Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इंद्रधनुष के रंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इंद्रधनुष के रंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इंद्रधनुष के रंग.

    LatestPopularVideo

Suchita Pandey

#अभिव्यक्ति_8 #इंद्रधनुष_के_रंग #pnpabhivyakti8 #pnphindi अभिव्यक्ति - 8 // इंद्रधनुष के रंग // ज़िन्दगी के सात रंगों में इंद्रधनुष क #सुचितापाण्डेय

read more
अभिव्यक्ति - 8    // इंद्रधनुष के रंग //

ज़िन्दगी के सात रंगों में इंद्रधनुष के है ये सात रंग, 
रंग हरा, नारंगी, पीला-लाल, बैंगनी, नीला-नीला। 

सज रहे कितने सुन्दर सजीले, जैसे धूप - छांव है 
ज़िन्दगी के। 
आज वैसे ही बादल बिखरा है, आसमान धुलकर 
निखरा है। 

बरस - बरस  बादल  काले , किरणें  खिल -खिल
झाँक  रही  हों  जैसे  अपनी  शोभा आँक रही हैं। 

आसमान  का  रंग  मिला  फिर , इंद्रधनुष  सतरंग 
खिला है, बूँदें जब बरसती धरती पर सोभा इसकी 
बढ़ा रही है। 

इंद्रधनुष के रंग सजा रही है , सातों  रंगों को  लेकर, 
हमको जीना सीखा रही है,  ज़िन्दगी खूबसूरत बना  
रही है।  #अभिव्यक्ति_8
#इंद्रधनुष_के_रंग 
#pnpabhivyakti8 
#pnphindi 

अभिव्यक्ति - 8    // इंद्रधनुष के रंग //

ज़िन्दगी के सात रंगों में इंद्रधनुष क

Insprational Qoute

सीमाओं से परे कुछ रिश्ते, जो साथ नही पर साथ चलते हैं। वह इंद्रधनुष के रंगों सी, ज़िंदगी के सफ़र में खास लगते हैं।। 👉आइए आज लिखते हैं, कुछ उ #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi #bestyqhindiquotes #collabwithकाव्यपथिक #सीमाओंसेपरे

read more
सीमाओं से परे सोच को नये पंख लगाओ,
शब्द व अक्षरों से एक अद्भुत रचना सजाओ,
जो आज तक नही घटा उस घटना का सार बताओ,
सोच के इस पार नहीं उस पार जाओ,
जो असम्भव हैं उसे संभव करके दिखाओ,
सोच रूपी समुंदर से मोती निकाल लाओ
कल्पना के रहस्य से रचना का सार रचाओ। सीमाओं से परे कुछ रिश्ते, जो साथ नही पर साथ चलते हैं।
वह इंद्रधनुष के रंगों सी, ज़िंदगी के सफ़र में खास लगते हैं।।

👉आइए आज लिखते हैं, कुछ उ

Vandana

स्त्री तत्व कितना अद्भुत है हर रंग में मिलता है हर फूल में खिलता है हर हवा में बहता है,, हर रूप में सजता है इंद्रधनुष के रंगों जैसा पूरे आस #yqbaba #YourQuoteAndMine #yqrestzone #collabwithrestzone #yqrz #rzpictureprompt #rzpicprompt3054

read more
गागर में सागर की जैसी
पनघट में सुकुमारी जैसी

दहलीज में खड़ी कोई नारी जैसी
आंगन में तुलसी की क्यारी जैसी

तू हर रंग रूप में ढली हर लिबास में संवरी 
लिपटी है तन में किसी साड़ी जैसी

बेस्वादी के आलम में स्वाद की महक हो
रेगिस्तान में कोई खिलता कमल हो

मरमरी काया तन सुकोमल फूलों जैसा
कहीं तुम गंगा तो कहीं तुम ज्वाला स्त्री तत्व कितना अद्भुत है हर रंग में मिलता है
हर फूल में खिलता है हर हवा में बहता है,,

हर रूप में सजता है इंद्रधनुष के रंगों जैसा पूरे आस

RituRaj Gupta

पेश है एक नई ग़ज़ल:: रदीफ़ = सजा रखा है । दिल कि डायरी में, तिरा हर राज छुपा रखा है, आंसुओं से भीगे पन्नों को गमों से, सजा रखा है, एक एक #Dil #yourquote #positive #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #दिलकीडायरी #riturajgupta

read more
दिल कि डायरी में, तिरा हर राज छुपा रखा है,
आंसुओं से भीगे पन्नों को गमों से, सजा रखा है,

एक एक शब्द गवाही दे रहा था, तेरी यादों की,
अब भीगे हुए कागजों को स्याही से, सजा रखा है,

फीके पड़ने लगे हैं स्याही के रंग, डायरी के कोनों में,
सिमटे कागजों को इंद्रधनुष के रंगों से, सजा रखा है,

भेजा था कभी उन्हें खतों को, गुलाब में लपेट कर,
उन्हीं खतों में लिपटे गुलाब को कांटों से, सजा रखा है,

सूख कर ख़त्म ना हो जाए, यादें तेरी कागजों में,
कागज़ को आंसुओं से बारिशों में, सजा रखा है !! पेश है एक नई ग़ज़ल::

रदीफ़ = सजा रखा है ।

दिल कि डायरी में, तिरा हर राज छुपा रखा है,
आंसुओं से भीगे पन्नों को गमों से, सजा रखा है,

एक एक

Sonam kuril

#नए #रिश्ते आज उड़ते उड़ते नील गगन से एक चिठ्ठी , मेरे नाम आयी है , साथ में अपने कुछ ठंडी हवा के झोके , कुछ सर्द , कुछ गुनगुनी , चुरा कर इंद

read more
आज उड़ते उड़ते नील गगन से एक चिठ्ठी ,
मेरे नाम आयी  है ,
साथ में अपने कुछ ठंडी हवा के झोके ,
कुछ सर्द , कुछ गुनगुनी ,
चुरा कर इंद्रधनुष के रंग लायी है ,
रूखे से होंठो पर जैसे कोई प्यास लायी है ,
मायूस से इस चेहरे की मुस्कान लायी है ,
स्याह पड़े इस आँखों के घेरे ,
फिर से इन् आँखों में उम्मीद का उजाला लायी है ,
आज उड़ते उड़ते नील गगन से एक चिठ्ठी ,
मेरे नाम आयी है ,
बंजर सी इस दिल की जमीं पर ,
जैसे बारिश की बुँदे लायी है ,
पतझड़ के इस मौसम में जैसे ,
सावन की हरियाली सी छायी है ,
फुट रही है जैसे नयी कलियाँ सी दिल में ,
मेरे नाम नए रिश्ते का पैगाम लायी है ,
आज उड़ते उड़ते नील गगन से एक चिठ्ठी ,
मेरे नाम आयी है | #नए #रिश्ते 
आज उड़ते उड़ते नील गगन से एक चिठ्ठी ,
मेरे नाम आयी  है ,
साथ में अपने कुछ ठंडी हवा के झोके ,
कुछ सर्द , कुछ गुनगुनी ,
चुरा कर इंद

Vandana

बारिश की ठंडी ठंडी बूंदों में,,, सर्द हवाओं के झोंकों में रंग बिरंगे तितली के पंखों में,,,इंद्रधनुष के रंगों में,,,, आसमा को छूकर गुजरते बा #जीवनसंगीत #जीनासीख

read more
मौसम की साज़िशे आज होने लगी
दिल जवां धड़कनें रवा होश अब कहां रहने लगा बारिश की ठंडी ठंडी बूंदों में,,, सर्द हवाओं के झोंकों में
रंग बिरंगे तितली के पंखों में,,,इंद्रधनुष के रंगों में,,,,

आसमा को छूकर गुजरते बा

Vandana

समेट सकते हो.. ..तो समेट लो पल ये खुशनुमा जिंदगी के,,,,, कि लौट न पाएंगे फिर कितने भी जतन कर लो,,,,,, धूप के उजास को ..सोख लो अंतर्मन में , #YourQuoteAndMine #yqkanmani

read more
जिंदगी के खूबसूरत रंग, समेट सकते हो..
..तो समेट लो
पल ये खुशनुमा जिंदगी के,,,,,
कि लौट न पाएंगे फिर
कितने भी जतन कर लो,,,,,,

धूप के उजास को
..सोख लो अंतर्मन में ,

AK__Alfaaz..

कल, सावन की बरसी, पहली फुहार, सोंधी सोंधी, माटी की महक के संग, माँ लक्ष्मी के, अवतरण दिवस के, अद्भुत दिव्योत्सव का, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #testimonial

read more
 कल,
सावन की बरसी,
 पहली फुहार,
 सोंधी सोंधी,
 माटी की महक के संग,
 माँ लक्ष्मी के,
 अवतरण दिवस के,
अद्भुत दिव्योत्सव का,
न्योता दे गयी,

  कल,
सावन की बरसी,
 पहली फुहार,
 सोंधी सोंधी,
 माटी की महक के संग,
 माँ लक्ष्मी के,
 अवतरण दिवस के,
अद्भुत दिव्योत्सव का,

BEENA TANTI

कभी खुद को,
काले घुप्प अंधेरे के,
काले साए से घिरा पाती हूं,
कभी इंद्रधनुषी रंगो के ,
ख्वाबों ख्यालों में भी खुद को,
बस तन्हा पाती हूं,
 जीवन के इस होली में,
न जाने और कितने रंग भरे हैं?
जिसे मलते हुए बस जीये जा रही हूं।
सफेदी की एक बेरंग चादर ओढ़े,
खामोशी से बस!!!
निशब्द!निशब्द!निशब्द!
और बस निशब्द।
।।शुक्रिया।।
***बीना***
(28/032021)
**************

©BEENA TANTI #रंग
#इंद्रधनुष 
#जीवन के रंग

Rajeev namdeo "Rana lidhori"

इंद्र धनुष की तरह 
जीवन मे हर रंग भरना चाहेंगे
क्योंकि प्रत्येक रंग का एक खास महत्व होता है।
&&&
@राजीव नामदेव राना लिधौरी
टीकमगढ़ (म.प्र.) #रंग #इंद्रधनुष #राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile