Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज़िन्दगी का नाम दोस्ती Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज़िन्दगी का नाम दोस्ती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज़िन्दगी का नाम दोस्ती.

    LatestPopularVideo

Alisha Choudhary Dharnia

चलती का नाम ज़िन्दगी.......!!!!!!!

read more
ਤੇਰੇ ਕਦਮ ਠਹਿਰ ਜੇ ਏਹ ਹੋਣ ਨੀ ਦੇਣਾ...
ਚਾਹਵਾਂ ਨੂੰ ਬੇਬਸੀ ਹੇਠ ਰੋਲ ਨੀ ਦੇਣਾ...
ਉਦਾਸੀ ਪਾਰ ਕਰਦਾ ਹੋਇਆ ਚਲਦਾ ਜਾਈਂ ਦਿਲਾ... 
ਤੇਰੇ ਰੱਬ ਨੇ ਤੈਨੂੰ ਕਦੇ ਰੋਣ ਨੀ ਦੇਣਾ..!!!

ਪਤਾ ਮੈਨੂੰ ਤੂੰ ਕਿੰਨਾ ਔਖਾ ਹੁੰਦਾ... 
ਜਦੋਂ ਰੋਕਣ ਆਲੇ ਤੇਰੇ ਆਪਣੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ.... 
ਤੂੰ ਲੜ ਲੈਂਦਾ ਸਾਰੀ ਦੁਨਿਆ ਨਾਲ... 
ਪਰ ਲੜੇ ਕਿਵੇਂ ਜੇ ਬੇਵਫਾ ਘਰਦੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ... 
ਤੂੰ ਕਰਦਾ ਜਾ ਬਗਾਵਤਾਂ ਤੇਰੇ ਹੱਕ ਲਈ... 
ਤੇ ਸੁਪਨਿਆ ਨੂੰ ਪਾਣੀ ਵਾਂਗੂੰ ਚੋਣ ਨੀ ਦੇਣਾ... 
ਰੱਖ ਭਰੋਸਾ ਅਪਣੇ ਕਰਮਾਂ ਤੇ... 
ਤੇਰੇ ਰੱਬ ਨੇ ਤੈਨੂੰ ਕਦੇ ਰੋਣ ਨੀ ਦੇਣਾ..!!! चलती का नाम ज़िन्दगी.......!!!!!!!

Madhavi Shankar

समझौते का नाम ही ज़िन्दगी। #विचार

read more
मैंने आसान ज़िन्दगी कर ली

जब ग़मों से भी दोस्ती कर ली

लज़्ज़त ए रोशनी वो क्या जाने

जिसने कल रात खुदकुशी कर ली!

मधु। समझौते का नाम ही ज़िन्दगी।

SHABA TAJAMMUL

दोस्ती का एहसास दोस्तों के नाम

read more
वो दौर भी कम खास न था
उसमें भी कम उल्लास न था
दुनिया वालों मोहब्बत को यूँ ही बदनाम न कर
दोस्ती में भी मोहब्बत आम न था
कितनी चाहतें,बेशुमारियाँ रहती थी
दूर रहना भी दुश्वारियां लगती थी
वो दौर ............................... 
उसमें भी............................. 
कालेज से साथ निकलना भी मजा लगता था
आटो स्टैंड से अपने घर को मुड़ना भी सजा लगता था
वो दौर................................ 
उसमें भी............................. 
क्लास में पहले पहुँच कर फिर औरों का इंतजार
खिड़कियों से राह तकते थे हम बार-बार
वो दौर................................ 
उसमें भी............................. 
देख के सबको दिल को राहत मिलती थी
गुजरे हः महिने, है डेढ़ साल सोच के राहत मिलती थी
वो दौर..................................
उसमें भी............................... 
निकल गये वो डेढ़ साल कैसे बतायें हम
उन दिनों क्या खुशी थी कैसे जतायें हम
वो दौर.................................... 
उसमें भी................................. 
दूर रहना दुश्वारियां थी उसे आदत बनानी पड़ी है
न चाहते हुए भी मजबूरन आदत में लानी पड़ी है
वो दौर.................................... 
उसमें भी................................. 
              
 दोस्ती का एहसास दोस्तों के नाम

Rishi Singh Patel

क्या नाम दूं इस दोस्ती का #अनुभव

read more

Suraj Gujjar

#Past दोस्ती ज़िन्दगी #ज़िन्दगी

read more
कि अपनो की महफिल मे भी भेगाना सा रहता हु
ओर हसी के आसमान मे भी उदास रहता हूं
ओर जब आ जाए दोस्त मेरै
तो गम‌ की महफ़िल में भी महकता हुआ फुल बना रहता हुं

©Suraj Gujjar #Past दोस्ती ज़िन्दगी

Mr Bond

सुकून का दूसरा नाम हैं दोस्ती 😊.. #Shayari

read more

sk

दोस्ती नाम है उम्रभर साथ निभाने का। दोस्ती शायरी #Friendship #DearDost

read more

Gian Gumnaam

तेरे नाम ज़िन्दगी

read more
लिख दी है जब से तेरे नाम यह ज़िन्दगी
कर चुकी हूं तन मन तुझे अर्पण
 चेहरा निहारूं रोज़ जिसमें मैं
तेरे जैसा हो वह दर्पण
बैठे बैठे जिसके सामने यह
उम्र बीत जाए
तुम कभी ना हो आंखो से ओझल
काश ऐसा वक़्त कभी न
आए तेरे नाम ज़िन्दगी

Singh sab

ज़िन्दगी..... तेरे नाम

read more
कितने दूर निकल गए रिश्तों को  निभाते - निभाते,
खुद को खो दिया हम ने अपनो को पाते- पाते,
लोग कहते है के हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए अपने दर्द को छुपाते - छुपाते।। ज़िन्दगी..... तेरे नाम

Singh sab

ज़िन्दगी..... तेरे नाम

read more
You cannot stop me गैरों की बातों का आखिर ऐतबार आ ही गया,
मेरे जानिब से तेरे दिल में गुबार आ ही गया,
जनता था बेबाफा खा रहा है झूटी कसमें,
शादगी देखकर फिर भी ऐतबार आ ही गया,
जी मै था ए हस्र अब ना बोलेंगे कभी भी उन से,
बेवफा सामने आया तो प्यार आ ही गया।। ज़िन्दगी..... तेरे नाम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile