Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रकृति की सुंदरता पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रकृति की सुंदरता पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रकृति की सुंदरता पर कविता.

    LatestPopularVideo

DR. SANJU TRIPATHI

प्रकृति की सुंदरता(कविता) #कोराकागज #collabwithकोराकागज #kkpc16 #विशेषप्रतियोगिता

read more
प्रकृति की सुंदरता (कविता)

सुबह सवेरे पूरब से जब किरणों संग सूर्योदय होता है,
लगता है वो दृश्य अति मनोहर, मन आनंदित होता है।

कहीं धूप,कहीं छांव निराली चारों ओर फैली हरियाली,
प्रकृति की सुंदरता को देख कर,मन प्रफुल्लित होता है।

कभी पतझड़ लाती, कभी बसंत,कभी गर्मी,कभी सर्दी,
हर मौसम की अपनी सुंदरता, हर रूप अनोखा होता है।

वन,नदियांँ,पर्वत और सागर गरिमा बढ़ाते हैं प्रकृति की,
अन्न,धन,जल व उर्जा का प्रकृति में भंडार भरा होता है।

पशु-पक्षी गाते हैं तितली और भंँवरे बागों में गुनगुनाते हैं,
कभी बादल,कभी नीला आसमान खूबसूरती बढ़ाता है।

प्रकृति की सुंदरता बचाने का हमको प्रयास करना होगा,
प्रकृति पर ही तो सभी जीवों का जीवन आश्रित होता है।


 प्रकृति की सुंदरता(कविता)

#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज
#KKPC16 
#विशेषप्रतियोगिता

Sandeep Bagri "विनम्र"

प्रकृति की सुंदरता #विनम्र #कविता

read more
आज रात हुई बारिश से,
पहाड़ भी धुल गए।
प्रकृति की मिठास में,
मानो वे भी घुल घाय़े।।
.
प्रातः काल का नजारा,
दिल का सुरूर हो गया।
रात्रि निंद्रा का आलस,
फ़ौरन दूर हो गया।।
.
देख पहाड़ों की हरियाली,
मन-मस्तिष्क ऊर्जावान हुए।
उत्तराखंड की पावन धरती को,
पाकर हम धनवान हुए।।
.
बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद,
सबका स्नेह और प्यार।
इन वादियों जैसा रहे,
हम सबका साथ सदबहार।।
.

शुभ रात्रि 🌃 मधुर स्वप्न
- "विनम्र" प्रकृति की सुंदरता #विनम्र

Richa Kushwaha

कविता-गांव की सुंदरता #myvoice

read more

nikhil thakur

प्रकृति पर छोटा सा कविता

read more

Geetkar Niraj

प्रकृति पर कविता। #natre #Poemonnature #geetkarniraj

read more

Natural Fitness

प्रकृति की सुंदरता 🌳🌿🌱☘️🌾🌾🌾🌾 #ashathegoldenbird #विचार

read more

Meenakshi Sharma

पानी ने भी अपने आयनें में प्रकृति की सुंदरता को है दिखाया #शायरी

read more
कितना खूबसूरत है यह प्रकृति का नजारा,
तालाब के पानी में बतख ने ड़ेरा जमाया,

और पेड़ों ने भी खुद को पानी के अंदर दिखाया,
तभी तो फिर इसने प्रकृति की सुंदरता को अपने आयने में है दिखाया।
Meenakshi Sharma पानी ने भी अपने आयनें में प्रकृति की सुंदरता को है दिखाया

Ajay Kishor

कुछ छोटी छोटी वीडियो के माध्यम से प्रकृति की सुंदरता को कैद करने की चाहा #विचार

read more

Asha Shukla

कविता प्रकृति का दरबार

read more

विष्णुप्रिया

वह बसंत का रंगोत्सव,
वर्षा की वह मुग्ध सुगंध,
शरद पर्णिमा का निर्मल
शीतल चंचल वह पूर्णचंद्र,

वह पतझड़ के पर्णो का स्पन्दन
नव कोपलों की वह सिहरन....
जिन पर विहगों का मधुमय गान,
और नादिया का मीठा पान,

कशी के घाटों की वह चहलपहल,
और वह गंगा का पावन जल
अल्हड धारा जिसकी भरती,
मन में मेरे, नव जीवन संबल ।

ऐसा अनुपम रूप शाश्वत,
अन्यत्र क्हाँ संभव है,
ये तो मेरी मातृभूमि को
ईश्वर का प्रेम नमन है ।
  #yqdidi  #कविता #प्रकृति 
#yqlife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile