Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ईमान धरम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ईमान धरम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईमान धरम.

    LatestPopularVideo

तुषार"आदित्य"

हर एक नियत बदलने में लगी है ये दुनिया तेज़ चलने में लगी है रूह अपनी किसी कोने में रखकर जिस्म से आशिक़ी होने लगी है ना जाने चल रहा है दौर कैस #बात #याद #इमारत #अर्ज़ी

read more
हर एक नियत बदलने में लगी है
ये दुनिया तेज़ चलने में लगी है

रूह अपनी किसी कोने में रखकर
जिस्म से आशिक़ी होने लगी है

ना जाने चल रहा है दौर कैसा
जलन बिन आग के होने लगी है

ढहने को चली है एक इमारत
तो कोई अब भी बनने में लगी है

याद रह जाती है वो बात अक्सर
हो जैसी भी मगर दिल में लगी है

क्या ईमान-धरम क्या ही वफ़ा
यहाँ हर चीज़ की बोली लगी है

क्यों हो बेचैन ज़रा सा सब्र रखो
वहाँ हर एक कि अर्ज़ी लगी है हर एक नियत बदलने में लगी है
ये दुनिया तेज़ चलने में लगी है

रूह अपनी किसी कोने में रखकर
जिस्म से आशिक़ी होने लगी है

ना जाने चल रहा है दौर कैस

कवि राहुल पाल 🔵

मैंने पूछा एक बालक से ईमान धरम क्यो बेच दिया , चंद सिक्को के सौदे में भारत माता को ही बेच दिया ! #nojotohindi #nojotonews #राहुल #सौदा #सौदा_ईमान_का #सामाजिक_व्यथा

read more
सौदा 
मैंने पूछा एक बालक से ईमान धरम क्यो बेच दिया ,
चंद सिक्को के सौदे में भारत माता को ही बेच दिया !
                                                          बोला बाबू जी पेट के ख़ातिर अपना बचपन बेच दिया ,               (सच्ची घटना पर आधारित )
 जो प्राण से प्यारा देशप्रेम था तिरंगे में ही बेच दिया !!    
                                                    जब मेरी माँ अपने बच्चों की भूख नही सह पायी तो ,                        ((( सौदा ईमान का )))
                                                आँखों में बस अश्क़ छुपा माँ ने अपना तन बेच दिया !                             ~{{{ राहुल }}}~
                                                         बात समझ मे आ गयी क्यो उसने सब कुछ था बेच दिया ,               MUST READ PLIZ 🙏🏽
क्यो धैर्य व सयंम को किसान ने लहू में था बेच दिया !
जब नाप गले का लेकर दोस्त ने दोस्ती में ही घात किया 
थोड़े सिक्को के खातिर जब उस गुलशन को ही था बेच दिया !
अब नफरत की दीवार खड़ी थी हर घर के हर आंगन में ,
जहाँ खुशी थी परिवारों की जब वो प्रेम का उपवन बेच दिया !
ईमान सत्य अहिँसा की नीलामी में चौराहे पर इंसानो ने ,
जो आदर्श रहा जीवन का जब उन आदर्शो को ही था बेच दिया !
जो थे कभी देश के गौरव समृद्धि जिनसे नजरें न हटती थी ,
उस सत्ताधारी ने सत्ता पाकर धरती का आँचल ही बेच दिया !
उस बच्चे के जज्बातों और जज्बों को झुककर मैंने सलाम किया ,
बस कुछ रुपये और किताबें उसको उपहार स्वरूप प्रदान किया ! मैंने पूछा एक बालक से ईमान धरम क्यो बेच दिया ,
चंद सिक्को के सौदे में भारत माता को ही बेच दिया !

Raone

जात धरम

read more
मुकम्मल तो इश्क़ हमारा भी होता......

 ऐ ख़ुदा..

गर तेरी बनायी इस हसीं दुनियाँ में........
  
कम्बख़्त...

इन जात-धरम के ठेकेदारों को काश तूने बनाया हीं न होता........





रा one@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी

©मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ जात धरम

Supriya Singh

दीप जलाओ,नमाज़े पढ़ो
चुका दो कीमत और आगे बढ़ो,
मोमबत्तियाँ जलाओ,नुमाईश करो
हर दर पे घूमो,सभी पाप धो
बस याद रखो के  "वो" चालाकियों से नहीं 
मिलता। 
- सुप्रिया सिंह 😇 #धरम#करम

нαямαиρяєєт. sι∂нυ

R S Verma

#retro धरम जी

read more

Str Monis

दागदार ईमान #ईमान

read more
Dear 2018 तेरे इश्क़ की ख्वाहिश ने 
मेरे ईमान का क़त्ल कर दिया।

वो तो वक़्त की तरह गुजर गई
और *मोनिस* तेरा दामन दागदार कर गई।


 #NojotoQuote दागदार ईमान
#ईमान

Mohan Sardarshahari

धरम पाजी अठ्ठासी के #प्रेरक

read more

kavi Dharmsingh Malviya

धरम की ग़ज़ल #patience #शायरी

read more
ग़ज़ल
हम सभी को गले से लगा के चले
सब गिले आज से हम भुला के चले

दूर क्यो हो गई अब यार जिंदगी 
पास आ के कदम अब मिला के चले

वक्त है आज कल का भरोसा नही
 अब चलो वज़्म कोई सजा के चले

कौन किरदार है किसका किरदार है
सारे नाटक के पर्दे गिरा के चले

दूर होते हुए आँख भी नम न हो
 वक्त रुख़सत सभी को हँसा के चले

प्यार है जिंदगी जिंदगी प्यार है
बात सबको यही हम बता के चले

हम यहाँ प्यार के सुख़नवर है धरम 
 हम ग़ज़ल प्यार की ही सुना के चले
धरम सिंहः

©kavi Dharmsingh Malviya धरम की ग़ज़ल

#patience

राजीव पटेल 'राहिल'

 #बे-ईमान से #ईमान
#तुम_जो_गए_ईमान_में_लौट_आया_हूँ_मैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile