Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पकता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पकता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पकता.

    PopularLatestVideo

Vandana

जीवन में आती है एक बार फूलों की बहार जो थाम लेता है उसकी खुशबू को पी लेता है उसके इत्र को जीवन हो जाता है साकार फिर हृदय रहता है पुलकित सदा #प्रेमकीगहराई

read more
,,,,,, जीवन में आती है एक बार फूलों की बहार
जो थाम लेता है उसकी खुशबू को
पी लेता है उसके इत्र को जीवन हो जाता है साकार

फिर हृदय रहता है पुलकित सदा

... मोलिका

सुनो...! जब नहीं होते तुम पास मेरे, पहन कर शर्ट तुम्हारी, कर लेती हूं, अंगीकार तुम्हें, उतार लेती हूं, तुम्हारी रूह की, सौंधी सी खुशबू को, म #YourQuoteAndMine #erotica #blue_whirls #yqbw #bw_missing_you

read more
सुनो...!
.
.

न होकर भी होते हो,
तुम, पास मेरे,मुझमें ही कहीं...!!
(Read in caption..) सुनो...!
जब नहीं होते तुम पास मेरे,
पहन कर शर्ट तुम्हारी,
कर लेती हूं, अंगीकार तुम्हें,
उतार लेती हूं, तुम्हारी रूह की,
सौंधी सी खुशबू को,
म

Anita Saini

जहाँ से चलना शुरू किया वहीं से सफ़र चलता है बीते हुए का जैसा भी हो साथ असर चलता है। बाल तो आजकल धूप में भी पकने लगे हैं अनुभव की आँच पर केवल #yqbaba #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #picquote #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #ATnaturebg47

read more
जहाँ से चलना शुरू वहीं से सफ़र चलता है
बीते हुए का जैसा भी हो साथ असर चलता है।

बाल तो आजकल धूप में भी पकने लगे हैं
अनुभव की आँच पर केवल बदन पकता है। जहाँ से चलना शुरू किया वहीं से सफ़र चलता है
बीते हुए का जैसा भी हो साथ असर चलता है।

बाल तो आजकल धूप में भी पकने लगे हैं
अनुभव की आँच पर केवल

अशेष_शून्य

आज फिर तुम्हारी ढलती सांझ ने मेरी हथेलियों में केसारिया रंग छोड़ दिया... यूहीं तो नहीं इसे त्याग का रंग कहा जाता। कुछ तो बात रही होगी

read more
........ आज फिर तुम्हारी 
ढलती सांझ  ने 
मेरी हथेलियों में 
केसारिया रंग छोड़ दिया...
यूहीं तो नहीं इसे 
त्याग का रंग कहा जाता।

कुछ तो बात रही होगी

i am Voiceofdehati

#मै_गाँव_हूँ हाँ... वही पुराना गाँव जहाँ कभी पूरे गाँव की दाल एक ही कुएँ के पानी से गलती थी. जब सब्जी के मसाले सील-बट्टे पर पिसे जाते थे. ज #LifeStory #yqdidi #मेरा_गाँव #yqsnatni #देहाती_बाबा #voice_of_village

read more
हां_मैं_गांव_हूं....
(कुछ पुरानी यादें ताजा कर रहा हूं
जिसे शायद तुम भूल गए....) #मै_गाँव_हूँ 
हाँ... वही पुराना गाँव
जहाँ कभी पूरे गाँव की दाल एक ही कुएँ के पानी से गलती थी.
जब सब्जी के मसाले सील-बट्टे पर पिसे जाते थे.
ज

Unconditiona L💓ve😉

              💗                     💓                💕      🔮🔮🔮🔮🔮           🔮     🔮           🔮💕🔮           🔮     🔮      🔮     💕     🔮 #Motivation #invention #yqdidi #राधे_राधे #scienceday #rzhindi #cvraman🙏😊 #CVraman_एक_काला_बच्चा

read more
🌠एक काला बच्चा🌠

और मट मैला सा दिखने वाला 
सर पे बस एक सफ़ेद पगड़ी ही उज्जवलित हो रही थी उनमे 
आँखें भी काली थी 
मग़र उसमें सपनों की चमक की गहराई देखी जा सकती थी l

अपने काले हाँथों में थामे, काली स्लेट लिए
जब बेजाड़ हो चुके विद्यालय कक्ष में प्रवेश किये
तो वहाँ भी दिखे, उन्ही की भांति...एक बड़ा सा काला श्यामपट्ट l

और कुछ दिखे देशी गोरे व विदेशी गोरे
जो उस काले बच्चे पर हँस रहे थे, उनके कालेपन को चिढ़ा रहे थे l
मग़र वह काला बच्चा,.. उस श्यामपट्ट पे उभरी,
क़लम की,उस स्वेत शब्दों की चमक में
अपना नाम ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा था l

क्या सच में?? वह इतना काला था कि
उनकी चमक, उस श्यामपट्ट में ही दब गई थी
या फिर आज पूरी दुनिया की श्यामपट्ट पे
उस काले बच्चें का नाम चमकती है,"बिल्कुल प्रकाश की तरह"l

[ कौन है वह काला बच्चा 👶🏽??👇👇 नीचे मिलिए आप 😊]                💗
                    💓
               💕
     🔮🔮🔮🔮🔮
          🔮     🔮
          🔮💕🔮
          🔮     🔮
     🔮     💕     🔮

शुभी

मित्र मेरा अक्सर ही हैरान हो जाता है,  जिह्वा को मेरी जो मास मछली छु जाता है, ताने सुनाने मुझे, मेरे फिर वो घर आता है, पापी है तू, ब्राह्मण #yqbaba #Dimri #riseabovereligion #yqdidi #yopowrimo

read more
धर्म-जाति से नही इंसान की पहचान करता है, 
अस्तित्व ये मेरा बस कर्म का सम्मान करता है.
(check caption) मित्र मेरा अक्सर ही हैरान हो जाता है, 
जिह्वा को मेरी जो मास मछली छु जाता है,
ताने सुनाने मुझे, मेरे फिर वो घर आता है,
पापी है तू, ब्राह्मण

Anamika Nautiyal

सिर पर गागर रखे छोटी-छोटी बालिकाओं का समूह किसी गाँव के रास्ते की तरफ बढ़ रहा था उन लड़कियों में सबसे आगे चलने वाली लड़की तेज कदमों से चल र #अनाम_प्रेम #अनाम_कहानी #हरि_वृंदा #जीवंत_प्रेम #पहाड़ीकहानी

read more
      सिर पर गागर रखे छोटी-छोटी बालिकाओं का समूह किसी गाँव के रास्ते की तरफ  बढ़ रहा था उन लड़कियों में सबसे आगे चलने वाली लड़की तेज कदमों से चल र

kunwar Surendra

हांडियों में ही पकता है जीवन हांडियों के टूटने से ही टूट जाती है माला सांसों की खाका खींचा है दीवार पर चित्रकार उसमें अपने कौशल से हांडी तो #Artist #Hindi #poem #nojotoenglish #विचार

read more
mute video

Miss poojanshi

#MeraWalaPyaar Love #Pyar हर घर में हर दिल में हर दिन प्यार पकता है।🥰🤗💕🙏 #ज़िन्दगी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile