Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चाहता रहूं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चाहता रहूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चाहता रहूं.

    LatestPopularVideo

vinit singh

तुम्हें चाहता रहूंगा #feelings #लव

read more
मुस्कान तुम्हारे चेहरे पर हमेशा रहे _ 
आंखों में आसूं कभी न रहे .... 
चाहा है हमने खुद से ज्यादा _ 
जो तुम्हें बुरा लगे तो हमें क्यों न लगे .... 
दूर हो मुझसे ये मैं जानता हूं _ 
फिर भी दूरी का अहसास न लगे .... 
ख्याल तुम्हें खुद ही रखना होगा _
चाहकर भी साथ मेरा न होगा  .... 😌

©vinit singh तुम्हें चाहता रहूंगा

#feelings

Bhaskar

तुम्हें चाहता रहूंगा पर, तेरा नाम नहीं लुंगा #Shayari

read more

shyam kamal

#मैं चाहता रहूंगा तुझे उम्रभर #g2shyam #ख़्याल #नज़्म #ग़ज़ल #शायरी

read more

LalitPurohit

जब तक है इस मे जान में पहले प्यार को ही चाहता रहूंगा

read more
आज हम हुए है अलग अलग दोनों 

मगर देख भीतर की आत्मा 
अभी 
भी 
तड़प रही है फिरसे मिलने को 

lalitpurohit28
28-05-2019 #NojotoQuote जब तक है इस मे जान में पहले प्यार को ही चाहता रहूंगा

Sameer Jain

रहेगी सामने तेरी तस्वीर तो देखता रहूंगा मै, इस तरह तो तुझे चाहता रहूंगा मैं...! #yqbaba #rahatindori #yqdidi #rekhta #tasveer #rekhtashayari #sukhanwarr

read more
रहेगी सामने तेरी तस्वीर तो देखता रहूंगा मै,
इस तरह तो तुझे चाहता रहूंगा मैं,
दिए जाएंगे गर्म सलांख से निशाँ दिल पर,
और हमेशा तेरा हौंसला रहूंगा मै,
वो मेरे दोस्त से मिलकर उसकी मनकूहा होगयी,
इन दोनों के दरमियां राब्ता रहूंगा मै,
चूमता रहूंगा हमेशा पेशानी तेरी,
और बदन तेरा काटता रहूंगा मै,
मेरे बाद फिर किसी से बेवफा न होना,
तेरी बेवफाई की इन्तेहाँ रहूंगा मै.....!
— % & रहेगी सामने तेरी तस्वीर तो देखता रहूंगा मै,
इस तरह तो तुझे चाहता रहूंगा मैं...!

Tanha Yaar Dinesh

खामोशीयां ग़र मैं खामोश भी रहूं तो फिर भी दिल से मुस्कुराता रहूं भले ही दुनिंया के नज़रों में मैं पत्थर में नवाजा जऊं लेकिन फिर भी मैं तुझ #रचनाकार

read more
 खामोशीयां
ग़र मैं खामोश भी रहूं तो फिर भी दिल से मुस्कुराता रहूं 

भले ही दुनिंया के नज़रों में मैं पत्थर में नवाजा जऊं 

लेकिन फिर भी मैं तुझ

Sunil itawadiya

एक इंसान मिली जो जीना सिखा गई, आंसुओं की नमी को पीना सिखा गई, कभी गुज़रती थी वीरानों में ज़िंदगी, वो शख्स वीरानों में महफ़िल सजा गई !!एक इंसान #YourQuoteAndMine

read more
जीने के हैं चार दिन बाकी है,
 बेकार दिन......🤓🤓🤓😜 एक इंसान मिली जो जीना सिखा गई,
आंसुओं की नमी को पीना सिखा गई,
कभी गुज़रती थी वीरानों में ज़िंदगी,
वो शख्स वीरानों में महफ़िल सजा गई !!एक इंसान

sejal

मै रहूं ना रहूं......

read more
( मौत मेरी ख़ास रहेगी ) पार्ट-2

मायूस मत होना की अब दिख नहीं पाऊंगी,
खुश रहना की किसी वजह से याद तो आऊंगी,
 किसी एक शख्स की भी हंसी की वजह बन पाई 
तो बेवजह तो नहीं कहलाऊंगी...
मेरी तरफ से तुम्हें सुकून मिले
जाते-जाते और क्या ही चाहुंगी।
खुद टूटी थी वो , मुझे हिम्मत दी ,
बताना सबको जब जरूरत थी।
जो नहीं कह सकते थे, वो उसने कहा
जज़्बात हमारे बयान उसने किए।
अभी कान लगा के सुनते हो,
तब दिल से मेरी आवाज़ सुनना।
कितने ही राज और खुलते जाएंगे
 तुम अभी की तरह महसूस करना।
 मूंद लेना आंखें मै आऊंगी मिलने,
सुन- सुन के दोहराना अल्फ़ाज़ मेरे,
सफर में कहीं, कभी सोने से पहले,
मै रहूं ना रहूं , मेरी आवाज़ तो चलेगी।
 जब मै ना रहूं ,मेरी आवाज़ रहेगी,
जीते जी बेमतलब रही ,पर मौत मेरी ख़ास रहेगी।।

                      Sejal Verma. मै रहूं ना रहूं......

sejal

मै रहूं या ना रहूं....

read more
( मौत मेरी खास रहेगी ) पार्ट -1

खुद टूट कर हौसला दिया...
मै चीखी भी नहीं और सबने सुन लिया...
मेरी कहानी में कहीं तुम्हारी कहानी छुपी थी
मै समझ ना पाई पर तुमने समझ लिया,,
मै चली भी जाऊं कहीं , तो गुजरने मत देना,
मेरे काम को ज़िंदा रखना कहीं,
बिखरने मत देना मुझे,
मुझे सुनकर जब मुस्कुराओगे तुम कभी, तो कहीं ना कहीं मै भी मुस्कुराऊंगी।
मेरी कहानियां सुनना सबको, नये दिलों को भी जितना चाहूंगी।
जब मै ना रहूं, मेरी आवाज़ रहेगी,
जीतेजी बेमतलब रही , पर मौत मेरी ख़ास रहेगी।।


                         Sejal Verma. मै रहूं या ना रहूं....

Brandavan Bairagi "krishna"

मै रहूं या ना रहूं। #शायरी

read more
मै रहूं या ना मेरे अल्फाज कायनात में हमेशा रहेंगे।मैंने सीखों को समेटा है शब्दोै में  मेरी हर सीख़ को तुमसे कहेगें।                               बृन्दावन बैरागी"कृष्णा" मै रहूं या ना रहूं।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile