Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वगैरा-वगैरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वगैरा-वगैरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वगैरा-वगैरा.

Stories related to वगैरा-वगैरा

    LatestPopularVideo

dheerajpagalshayar

वगैरा वगैरा #jail Rishav Gangwar Neeraj Mishra Tina Sen Vibhooti Gondavi. RUHI. PAYAL SINGH #शायरी

read more
ये जो तेरे चेहरे पर हैं नजरे, तिल, मुस्कान वगैरा वगैरा,
  ले लेती हैं हमारी नींद, चैन, जान वगैरा वगैरा।
       - Dheeraj gangwar

©dheerajpagalshayar वगैरा वगैरा
     

#jail  Rishav Gangwar Neeraj Mishra Tina Sen Vibhooti Gondavi. RUHI. PAYAL SINGH

Sunil itawadiya

Kar diya WhatsApp account delet hi उसकी खुशी के लिए इतना नहीं कर सकते kya ghanta online rahane ke bad mere status delete karna ya FIR unko B

read more
Kar diya WhatsApp account delete Kar diya WhatsApp account delet hi उसकी खुशी के लिए इतना नहीं कर सकते kya ghanta online rahane ke bad mere status delete karna ya FIR unko B

Ditikraj.arvind

मुझे तोहफे पसंद नहीं है... हां अगली बार वक़्त लेकर आऊंगा... अब रहे है कुछ दिन मेरे रहने के.. कविता लिखना मक़सद नहीं रहा मेंरा.. कुछ सालों के #Love #बात #हिंदी #डायरी #हिन्दीकविता #lookingforhope

read more
मुझे तोहफे पसंद नहीं है...
हां अगली बार वक़्त लेकर आऊंगा...
अब रहे है कुछ दिन मेरे रहने के..
कविता लिखना मक़सद नहीं रहा मेंरा..
कुछ सालों के लिए मुंह बांध के संसार में घूमना,, 
छिपना है..
सबसे,, मुझे प्यार में नहीं पड़ना,, 
मोहब्बतें वगैरा-वगैरा,, सभी से दूर
मुझे जाना है कुछ समय के लिए..
थोड़ा ठहरना पड़ेगा..रुकना पड़ेगा मुझे वहां पे..
कहीं ज़िंदगी यों से दूर,,घर बसाना पड़ेगा कहीं और,,.. सपनों की दुनियां में,,

©Ditikraj"दुष्यंत"...! मुझे तोहफे पसंद नहीं है...
हां अगली बार वक़्त लेकर आऊंगा...
अब रहे है कुछ दिन मेरे रहने के..
कविता लिखना मक़सद नहीं रहा मेंरा..
कुछ सालों के

Sunil itawadiya

रात 8:00 बजे के बाद व्हाट्सएप मैसेज नहीं करना अगर कॉल करो और नहीं उठाओ तो बुरा नहीं मानना बात-बात पर गुस्सा नहीं करना एक बार कॉल करो 2 बार

read more
शर्तो के आधार पर प्यार रात 8:00 बजे के बाद व्हाट्सएप मैसेज नहीं करना
अगर कॉल करो और नहीं उठाओ तो बुरा नहीं मानना
 बात-बात पर गुस्सा नहीं करना
एक बार कॉल करो 2 बार

अनिता कुमावत

Bg में जो चिड़िया है वो मेरे घर की छत पर दाना चुगने आती है , इसके पैरों में कुछ हुआ है इस वजह से ठीक से चल भी नहीं पा रही इसे देख कर मन में #ईश्वर #yqdidi #yqhindi #विश्वास #yqthoughts #selfclickedbackground #yqlife

read more
शिकायत नहीं , धन्यवाद करना सीख लिया 
कुछ यूँ आनंद में ज़िन्दगी जीना सीख लिया ...!!! Bg में जो चिड़िया है वो मेरे घर की छत पर दाना चुगने आती है , इसके पैरों में कुछ हुआ है इस वजह से ठीक से चल भी नहीं पा रही 

इसे देख कर मन में

Ditikraj.arvind

ए - जिंदगी तू मौत के समंदर में "ध्रुवतारा" दिखा मैं चल रहा हूं बीहड़ों में नौका लिए..! तू "उत्तर"का किनारा दिखा,हमदर्द मिले हैं साथी राहो #Love #Hindi #poem #hindiwriters #कविता #urdu #kahani #potery #vichar #gaon #kahanikaar

read more
ए - जिंदगी तू मौत के समंदर में "ध्रुवतारा" दिखा 

मैं चल रहा हूं बीहड़ों में नौका लिए..!

तू "उत्तर"का किनारा दिखा,हमदर्द मिले हैं साथी राहों में,

कोई नया हमारे बराबर "अपना" पुराना दिखा,

ना मिले तो सर्दी आ रही है समझ लो, रात काली लंबी है,

पुरानी हैवानियत -ए- दहशत आने वाली है,जल्लाद भेड़िए,

पता नहीं क्या-क्या अपने साथ लाने वाली है..!

©Ditikraj"दुष्यंत"...! ए - जिंदगी तू मौत के समंदर में "ध्रुवतारा" दिखा 

मैं चल रहा हूं बीहड़ों में नौका लिए..!

तू "उत्तर"का किनारा दिखा,हमदर्द मिले हैं साथी राहो

JALAJ KUMAR RATHOUR

यार कॉमरेड, आजकल सब लोग पूछते हैं तुम्हारे विषय में, कि तुम कौन हो, कैसी हो और वगैरा वगैरा।अब क्या बताऊं लोगों को कि तुम मेरी वो कल्पना हो ज #जलज

read more
यार कॉमरेड,
आजकल सब लोग पूछते हैं तुम्हारे विषय में, कि तुम कौन हो, कैसी हो और वगैरा वगैरा।अब क्या बताऊं लोगों को कि तुम मेरी वो कल्पना हो जो एक अबोध बालक बचपन में, देखे हुए नायिका के किरदारों के गुणों से बुनता है।जिसे बनाने में शायद भगवान भी चूक जाएं। जिसकी आंखो,जुल्फो, होठो और आदतों की तारीफ वो सदैव करता है।तुम ना मानक हो मेरी ख्वाहिशों का।हर किसी की उम्मीदें होती हैं कि उसका साथी ऐसा हो।
बचपन से देखी हर स्त्री सा गुण तुममें पाने की इच्छा भले ही मुझे सेल्फिश बनाती हो पर इच्छाएं तो सेल्फिश ही होती है ना।तुमसे अपना हाल कहना मुझे हल्का महसूस कराता है।खुद में ही मग्न रहने वाली इस दुनिया में एक तुम ही तो हो जो सुनती हो मुझे ।यार तुम मुझे सदैव इनकरेज करती हो जब भी मैं किसी दुविधा में होता हूं।तुम्हे मेरे लिए  हकीकत में उकेरने पर शायद ईश्वर भी मुझसे ईर्ष्या करने लगे।आज मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि तुम सिर्फ एक नाम मात्र नहीं बल्कि वो हो जिसने मुझे इस प्रकृति के हर पहलु से प्रेम करना सिखवाया। मुझे मेरे संघर्ष में भी हर्ष का रास्ता दिखाने वाली तुम पता नहीं कौन हो।...#जलज कुमार

©JALAJ KUMAR RATHOUR यार कॉमरेड,
आजकल सब लोग पूछते हैं तुम्हारे विषय में, कि तुम कौन हो, कैसी हो और वगैरा वगैरा।अब क्या बताऊं लोगों को कि तुम मेरी वो कल्पना हो ज

Vivek .

मेरे तीन साल के नो जो टो परिवार काल में कई प्रकार के कलाकार, न-कलाकार, कवि वगैरा वगैरा देखे है Iउनके बारे में सभी कमेंट करते है मगर कमेंट कर #Thoughts #fourlinepoetry

read more
#FourLinePoetry कृपया कॅप्शन में देखिए जी

©Vivek..... मेरे तीन साल के नो जो टो परिवार काल में कई प्रकार के कलाकार, न-कलाकार, कवि वगैरा वगैरा देखे है Iउनके बारे में सभी कमेंट करते है
मगर कमेंट कर

Technocrat Sanam

वो मेरा better half थी... मैं शायद उसका, हाँ, शायद उसका आधा था.. (She was my better half U know what it mean ok.) हाँ वो मुझे चाहती थी..

read more
BETTER HALF.. 🌗

 वो मेरा better half थी... 
मैं शायद उसका, 
हाँ, शायद उसका आधा था.. 
(She was my better half
U know what it mean ok.) 
हाँ वो मुझे चाहती थी..

Dilip Makwana

"मेरी पागल दोस्त" ••••••••••••••••••• आभासी दुनिया (सोशल मीडिया) पर महज हम किसी रिश्ते का आभास कर सकते है...अक्सर यही सोचता था ! मगर इस आभास

read more
""मेरी पागल दोस्त""
आभासी दुनिया (सोशल मीडिया) पर महज हम किसी रिश्ते का आभास कर सकते है...अक्सर यही सोचता था !
मगर इस आभासी दुनिया मे मुझे कुछ ऐसे दोस्त मिले जिन्होंने आभासी दुनिया और वास्तविक दुनिया के बीच की अधूरी कड़ी "वास्तविकता"की पूर्ति की है !!
एक दोस्त जिसे मेरे जुकाम से लेकर मेरे देर रात तक ऑफिस में काम करने को लेकर चिंता रहती है, उसकी हर पसंदीदा रचना को whatsapp के जरिये मुझ तक पहचाना !
खुद चलकर कॉल करती है और जी भर के बेमतलब का मुझे डांटने का उसका हुनर अद्वितीय है !!
एक मिनट में कोई 20 लंबे लंबे वाक्य बोल पाए तो वो है मेरी वो दोस्त....!
उसके और मेरे बीच की तकरीबन डेढ़ घण्टे की बात में मेरा योगदान महज इतना होता है कि मैं सिर्फ दस दस मिनट के अंतराल में "हा, हूं, ह्म्म्म" करता रहता है.....इतनी स्पष्ट चपड़ चपड़ महज मेरी वही दोस्त कर सकती है इस ब्रह्मांड में !!
उसे अगर गलती से भी पूछ लू कि "आज के दिन तुमने क्या किया?" 
उसका जवाब सुबह उठकर आंख मचलने से लेकर " मेने मुह धोया, पानी एक ग्लास ही बर्बाद किया,नास्ता तैयार किया नास्ते में पोहे  बनाए और पोहे में इतनी हरी मिर्च डाली वगैरा वगैरा से लेकर दिन भर की छोटी से छोटी गतिविधियां वो कुछ ही समय मे बिना सांस लिए मेरे समक्ष रख देती है !! 
वो महज इतनी बोलती ही नही है.....उसका इस दुनिया के प्रति नजरिया भी बेहद खूबसूरत है !
उसकी सोच बहुत प्यारी है...वो हमेशा किसी भी चीज की पॉजिटिविटी में ज्यादा विश्वास करती है !!
किसी भी विषय पर अच्छे से अच्छा तर्क पेश करना कोई उससे सीखे !
उसका मोह प्राकृतिक सुंदरता में अधिक है.......सफेद वादियों और झरने में तो जैसे उसकी जान बचती है !
समंदर तो जैसे उसका दोस्त है....खँडहर जगह में तो अपनी मासूमियत भरे चेहरे को लेकर खड़ी रह जाए तो ऐसा लगे जैसे खँडहर अब खँडहर न रहा !!
खुद को पागल कहती है वो....है भी थोड़ी मैं भी मानता हूँ !!
मगर उसका पागलपन बड़ा प्यारा है.....
नई किताबो के प्रति उसकी बेताबियाँ,प्यारी रचनाओं को पढ़ने की उसकी उत्सुकता,घूमने जाने की उसकी बेसब्री....इतना पागलपन !!
बायोलॉजी पढ़ते वक्त कोई इयरफोन लगाए और अपने मनपसंद SRK के गाने सुने फिर भी बायोलॉजी के चैप्टर को कंठष्ठ करे तो समझ नही आता कि ये उसका पागलपन है या कोई नई ट्रिक जिसको इन्वेंट इन्ही मोहतरमा ने किया है !!
केमेस्ट्री की इक्वेशन को अगर कोई गाने की धुन सी पूरी रीदम में पढ़कर सुनाए तो हम अनुमान लगा सकते है कि वो उसमे किस तरह का पागलपन समाहित हो चुका है !!
हा.....वैसे रेसिपी भी अच्छी बना लेती है !
सुना है उनकी बनाई दाल बड़ी चाव से खा लेते है उनके परिजन !! "मेरी पागल दोस्त"
•••••••••••••••••••
आभासी दुनिया (सोशल मीडिया) पर महज हम किसी रिश्ते का आभास कर सकते है...अक्सर यही सोचता था !
मगर इस आभास
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile