Nojoto: Largest Storytelling Platform

New का काला टीका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about का काला टीका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, का काला टीका.

    PopularLatestVideo

Shailesh Aggarwal

मां का काला टीका #कविता

read more
वो   काला  टीका, जो"मां" हमे  हर  रोज लगाती है

वो  दुआ है उसकी, जो हर बुरी  नजर से  बचाती है

©Shailesh Aggarwal मां का काला टीका

Vijay tomar

""""""""""""""""""""""" माँ। """""""""""""""""""""""""""" ईश्वर की सबसे अनमोल रचना है वो । इंसान का जीवन उस विन कल्पना है । कष्ट सहकर भ #DigitalArt #Movies #Dance

read more
  """""""""""""""""""""""    माँ।   """"""""""""""""""""""""""""
ईश्वर की सबसे अनमोल रचना है वो ।
इंसान का जीवन उस विन कल्पना है ।
कष्ट सहकर भ

AK__Alfaaz..

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #गलती हाथ में प्रेम की पातियाँ ले, ​नदी किनारे, ​उस बूढ़े बरगद के नीचें बैठ, ​अपनी तर्जनी से जब मैनें, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes

read more
हाथ में प्रेम की पातियाँ ले,
​नदी किनारे,
​उस बूढ़े बरगद के नीचें बैठ,
​अपनी तर्जनी से जब मैनें,
​सावन की विरह बूँदों से भीगी,
​उस गिली मिट्टी पर उसका अक्स उकेरा,
​तो दिल,
​मिट्टी में मिली उन बूँदों के जैसे,
​किसी प्यासे की प्यास बुझाने को तड़प गया,
​
​नक्श दर नक्श जो,
​करीने से बनाया अक्स उसका,
​जैसे कोई कुम्हार बनाने से पहले सोचता है,
​मिट्टी के आगे का अस्तित्व तय करता है,
​कि...उस गीली मिट्टी को क्या रूप दूँ,
दिलों को जलाती ​चिलम बनाऊँ....या 
​शीतलता पहुँचाए मन को...वो सुराही बनाऊँ, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे

#गलती

हाथ में प्रेम की पातियाँ ले,
​नदी किनारे,
​उस बूढ़े बरगद के नीचें बैठ,
​अपनी तर्जनी से जब मैनें,

Amargeet Abhiri

सज रही थी उसकी दिलरुबा, देहलीज पे उसकी बारात आएगी, पर चल दिया वो सरहद की ओर बदन पे लगी थी हल्दी, वतन पे आंच आयी थी। मेहबूबा से पहले.... मां #कहानी

read more
gumnaam Ladka सज रही थी उसकी दिलरुबा,
देहलीज पे उसकी बारात आएगी,
पर चल दिया वो सरहद की ओर
बदन पे लगी थी हल्दी,
वतन पे आंच आयी थी।
मेहबूबा से पहले....
मां

Shree

🦋🦋आसमान 🦋🦋 ♥️♥️♥️♥️♥️ रह जाती है कई बार अनसुनी, अनकही, अबोली उसकी बात! सोचती है कि कहे या ना कहे, कह दिया तो क्या कोई सुनेगा? उसकी बा #a_journey_of_thoughts #unboundeddesires #shreekibaat_AJOT #तुम्हारा_मन_मेरी_समझ

read more
छोटी सी बात  🦋🦋आसमान 🦋🦋
    ♥️♥️♥️♥️♥️

रह जाती है कई बार अनसुनी, अनकही, अबोली उसकी बात! 

सोचती है कि कहे या ना कहे, कह दिया तो क्या कोई सुनेगा? उसकी बा

Manish Nagar

काला टीका, #story

read more
घर सें विदा होते वक्त 
मां नें जब अपनीं बेटी के 
गाल पर काला टीका लगाया 
तो लाल जोड़े में सजी 
उस दुल्हन के सारे अलंकार 
भी उस काले टीके के आगे 
फीके दिखाई देनें लगे क्योंकी 
उस काले टीके में प्रेम समाया हुआ था। काला टीका,

Arora PR

काला टीका #विचार

read more
mute video

Vivek

#काजल का टीका #कविता

read more
mute video

jatin joshi

माँ का टीका। hindikavitakoshblog.blogspot.com

read more
जब भी कभी घर से निकलता हूँ ,
माँ माथे पर एक छोटा सा टीका जरूर लगाती है।

क्यों लगाती होगी ? आज तक नहीं जान पाया।

उसकी आँखें देखकर लगता है कि,
उसे बड़ा विश्वास है उस छोटे से टीके पे ,
तभी तो हमेशा मुस्कुराती है उसे देखकर।।

अब तो मुझे भी इस टीके की आदत होने लगी है।
उसके बिना लगता है अधूरा हूँ मैं।

मुँह धोता हूँ तो माथे पर उसकी अधूरी छाप रह जाती है,
और अगली सुबह वह छाप, फिर से मेरी माँ बन जाती है।।
 #NojotoQuote माँ का टीका।
hindikavitakoshblog.blogspot.com

Gurdeep Kanheri

कोरोना का टीका #Stars #ज़िन्दगी

read more
कोरोना मारी
कभी इधर
कभी उधर
दौड़-भाग का टीका 

वो बेचारी
भाग्य कीकर रही थी
पल-पल मर रही थी
बार-बार वहाँ से हटाई जा रही थी
टीका नहीं लगा,संक्रमित बताई जा रही थी

वह विधवा राशन लेने आई थी
सड़ी गेहूँ, जो नेता ने भिजवाई थी

मगर वहाँ भी सफेदपोश खड़े थे
हड़प जाने को सब,यूं अड़े थे

गुहार लगाती बार -बार
कर रही चीख -पुकार

मगर अंधे-बहरे गिद्ध
अपना  स्वार्थ कर रहे सिद्ध

किसी ने पूछा-क्या चाहती हो?
टीका लगवा लो,क्यों सबको मारती हो?

बेटा, मैं गयी थी टीका लगवाने
मगर लाइन से सब लगे मुझे हटाने
सबसे की प्रार्थना, सबको ही मनाया
किसी को भी मुझ पर तरस नहीं आया

थक-हार कर लौट गयी घर
भूख- से बच्चे मरे,तड़प कर
संवेदनाओं का ज्वार उमड़ा फिर
भावनाओं का बुखार चढ़ा फिर
सब हमदर्दी दिखाने लगे
अपनी बेदर्दी छुपाने लगे
मगर संतान- विरह में तड़प
माँ के प्राण ,यम गए हड़प

समाज का बस यही चेहरा है
जेब में पैसा है तो तेरा है,मेरा है।

©Gurdeep कोरोना का टीका 
#Stars
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile