Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जा रानी भूली जा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जा रानी भूली जा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जा रानी भूली जा.

Stories related to जा रानी भूली जा

    LatestPopularVideo

Dr Amit Gupta

भूली बिसरी #कविता

read more
जरा बिछड़े हुए वो मेरे यार ले आओ
बीते हुए दिनों का वो प्यार ले आओ

वाट्स एप फेसबुक में वो बात कहा
डाकिये से चिट्ठी या तार ले आओ।

बहुत मुरझायी सी है मार्केट इस शहर की
मेरा रौनक भरा बुधवारी बाजार ले आओ

यहां चीजों के साथ भावनाओं का भी फिक्स रेट है
मेरे गांव से मोलभाव में कुछ उधार ले आओ।

अब का जो मौसम है गुलाबी ठंड का
साथ में बैठो और चाय चार ले आओ।। भूली बिसरी

Dr Amit Gupta

#भूली बिसरी #कविता

read more
जमीन भी है ज़मीर भी है 
झुक जाऊं तो जमीन अपनी
न झुका तो जमीर अपना।।

नदी भी है समंदर भी है
पार गये तो नदी अपनी
डूब गए तो समंदर अपना।।

जीत भी है सबक भी है
जीत गये तो जिंदगी अपनी
हार गये तो सबक अपना।।

मोहब्बत भी‌ है ख्वाब भी है
मिल गई तो मोहब्बत अपनी 
न मिली तो ख्वाब अपना।। #भूली बिसरी

ANIL KUMAR

राजा हूँ मैं तेरे दिल का, तू मेरी रानी बन जा ना। #कुछपलदिलकेपास #कुछअनछुएपहलू #राजा-रानी

read more
राजा हूँ मैं तेरे दिल का,
तू मेरी रानी बन जा ना।
#कुछपलदिलकेपास
#कुछअनछुएपहलू
#राजा-रानी

Pawan Dvivedi

#ArabianNight भूली दास्ताँ #Love

read more

ASIF ANWAR

भूली बिसरी शायरी #विचार

read more

Rakhi Om

# भूली बिसरी यादें# #कविता

read more

Jyoti Agnihotri

# भूली बिसरी यादें

read more
मेरी ज़िन्दगी का खूबसूरत किस्सा हो तुम
चलो मेरे ना सही ,,,,, किसी का तो हिस्सा हो तुम..
जो वादे मुझसे किए थे कभी 
अब किसी और से करते होंगे
जो ख्वाब मेरे साथ देखे थे 
अब कहीं और पूरे करते होगे
वो वादे , वादे ही रह गए 
अब तुम मेरे नहीं 
किसी की कहानी का हिस्सा हो तुम
मेरे लिए बस भूला हुआ एक किस्सा हो तुम...

©Jyoti Agnihotri # भूली बिसरी यादें

Sneha Maurya

#भूली बिसरी यादें..

read more
वो तुम्हारा बाहर से आना, दूर से देख के तुमको,मेरा कभी मेंज तो कभी दरवाजे के पीछे छिप जाना,तुम्हारा बिल्ली,बिल्ली कह कर मुझे सारे घर मै ढूनना, मुझे मेंज के नीचे से निकल के ज़ोर से गले लगाना, और कहना बिल्ली मै तो डर गया था तुमको ना देख के,क्या तुमको कभी याद नहीं आता???? #भूली बिसरी यादें..

Dayal "दीप, Goswami..

#भूली-बिसरी दास्ताँ***

read more
यूँ तो कई मंजर देखे हैं हमने यारो,
पर एक चेहरा आज भी दिल में उतर जाता है,।

एक हवा के झोंके से आ कर दिल में समा जाना,
जगा जाना ना जाने कितने सोये अरमाँ दिल में,
चंद्रबदन कातर नयन कालीकजरारी लटें,
वह छबि आज भी आखों में उतर आती है,।



कुछ अनकहे कुछ अनसुलझे प्रश्नों की दास्ताँ
अब भी  दिल को झकझोर देती है
मैं जानता हूँ कि तू नही है कहीं भी आसपास
पर ना जाने कैसे अहसास दिल में जगा जाती है।

हर रातदेखा खवाब दिन में साकार नहीं होता
हर मुस्कराहट का मतलब प्यार नहीं होता ।

मन कहता है कि ये तो तेराअपना भ्रम  था
अनजान चेहरे में भी तुझे दिखता अपनापन था,
वक्त बीत चुका वह हसीन क्यूँ उसका गम है,
वह रहा  तेरा मनमीत क्या ये कम है।
दीप* #भूली-बिसरी दास्ताँ***

गोविंद चारण

भूली बिसरी यादें...

read more
प्रिय साथियों हर वर्ष कुछ यादों के साथ गुजरता है 
हर व्यक्ति कुछ नया करने के प्रयाश में अपना सब कुछ झोंक देता
पर समय प्रतिकूल होने पर सफलता मिल नही पाती
इसलिए किस्मत को ना कोसे फिर से लगजाइए
कहा है किसी ने मुकद्दर में लिखा है वो मिलकर रहेगा भूली बिसरी यादें...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile