स्वर में उसे जिंदगी में
सबसे ईमानदार साथ मिला है। स्त्री एवं पुरुष

Author Harsh Ranjan

स्त्री एवं पुरुष

read more
एक आदमी एक झोपड़ा बनाता है,
और बड़े प्यार से उसकी भीतरी
दीवार पर एक औरत की तस्वीर
और द्वार पर एक औरत का नाम
सुनहरे अक्षरों में सजाता है।
एक औरत एक नाम बनाती है,
और थोड़ी सी असुविधा जान,
नाम का एक हिस्सा व
मांग के टेढ़ेपन में सिंदूर का
किस्सा बड़ी हुनर से छिपा जाती है।
औरत समझती है कि
कड़े स्वर वाला पुरुष
उसके सीने पर धरी शिला है,
पुरुष अज्ञान में सोचता है कि
मीठे स्वर में उसे जिंदगी में
सबसे ईमानदार साथ मिला है। स्त्री एवं पुरुष

Parasram Arora

स्त्री और पुरुष.......

read more
पुरुष  का  अर्थ
छुपा हैँ 
महत्वाकांक्षा मे 
शिखरों को  छूने  वाली  प्रज्वलित  भावना मे  
अहंकार  की कभी  न खत्म होने  वाली  दौड़ मे 
 
स्त्री   निष्क्रियता  हैँ 
एक  शांत  सरोवर की तरह 
ये बात अलग हैँ क़ि  उसके  कारण 
बहुत से सरोवरों मे  ज्वार भाटा 
उठता  हैँ स्त्री  और  पुरुष.......

राग

# स्त्री और पुरुष.. #शायरी #nojotophoto

read more
 # स्त्री और पुरुष..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile