Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जला जला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जला जला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जला जला.

    LatestPopularVideo

Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"

जल ही जीवन है
ऐसा कहा जाता हैं, जोकि सच भी है
इस संसार में कुछ व्यक्ति 
जल की तरह होते है
उन्हें जैसे जिस भी आकर में
ढालों ढल जाते है
लेकिन वो कहते है ना कि
पानी की अधिकता से
उसका दुरुपयोग होने लगता है
वही हाल इंसानो का है किसी
को ज्यादा स्नेह देने से
उस व्यक्ति का मान नहीं
रह जाता,
इसलिए कभी-कभी
सख्ती भी ज़रूरी है।

©rashmi singh raghuvanshi #जलाकार

Sameer kumbhakar

अंत नहीं ,अनन्त हूं मैं
लय नहीं, प्रलय हूं मैं
मुझमें समाती अनेक नदियां, क्योंकि मैं विशाल हूं
आज नहीं,मै कल हूं।
रात नहीं,मै दिन हूं 
मुझमें रहते मगर,मछली ,क्योंकि मै जलधार हूं।
जल नहीं, अमृत हूं मैं
मीठा नहीं, खारा हूं मैं।
मुझमें बनते मुक्ता, मोती,क्योंकि मैं कलाकार हूं
- समीर #जलाधि

Bhardwaj Mayank

अंधेरों में रहना पसंद था पर एक नूर ने रोशनी दिखाई,उसके साथ उजाले की ओर निकल पड़ा, तपता था हांथ तो सोचा रोशनी की जलन है,उजाले में आया तो रोशनी के बदले आग से जला हांथ मिला💔😥#नाज #जला_दिल

Jiten rawat

#Delhi_violence घर जलाने वाले तो जलाकर चले गए, मगर जलाने वालों का निशां बाकी है। कभी उनका भी घर जलाएगा कोई, अभी सलामत उनका मकां बाकी है। #बात

read more
Delhi Violence
घर जलाने वाले तो जलाकर चले गए,
मगर जलाने वालों का निशां बाकी है।
कभी उनका भी घर जलाएगा कोई,
अभी सलामत उनका मकां बाकी है। #Delhi_Violence
घर जलाने वाले तो जलाकर चले गए,
मगर जलाने वालों का निशां बाकी है।
कभी उनका भी घर जलाएगा कोई,
अभी सलामत उनका मकां बाकी है।

Jiten rawat

घर जलाने वाले तो जलाकर चले गयें,
मगर,जलाने वालों का निशां बाकी है।

कभी  उनका भी  घर जलायेगा कोई,
अभी सलामत उनका मकां बाकी है। #घर #जलाने #वाले #तो #जलाकर #चले #गयें,
#मगर,#जलाने #वालों #का #निशां #बाकी #है।

#कभी  #उनका #भी  #घर #जलायेगा #कोई,
#अभी #सलामत #उनका #मका

Mohd Imran Mohd Imran

जला जलाकर दिल मैं खुद का

read more
जला जलाकर दिल मैं खुद का
देखता हूँ तमाशा रौशनी का

रातों को उठकर तस्वीर से तेरी
नापता हूँ हुस्न चांदनी का जला जलाकर दिल मैं खुद का

Naitik Raj

दीप जलायेlone #poem

read more
चलो  भाइयो दीप जलाये

आज कुछ अनोखा कर दिखाये
चलो भाइयो दीप जलाये,
आज बाबा साहब का जन्मोत्सव बनाये
चलो भाइयो दीप जलाये,
"हम भीम के वंशज है" 
ये बात फिर धोराये 
चलो भाइयो दीप जलाये,
आज की रात दीपो से जग मंगाए
चलो भाइयो दीप जलाये,
आज रात मिलकर सब
"जबतक सूरज चाँद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा"
के नारे लगाए
चलो भाइयो दीप जलाये,
आज सभी  बहुजन एक हो जाए
चलो भाइयो दीप जलाये,
आज रात जात पात छोड़ भीमवादी बन जाए
चलो भाइयो दीप जलाये,
आज रात विश्वा रिकॉड बनाये
चलो भाइयो दीप जलाये,
नई पीढ़ी को बाबा साहब के क़िस्से सुनाये
चलो भाइयो दीप,
अपने बच्चो को पड़ा लिखाकर कर
समाज के लिए और भीम बनाये
चलो भाइयो दीप जलाये। दीप जलायेlone

माही मुन्तज़िर

आतंक का एक पहलू हिन्दुओ
 को दिखलाया ,
आतंक का एक पहलू मुस्लिमों 
को दिखलाया ।
आपस मे फिर इन्हें लड़वाया.….
हिंदुस्तान तो जल ही रहा था,
अब दिल हिंदुस्तान का भी जलाया।
                            
by♥️mahi #जला_दिल_दिल्ली_का #nojoto

MK Zakhmi

कमर जलालाबादी #शायरी

read more
दुनिया को भूलकर तेरी दुनिया में आ गया 
ले जा रहा है कौन इधर से उधर मुझे, 

दुनिया का हर नज़ारा निगाहों से छीन ले 
कुछ देखना नहीं है तुझे देखकर मुझे,

गोरा मुखड़ा ये सुर्ख़ गाल तेरे, चांदनी में गुलाब देखा है 
नर्गिसी आंख ज़ुल्फ़ शबरंगी, बादलों का जवाब देखा।

©MK Zakhmi कमर जलालाबादी

Rajesh rajak

अब तीलियां जला ली नफ़रत जलाने को,

read more
भुला कर भी ना भूल पा रहे थे तेरे फसाने को,
तीलियां जला ली सब कुछ जलाने को,
आकर हाथ थाम लिया उनने कहने लगे,क्यों खुशियां  मनाते हो जलाकर अपने आशियाने को,
आ गए हैं हम फिर ना लौट कर जाने को,
लौट कर चलते हैं गमों की बस्ती में,भूल जाओ जालिम जमाने को,,
फिर बही कागज होगा,कलम भी बही होगी,
समंदर की स्याही भी कम पड़ जाएगी जब हम लग जाएंगे कागज पे बहाने को,
लिख डालेंगे मोहब्बत की इतनी आग,बहुत होगी नफरतों की बस्तियां जलाने को,,,

राजेश,,, अब तीलियां जला ली नफ़रत जलाने को,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile