Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 91109-kvy-902 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 91109-kvy-902 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 91109-kvy-902.

    LatestPopularVideo

Edu.nr

Deepu Awasthi

मेरे लिखे हुए जिंदगी के कुछ किस्से अच्छे लगे तो हम हैं लाइक और फॉलो करना ना भूलें और हमारा यूट्यूब चैनल अवस्थी जी 902 जरूर सब्सक्राइब करें # #भगवान #ज़िन्दगी #MereKhayaal #______बहन_🌷

read more
#______बहन_🌷
बहन की शादी को 6 साल हो गए हैं।

मैं कभी उसके घर नही गया। होली दिवाली भइया दूज पर कभी-2 मम्मी पापा जाते हैं।

मेरी बीवी एक दिन मुझे कहने लगी आपकी बहन जब भी आती है उसके बच्चे घर के हाल बिगाड़ कर रख देते हैं। ख़र्च डबल हो जाता है और तुम्हारी मां हमसे छुप, छुपाकर कभी उसको साबुन की पेटी देती है कभी कपड़े कभी सर्फ के डब्बे।और कभी कभी तो चावल का थैला भर देती है अपनी मां को बोलो ये हमारा घर है कोई ख़ैरात सेंटर नही। 

मुझे बहुत गुस्सा आया मैं मुश्किल से ख़र्च पूरा कर रहा हूँ और मां सब कुछ बहन को दे देती है। बहन एक दिन घर आई हुई थी उसके बेटे ने टीवी का रिमोट तोड़ दिया मैं मां से गुस्से में कह रहा था मां बहन को बोलो कि यहा भैयादूज पर आया करे बस।

और ये जो आप साबुन सर्फ और चावल का थैला भर कर देती हैं ना उसको बन्द करें सब। मां चुप रही लेकिन बहन ने मेरी सारी बातें सुन ली थी, बहन कुछ ना बोली 
4 बज रहे थे अपने बच्चों को तैयार किया और कहने लगी भाई मुझे बस स्टॉप तक छोड़ आओ मैंने झूठे मुँह कहा रह लेती कुछ दिन और लेकिन वह मुस्कुराई नही भाई बच्चों की छुट्टियां ख़त्म होने वाली है।

फिर जब हम दोनों भाईयों में ज़मीन का बंटवारा हो रहा था तो मैंने साफ़ इनकार किया भाई मैं अपनी ज़मीन से बहन को हिस्सा नही दूँगा।

बहन सामने बैठी थी।

वह खामोश थी कुछ ना बोली मां ने कहा बेटी का भी हक़ होता है लेकिन मैंने गाली दे कर कहा कुछ भी हो जाये मैं बहन को हिस्सा नही दूँगा।

मेरी बीवी भी बहन को बुरा भला कहने लगी। वह बेचारी खामोश रही।

बड़ा भाई अलग हो गया कुछ वक़्त बाद।
मेरे बड़े बेटे को टीवी हो गई मेरे पास उसके इलाज करवाने के पैसे नहीं थे में बहुत परेशान था, एक लाख रुपया कर्ज भी ले लिया था।

मैं बहुत परेशान था कमरे में अकेला बैठा अपने हालात पर रो रहा था।

उस वक़्त वही बहन घर आ गई मैंने गुस्से से बोला अब ये आ गई है मनहूस।

मैंने बीवी को कहा कुछ तैयार करो बहन के लिए तो बीवी मेरी पास आ गई कोई ज़रूरत नही कुछ भी पकाने की इसके लिए।

फिर एक घण्टे बाद वह मेरे पास आई भाई परेशान हो.? बहन ने मेरे सर पर हाथ फेरा बड़ी बहन हूँ तुम्हारी।
अब देखो मुझसे भी बड़े लगते हो फिर मेरे क़रीब हुई अपने पर्स से सोने की कंगन निकाले मेरे हाथ में रखे और आहिस्ता से बोली पागल तू ऐसे ही परेशान होता है,

ये कंगन बेचकर अपना ख़र्चा कर बेटे का इलाज करवा। 
शक्ल तो देख ज़रा क्या हालत बना रखी तुमने,
मैं खामोश था बहन की तरफ देखे जा रहा था वह आहिस्ता से बोली किसी को ना बताना कि कंगन के बारे में तुमको मेरी क़सम है।

मेरे माथे पे बोसा किया और एक हज़ार रुपये मुझे दिया जो सौ ,पचास के नोट थे शायद उसकी जमा पूंजी थी मेरी जेब मे डालकर बोली बच्चों को कुछ खाने के लिए ला देना परेशान ना हुआ कर।

जल्दी से अपना हाथ मेरे सर पे रखा देख तेरे बाल सफ़ेद हो गए वह जल्दी से जाने लगी उसके पैरों की तरफ़ मैं देखा टूटी हुई जूती पहनी थी,पुराना सा दुपट्टा ओढ़ रखी थी जब भी आती थी वही दुपट्टा ओढ़ कर आती।

हम भाई कितने मतलब परस्त होते हैं बहनों को पल भर में बेगाना कर देते हैं और बहनें भाईयों का ज़रा सा दुख बर्दाश्त नही कर सकती।

वह हाथ में कंगन पकड़े ज़ोर ,ज़ोर से रो रहा था उसके साथ मेरी आँखें भी नम थी।
 
अपने घर में #भगवान जाने कितने दुख सह रही होती हैं।
कुछ लम्हा बहनों के पास बैठकर हाल पूछ लिया करें। शायद उनके चेहरे पे कुछ लम्हों के लिए एक सुकून आ जाये।

बहनें मां का रूप होती हैं।😢

मेरी लिखी बाते सच्ची लगी हो तो जरूर बताना और दोस्तों को भी शेयर करना आपका छोटा भाई दीपू अवस्थी

©Deepu Awasthi मेरे लिखे हुए जिंदगी के कुछ किस्से अच्छे लगे तो हम हैं लाइक और फॉलो करना ना भूलें और हमारा यूट्यूब चैनल अवस्थी जी 902 जरूर सब्सक्राइब करें
#

Nitesh Prajapati

♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yourquotebaba #कोराकाग़ज़ #सुरूरमोहब्बतका #KKC902

read more


सुरूर मोहब्बत का,
बिना जाम का चढ़ा,
एक बार देखा उसे तो,
बार बार देखने का जी हुआ।

था वो कौन सा सुहाना लम्हा, 
जिसमें दीदार हुआ तेरा, 
पल भर का ही सही वह लम्हा, 
लेकिन हुआ में दीवाना तेरा। 

नई-नई ख्वाहिशें हर दिन जगती, 
चाहत उतनी ही मोहब्बत की बढ़ती,
दिल को अब कितनी तसल्ली दूं, 
उतनी ही कशमकश मेरी बढ़ती। 

उनके मोहब्बत के सुरूर में, 
बिना बारिश का भी में भीगा, 
देख के उनकी सिर्फ एक झलक, 
में खुद ही अपना वज़ूद भुला। 

-Nitesh Prajapati 


 ♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य

SWARN_LEKHIKA_rumann_manchnda

♥️ Challenge-902 collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य

read more
सुरूर मोहब्बत का कैसा ये रंग लाया है,
बावरी बनी हूँ मैं तू ही मेरा सरमाया है ॥

मोहब्बत के सफर में , क्यूँ ना तू हमसाया है,
ज़हन से रूह तलक मुझमें तू समाया है ॥ ♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य

Dr Upama Singh

♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #सुरूरमोहब्बतका #KKC902

read more
सुरूर मोहब्बत का छाया कुछ इस तरह।
हर पल हर जगह ढूंँढ़े मुझे तेरी ये नज़र।

सुरूर मोहब्बत का तेरा मुझ पर सितम ढा रहा है।
दिल मेरा बस तेरे ही खयालों में खोना चाह रहा है।

कैसी है ये दिल की लगी कैसी छाई है मदहोशी।
दिल मेरा बिन पूछे मुझसे कर रहा है आवारगी।

अब के गए सजन जो तुम कब आओगे।
क्यों लौटने की कर रहे हो इतनी देरी।

ये इंतजार का लम्हा खत्म कर दो ना।
मुझसे है तुम्हें मोहब्बत एक बार कह दो ना। ♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य

Divyanshu Pathak

♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #सुरूरमोहब्बतका #KKC902

read more
हमारी परम्पराओं को तुम अपना लेना।
अपने संस्कारों से मेरा घर  सजा  देना।

मुक़म्मल हो इश्क़ तेरा यही आरजू मेरी
रेगिस्तान में फूलों का बाग  लगा  देना।

मुझे यक़ीन है तुम वह सब कर पाओगी।
मेरी ख़्वाहिशों को आसमान दे पाओगी।

मैं अंधेरा हूँ और तुम जीवन की रोशनी।
एक दूसरे पे अपने आप को लुटा  देना।

तुम हो तो मैं हूँ या मैं हूँ तो तेरा वजूद है!
चाहत का अपनी हमें  ऐसा  सिला देना।

सुरूर मोहब्बत का तेरी छाया रहे उम्रभर
पंछी' के घर को तुम फ़िरदौस बना  देना। ♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य

Vedantika

♥️ Challenge-902 collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य

read more
सुरूर मोहब्बत का सिर से न उतरे।
उनके ख़्याल में झुक जाए ये नज़रे।

वक़्त की गर्द में हैं यादें कुछ पुरानी,
आँखों में सिमटे हैं चाहत के क़तरे।

चौखट पर दस्तक हुए बीता है अर्सा,
अरमान दिल के मोतियों से बिखरे।

इश्क़ की चांदनी में भीगा हैं मन ये,
लम्हा-लम्हा अब ही ये रूप निखरे।

तेरी यादों की किताब में हर्फ हैं मेरा,
कुछ किस्से लिखे इसमें भूले-बिसरे। ♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य

Nazar Biswas

♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #nazarbiswas #सुरूरमोहब्बतका #KKC902

read more
सुरूर इश्क़ का तुमपर भी तो छाता होगा,
बंद आँखों में चेहरा कोई तू भी तो छुपाता होगा।

आह भरते तन्हा रहते हो, लब खिलखिलाते हैं,
साँसों के ज़रिये कोई तो तुझमें भी समाता होगा।

फ़ूल से ज़्यादा ख़िले हो,इत्र से ज़्यादा महके हो,
नए अंदाज़ से दिल का बाज़ार कोई सजाता तो होगा।

ख़बर आती है उड़ उड़कर हवाओं में लिपटकर,
गुदगुदा के एहसास कोई प्यारा हँसाता तो होगा।

जो रंग भरते हो यहाँ वहाँ बातों से और शरारतों से,
कभी तो खाली मन तेरा हलचल कोई चाहता होगा।— % & ♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य

Narahari Rao

♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #सुरूरमोहब्बतका #KKC902

read more
सुरूर मुहब्बत का 
इसतरह छा गई कि 
मैं आपनी सुध बुध 
खो बैठी हूँ यहाँ। 
तेरे ही खयालों में 
तनसे मनसे डूबी मैं 
अपनी होश गँवा दी।  ♥️ Challenge-902 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile