Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दूरदर्शन लाइव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दूरदर्शन लाइव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दूरदर्शन लाइव.

    LatestPopularVideo

ajnabi

Live News AapTak

इंसान को दूरदर्शन की तरह
सरल रहना चाहिए..
न कोई लोभ, न कोई मोह..

उदाहरण स्वरूप :
(मतदान के बाद)

ZEE News - NDA 300+ सीटे जीत रही हैं
NDTV - UPA 200 सीटे जीत सकती हैं।

DD News - आईये आपको,
 गौबर से खाद्य बनाने की विधि बताते हैं ।
😊😊 #दूरदर्शन

Dharmendra Gopatwar

दूरदर्शन..........

बिते हुए लम्हों का वो पल खूबसूरत था...।
tv में रंग नही था पर जीने मे था ।
इस दौर के गुमराह करने वाले बहुत सारे चैनलों से वह 
एक चैनल का दौर ही सही था ।

सभी धारावाहिक सब मिलजुल बैठकर 
बड़े मजे से देखा करते थे ....।
न चैनल बदलने का खौंफ था 
न बहुत सारे ADVT. आते थे।
सौंदर्य साबुन नीमा का वह गीत 
आज भी याद है ।
हेमा जया लता और सुषमा आज भी याद है ।
 वो सुबह tv पर आने वाला स्कूल चले हम गीत याद है ।
जिस को सुनकर हम स्कूल की छुट्टी कैंसल कर लेते थे ।
 
वो दादा दादी का रामायण हमें सच्चाई नीति धर्म का पाठ पढ़ाते थे ।
वो सैटरडे को छुट्टी के बाद पारले-जी खाकर जुनियर जी 
देखने के लिए प्रार्थना के बाद घर जल्दी जाने की लिए 
भागते हुए जाने में मजा ही कुछ और था ।
अपने पसंद के सीरियल में सिग्नल जाने पर 
एक दोस्त एंटेना घुमाकर सिग्नल लाया करता था। .......
वो भी इक दौर था .......ये दौर कुछ और है..... ।
 वो वो Sunday का सुबह का शक्तिमान के दीवाने 
आज भी भूले नहीं ।
शक्तिमान का बच्चो को दिया सीख आज भी भूले नहीं ।
वो आर्यमान भी हमे बहुत भाता था ।
बच्चे दादा दादी मां पापा सब का अपना अपना टाइम था tv देखने का 
इसकी कभी हमे लत नही लगती थी ।
सुबह रंगोली में लगे गाने पर tv का आवाज़ बढ़ा देते थे
वो शुक्रवार रात का मूवी को लेकर पागलपन था ।
वो आप भीति का खौंफ हमे सोने नही देता था l
सचिन का क्रिकेट भी इसी में आता था l
उस दौर में न्यूज भी सच थे और लोग भी ।


चैनल एक ही था पर उसमे ही कृषि सलाह
हेल्थ को लेकर डॉक्टर की सलाह मूवीज सीरियल
न्यूज गाने सब आ जाते थे ।
सब का इक वक्त था 
यह हमे manegment सिखाता था l
वह भी इक दौर था l
यादों की पन्नो में कैद  है ।
कहा आ गए इस Netflix YouTube dishtv के दौर में
वो  दूरदर्शन का दौर ही कितना सही था...... ।

©Dharmendra Gopatwar #दूरदर्शन

Anamika

  देखो तुम ..
   बेशक आज तक का चैनल बनों
 मैं तो दूरदर्शन की रंगोली ही सही ठहरी। #दूरदर्शन 
#आजतक 
#योरकोटऔरमैं 
#तूलिका

Vinay Pandey official

 #कवि
#विचार 
#Poet 
#दूरदर्शन 

#LostTracks

Santosh Patwa

#coronawarriors दूरदर्शन वालों सुधर जाओ

read more

Vinay Pandey official

मुस्कुराना हमे ना सीखा 
हम तो पैदा ही मुस्कुराते हुए थे
आ सीखा दे तुझे की असली 
मुस्कुराहट किसे कहते है
लोग तो झूठी मुस्कुराहट चेहरे पर रखते है
हम तो मुस्कुराहट की खुशबू बिखेरते है 
क्युकी मुस्कुराया तो दिल से जाता है
चेहरे पर तो सिर्फ शिकन दिखती है...✍️ विनय पांडे

©vinay pandey official🇮🇳 👑 #कवि 
#मुस्कुराना
#भाव
#दूरदर्शन

#Darknight

Vinay Pandey official

दामन झोड़ जाने का ये मोड़ ना था,
पर क्या करे कम्बख़त ये उम्र ना सभाल रही,
जाना न था के अग्ला मोड़ क्या होगा,
 आलम जो आया तो 
सभलना ही भूल गए...✍️ विनय पांडे

©vinay pandey official🇮🇳 👑 #इश्क़
#feeling
#kavi
#भाव 
#दूरदर्शन 
#steps

Vinay Pandey official

तजुर्बा न था इसीलिए फस गए 
शब्दो के जाल से घिर गए 
नज़रों कि परख कमजोर थी। 
इसीलिए अंधेरे में फस गए। 
गर कर लिया होता इंतजार अगली सुबह का 
तो यूं रोशनी के लिए 
तरस न होती ...✍️ विनय पांडे

©vinay pandey official🇮🇳 👑 #कवि 
#भाव 
#तजुर्बा
#काव्य 
#दूरदर्शन 

#window

Vinay Pandey official

ऐसी क्या बात हुई 
जो अपनों से नाता टूटा
क्यों हवाओं ने रुख मोड़ा।
अब तो रोशनी ने भी नाता तोड़ा।
क्यों गुम सूम हुई राते
क्यों चांद भी हमको देख बदलो में छूप रहा ।
एक आखरी उम्मीद थी सितारों से मगर
 अब तो सितारों से भी साथ छूटा
मै हारा नहीं हूं। 
क्युकी मै अभी टूटा नहीं।
बस इंतजार है अपने वक़्त का 
तब हमसे अपने भी मिलेंगे
रोशनी को भी हमसे हो कर गुजरना होगा
हवाओं को भी झुक कर बेहना होगा।
तब चांद भी शर्माएगा और
तारे भी टीम टीमाऐ‌‌ॅगे
जब पारी हमारी आएगी 
और फिर एक बार सिकंदर हम केहलाएंगे...✍️ विनय पांडे

©vinay pandey official🇮🇳 👑 #कवि 
#दूरदर्शन 
#काव्य
#Emotion 
#भाव 

#Drops
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile