Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ओखली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ओखली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ओखली.

    LatestPopularVideo

Anupama Jha

स्त्रियाँ जब
सीख रही थी लिखना
ओ से ओखली
औ से औरत
तो दूर दूर तक 
कल्पना में नहीं था,उन्हें भान
इन दोनों के रिश्तों का!
आजीवन इनके साँठ गाँठ से 
चलती ज़िन्दगी का!
होता पता, तो पढ़ती
ओ से ओजस्वी
औ से औरत.....
©Anupama Jha


 #औरत  #ओखली  #ओजस्वी #yqdidi #yqhindi #yqhindipoem

Sonali Agrawal

बिन मतलब का हंसना, और बिना बात ही रोना, खोखली ओखली सा, मन का हर एक कोना..! तुम्हारे बिना जिंदगी जैसे बिना स्वाद का भोजन, और फीकी सी चाय..

read more
तुम्हारे बिना ज़िंदगी,
जैसे सुनसान टपरी, और अकेला टूटा पड़ा कुल्हड़...!

बिन मतलब का हंसना, और बिना बात ही रोना,
खोखली ओखली सा, मन का हर एक कोना..!

तुम्हारे बिना जिंदगी 
जैसे बिना स्वाद का भोजन, और फीकी सी चाय..!
  बिन मतलब का हंसना, और बिना बात ही रोना,
खोखली ओखली सा, मन का हर एक कोना..!

तुम्हारे बिना जिंदगी 
जैसे बिना स्वाद का भोजन, और फीकी सी चाय..

Vartikaofpoeticera

कृष्ण छटा श्यामल तन संग श्याम सलोने किलकय कान्ह अंगन के कोने। कानन कुण्डल, कटि करधन डारी सकल प्रेम नंद यशोमति वारी।

read more
कृष्ण छटा

श्यामल तन संग श्याम सलोने
किलकय कान्ह अंगन के कोने।

कानन कुण्डल, कटि करधन डारी
सकल प्रेम नंद यशोमति वारी।

नंद का लल्ला, बड़ा खिझावे,
मटक मटक मोहन, मोहि रिझावे।

ज्यों नीर भरण यमुना तट जाऊं,
बीच राह श्याम संग ऊधौ पाऊं।

कंकड़ मार, सखी गगरी तोड़े,
चुरावै माखन, मोरी मटकी फोड़े।

यशोमती ज्यों क्रोधित हो आवे,
बांध ओखली कान्ह को डरावे।

मैया अब ना शरारत करूं कोई,
खोलो बंधन पीर सही ना जावे।

वर्तिका

©Preeti Vishwakarma Vartika कृष्ण छटा

श्यामल तन संग श्याम सलोने
किलकय कान्ह अंगन के कोने।

कानन कुण्डल, कटि करधन डारी
सकल प्रेम नंद यशोमति वारी।

Ankur tiwari

#janmashtami अधरो पर बंसी सजे,सजे मोर पंख से भाल रास रचाए वृदावन में, जिसके संग घूमे ग्वाल चढ़कर कदंब की डाली जब वो छेड़े मीठी तान मंत्र मु #Poetry

read more
अधरो पर बंसी सजे, सजे मोर पंख से भाल
रास रचाए वृदावन में, जिसके संग घूमे ग्वाल
चढ़कर कदंब की डाली जब वो छेड़े मीठी तान
मंत्र मुग्ध हो जाते सब पशु पक्षी और भगवान
अपनी नटखट बातों से जो सबके मन को मोहे
माखन मिश्री और पूरी बड़ी उसके मन को मोहे
जिसकी रोज उलहनाये सुन यशोमती घबराएं
पकड़कर जिसको ओखली में वो बांध के आए
फिर भी बान ना छूटे बड़ा नटखट हैं वो ग्वाल
गोकुल में हैं घर उसका सब कहें उसे नंदलाल 
अपनी मीठी मुस्कान से जो सबका मन लुभाए
करके माखन चोरी और साफ़ निकल वो आए 
राधा के संग रास करें हैं गोपियां जिसपे निहाल
बड़ा ही सहज सांवरो सुंदर हैं मेरा कृष्ण गोपाल

©Ankur tiwari #janmashtami 
अधरो पर बंसी सजे,सजे मोर पंख से भाल
रास रचाए वृदावन में, जिसके संग घूमे ग्वाल
चढ़कर कदंब की डाली जब वो छेड़े मीठी तान
मंत्र मु

Devesh nand Singh

1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना 2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना 3. दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना 4. चार दिन क #deveshnandsingh

read more
1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना
2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
3. दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चाँदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना
5. आत्महत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना
7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना
8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने के लिए योद्धा ढूंढना
10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना
12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना
13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी की मांग पूरी करना
14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना 
15. शादी = बिना अपराध की सजा
16. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दूसरों के दुःख से खुश होना
17. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।

     1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

3. दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

4. चार दिन क

AK__Alfaaz..

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे.. #रसोई_शास्त्र.. धैर्य की ओखली मे, ​विश्वास के धान डालकर, ​वो कूटती है, फिर..​किस्मत के सूपे मे, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

read more
धैर्य की ओखली मे,
​विश्वास के धान डालकर,
​वो कूटती है,
फिर..​किस्मत के सूपे मे,
​खुशियों के चावल रखकर,
​फटकती है,
बीनती है ,
​गम के ​कंकर,
​और..
निकालती है,
​निराशा के घुन,
​व..प्रेम के जल से धोकर,
​चढ़ाती है,
त्याग के चूल्हे पर,
अपनी ​समर्पण की हँडिया मे, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे..

#रसोई_शास्त्र..

धैर्य की ओखली मे,
​विश्वास के धान डालकर,
​वो कूटती है,
फिर..​किस्मत के सूपे मे,

AB

सुनो ना,. क्या तुम्हें पता है दुनिया में सबसे अधिक सुखद क्या होता होगा...? किसी अजन्मे

read more
©alps   सुनो ना,.

क्या तुम्हें पता है दुनिया में
सबसे अधिक सुखद
क्या होता होगा...?


किसी अजन्मे

Alok Vishwakarma "आर्ष"

"Happy Birthday Dear Vanila" प्रखर जगती के हित अवकाश में, तिमिर अज के निमित आकाश में । पहर प्रगति के ऋत्य प्रकाश में, उदय रश्मि सवित निशि न #testimonial

read more
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट स्वरूप
108 पंक्तियों की
यह अनिर्वचनीय व अनुपम कविता "Happy Birthday Dear Vanila"

प्रखर जगती के हित अवकाश में,
तिमिर अज के निमित आकाश में ।
पहर प्रगति के ऋत्य प्रकाश में,
उदय रश्मि सवित निशि न

Divyanshu Pathak

🍁💮💮💠🙏🏵💮🍁🍫💮🏵 जब कृष्ण के प्रति राधा का प्रेम समाज को चुभने लगा तो घर से उनके निकलने पर रोक लगा दी गई। लेकिन कृष्ण की बंसी की धुन सुनकर राधा ख #पंछी #Isha #पाठक #हरे

read more
यार तेरी आहटों ने दिल मेरा बहका दिया
इन हवाओं को गुलाबों से भरा महका दिया
प्यार की रंगीनियों से ये फ़िज़ा झूमे मगन
यार तेरी सादगी ने हमको है क़ायल किया !

तू कनक सी है कनकता है कमल कोमल कली
तेरी कमसिन सी कमरिया लग रही जोवन भरी
रूप यौवन की प्रचुरता तुम रती दिखने लगी
तेरी कमली कामना की है कोई रोशन गली !

 दिल दीवाना हो गया है देखकर तुझको सनम
अब मोहब्बत के असर में खो गये पुरजोर हम
इश्क़ तुमसे रश्क़ तुमसे तुमसे सारी चाहतें
जिंदगी जीने की ख़्वाहिश साथ तेरे है सनम ! 🍁💮💮💠🙏🏵💮🍁🍫💮🏵
जब कृष्ण के प्रति राधा का प्रेम समाज को चुभने लगा तो
घर से उनके निकलने पर रोक लगा दी गई।
लेकिन कृष्ण की बंसी की धुन सुनकर
राधा ख
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile