Nojoto: Largest Storytelling Platform

New zen poetry Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about zen poetry from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, zen poetry.

    LatestPopularVideo

Mo k sh K an

चल आज तराशें नई सहर ये मिल कर अपने हाथों से 
खाख़ बदलना है कुछ भी यूँ, कोरी कोरी बातों से 

नई दिशा चल मिल कर ढूँढें, अपने अंदर जो जाती है 
और आईने की आँखों से , ख़ुद से आप मिलती है 
कब तक तोलेंगे हम खुद को कागज़ की सौगातों से
खाख़ बदलना है कुछ भी यूँ, कोरी कोरी बातों से 

चले चला चला चाहे जितना सच पैरों को काटे 
थमे नहीं अब, रुके नहीं हम, अब ज्वार मिले या भाटे
कभी क्या सावन रुक पाया है रंग बिरंगे छातों से 
खाख़ बदलना है कुछ भी यूँ, कोरी कोरी बातों से 

नई राह जो रात के ज़ानिब रूह से जा कर मिलती है 
अंधेरों को जुगनू कर जो नूर सुबह का सिलती है
पश्म रोशनी की काते हम गहरी काली रातों से
खाख़ बदलना है कुछ भी यूँ, कोरी कोरी बातों से 

नया सफ़र एक नया सफीना,पार उफ़क़ के जाना है 
नई सोच से ,नए इल्म से ,नया सवेरा लाना है 
कहाँ मिला है ख़ुदा किसी को तकलीदों के खातों से 
खाख़ बदलना है कुछ भी यूँ, कोरी कोरी बातों से 

उदासियाँ @ नया सफ़र है नया सफीना 
शाइस्ता 10

©Mo k sh K an #उदासियाँ_the_journey 
#Zen 
#Poetry 
#Poet 
#Nojoto 
#Hindi 
#shaista 
#sufi

shekhar kharadi

 नमामि बुद्धम्...💐💐👏 #nojotohindi #Spiritual #faithful #forgiveness #meditation #knowledge #hope #feel #Buddha #Buddhist #mind #motivation #p

Mo k sh K an

बस
तुझ तक 
अब राह है मेरी

अब तेरी इबादत 
चाह है 
मेरी

©Mo k sh K an #poem 
#poetry 
#story 
#Nojoto 
#Zen 
#mokshkan

Mo k sh K an

मुर्शिद मेरे 
साथ में तेरे 
मैं नूर नहा कर आया हूँ
जब से तुझ में खोया हूँ
मैं साथ ख़ुदा का पाया हूँ

©Mo k sh K an #mokshkan 
#Zen 
#poem 
#Poetry 
#Faith 
#Nojoto

Anupma Agarwal Chandra

ek zen Katha #Zen #story

read more

Zain Sayyed

#Zen..

read more

Mo k sh K an

सूरज बन कर सुबह का तू संग संग मेरे चलना 
रात भले हो गहरी काली, नहीं मगर तू ढ़लना 

धूप कड़ी हो भरी दोपहरी, पैर थमे ना मेरे 
चलता जाऊँ, चलता जाऊँ, हाथ पकड़ मैं तेरे 
ज़ुर्रत का अंगारा बन, साँसों में मेरी जलना
सूरज बन कर सुबह का तू संग संग मेरे चलना 

खड़ी चढ़ाई साँसें सोखे, सर पर चढ़ जाने दे 
हाथ पकड़ कर तेरा मुझको आगे बढ़ जाने से 
और पसीने का सोना तू रूह पे मेरी मलना
सूरज बन कर सुबह का तू संग संग मेरे चलना 

तूफानों का हठी हौंसला रोक ना मुझको पाए 
तू हिम्मत हो मेरी जब,वो मुझ से टकराए
क़ुब्बत उन तूफानों की तू भी साथ निगलना
सूरज बन कर सुबह का तू संग संग मेरे चलना 

ढाल के अपने साँचे में तू देना मुझको धार 
हर हालत से लड़ता जाऊँ जीत मिले या हार 
और रवानी बन कर तू नब्जों में मेरी पलना
सूरज बन कर सुबह का तू संग संग मेरे चलना

घर बन कर तू एक दिन मुझमें ऐसे बस जाना 
मेरे हर ज़र्रे में बन कर नूर तू कस जाना 
और सुकूँ का एक समंदर नींद पे मेरी झलना
सूरज बन कर सुबह का तू संग संग मेरे चलना 

उदासियाँ@ तू संग संग मेरे चलना
शाइस्ता 6

©Mo k sh K an #उदासियाँ_the_journey 
#Poetry 
#poem 
#Nojoto 
#Hindi 
#Zen 
#mokshkan

Mo k sh K an

मेरे दायरे आसमान से बंधे नहीं है 
ना उफ़क़ मेरी दहलीज का कोना है 

मेरे अंदर ब्रह्म भी है ब्रह्मांड भी 
और वक़्त भी मेरी साँसों के साथ चलता है 

मैं सृजन सुनता हूँ, देखता हूँ
मैं संहार महसूस करता हूँ 
किसी झरने की तरह 
जिसका अस्तित्व बस रवानी है 

और मैं भी गतिमान हूँ 
सहील की तरह 
जिसकी लहरों पर भूत भी भविष्य है 
और रेत पर भविष्य भी भूत 

मेरे दायरे आसमान से बंधे नहीं है 
ना उफ़क़ मेरी दहलीज का कोना है 

उदासियाँ @ मैं ।।।
शाइस्ता 9

©Mo k sh K an #उदासियाँ_the_journey 
#शाइस्ता 
#Zen 
#poem 
#Poetry 
#Hindi 
#Nojoto

poetthuraivan

Zen Quotes #எண்ணங்கள்

read more
Question and Answer

©poetthuraivan Zen Quotes

Mo k sh K an

#Zen #mikyupikyu

read more
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 
और नदी भी सोना बनकर रंग तेरे ही बहती है 

पेड़ों पर पाखी भी सारे तेरे ही सुर गाते हैं 
गुल सारे तेरे सज़दे में हर पल जो मुस्काते हैं 
कहाँ नहीं तू बन कर नेमत मेरे दिल में रहती है 
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 

और पहाड़ों की झीलों पर लिखा जो तेरा नाम है 
जहाँ सुकूँ की बात चले तो तेरा चर्चा आम है 
कदम चले जो तेरे ज़ानिब रूह तंज़ भी सहती है
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 

तू दरया है, तू ज़रिया है, डूब के तुझमें जाना है
और उफ़क़ के पार जहाँ में खुदको तुझमें पाना है
दीवार झूठ की ऊँची ऊँची तेरे सच से ढहती है
कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 

कतरा कतरा महकी धूप तेरी ख़ुश्बू कहती है 
और नदी भी सोना बनकर रंग तेरे ही बहती है 

उदासियाँ 2 @ तेरी ख़ुश्बू

©Mo k sh K an #Zen 
#mikyupikyu
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile