Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सावन एक प्रेम गर्जना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सावन एक प्रेम गर्जना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सावन एक प्रेम गर्जना.

Stories related to सावन एक प्रेम गर्जना

    LatestPopularVideo

RadhakrishnPriya Deepika

Swapnil Bambole

गर्जना

read more

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

गर्जना

read more
आवाज,,,,मानव निहित ऊर्जो है जिसके उत्सर्जन से उसके व्यक्तित्व का अंदाजा हो जाता है गर्जना

Vipin 'अनीस'

प्रेम के आखर #आंसू #प्रेम #पुष्प #सावन

read more
भावनाएं उष्णता से पिघल रही हैं...
शब्द उनको संभाल नहीं पा रहे आंसू
 इतने तप्त हो चुके हैं की वाष्पीकृत हो गये,
बचा है तो शुष्क प्रेम का नैसर्गिक सौंदर्य
 जो अब किसी और धरातल पर बोया न जा सकेगा..
भले ही कितने सावन आ आयें या
 जितनी भी उपजाऊ मिट्टी मिल जाये,
प्रेम का पुष्प अब खिलेगा ही नहीं...  #NojotoQuote प्रेम के आखर
#आंसू #प्रेम #पुष्प #सावन

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

तेरा 'आना'..
जैसे...
'बारिश की पहली बूँद'...
तेरा 'जाना'..
जैसे...
'सावन का बीत जाना'
...


 #याद#बारिश#सावन#प्रेम #तुमcinemagraph

Raone

नारी गर्जना #कविता

read more
नारी गर्जना 

गरज चुकी तू अब बरस, ला दे जल प्रलय तू अब ।

क्यूँ अग्नि परीक्षा दे तू अब, जब राम हीं रहा नहीं ।।

ना द्रौपदी बने कोई, जब कृष्ण अब रहा नहीं ।

कर गर्जना तू सिंह की, निरलज्ज इस समाज पर ।।

 देख धरा भी काँप गयी, तेरी मात्र इक दहाड़ पर ।

गरज चुकी तू अब बरस, ला दे जल प्रलय तू अब ।।

भय को आग झोंक के, उठा ले अब शस्त्र तू ।

द्रौपदी तू कृष्ण तू, खुद को खुद बचा ले तू ।।

खुद अधर्मियों का नाश कर, कि कृष्ण अब रहा नहीं ।

उठा के खड्ग हाथ ले, क्रोध की इक हुंकार ले ।।

सिर को धड़ से चीर कर पापियो का नाश कर।

 तू है नयी अवतार अब, तू है नयी मशाल अब ।।

गरज चुकी तू अब बरस, ला दे जल प्रलय तू अब ।

गरज चुकी तू अब बरस,  ला दे जल प्रलय तू अब ।।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी 

(भाग-1 का शेष) नारी गर्जना

Raone

नारी गर्जना #कविता

read more
नारी गर्जना 

गरज चुकी तू अब बरस, ला दे जल प्रलय तू अब ।

लौह की बेड़ियों को तोड़, बना ले उसको शस्त्र अब ।।

अंगार पर चली है तू आग में तपी है तू ।

पापियों के घात से ।।

जला इन्हें अब भस्म कर, विजय तिलक लगा तू अब ।

पापियों के राख से ।।

गरज चुकी तू अब बरस, ला दे जल प्रलय तू अब ।

प्रश्न उठे थे तब भी जब, तू सोयी कोख में थी तब ।।

क्या नारी का चरित्र है ? क्यूँ नारी दंश झेलती है अब ।

तू किसलिए डरी है अब, चरित्र जब पवित्र है ।।

पापियों के सिर को तू, त्रिशूल से उखाड़ फेंक।

गरज चुकी तू अब बरस, ला दे जल प्रलय तू अब ।।

आग है धधक उठी, तू लौ की अब मशाल ले ।

चुनर तेरा इक शस्त्र सा, मन से तू ये मान ले ।।

चुनर से अपनी ध्वज बना, भर दे एक हूंकार तू ।

पापियों को इस चुनर से, झूला इन्हें अब फाँस तू ।।

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी 

(भाग-1 ) नारी गर्जना

DR. LAVKESH GANDHI

गर्जना $ गर्जना कोरोना के खिलाफ # yqthoughts yqchallenge #

read more
गर्जना 

कोरोना के खिलाफ
कोरोना कर्मियों की गर्जना 
कोरोना के खिलाफ 
भारतीयों की एकजुटता 
कारगार हो रही है 
हम अब तक हैं सफल
और होंगे भी सफल  #गर्जना $
#गर्जना कोरोना के खिलाफ #
#yqthoughts #yqchallenge #

सुधांशु सावन

सावन : एक खूबसूरत एहसास

read more
सपनों को तेरे मैं, ना यूँ अश्कों में बहने दूँगा ।
बोझ गमों का चुपके-चुपके,ना पलकों को सहने दूँगा ।
पूछ किशन से कौन था वो खुद,
राधा से क्या रिश्ता था? 
गिरा क्षितिज पर बनकर पियूष जो,
क्या प्रेम किशन का सस्ता था? 
नयनों से पूछेंगे नयना, लब को ना कुछ कहने दूँगा ।
सपनों को तेरे मैं,ना यूँ अश्कों में बहने दूँगा। सावन : एक खूबसूरत एहसास

Meenakshi Raje

ये मृदा सुवासित सोंधी सी,
और शाख-शाख भी मचल रहे,
मन बन बैठा जैसे विहाग,
मनभावन आने वाला है,
क्या सावन आने वाला है? #Nojoto #Nojotohindi #Nojotopoetry #सावन #बारिश #ख्याल #प्रेम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile