Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मनमुटाव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मनमुटाव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मनमुटाव.

    PopularLatestVideo

Pinki Khandelwal

होली.... आया आया फागुन मास, छा गई रंगों की बौछार, रंग बिरंगे रंगों से, रंग रहा हिंदुस्तान, मिलो दो उसमें थोड़ी प्यार की मिठास, तो छा जाए चा #Poetry

read more
होली....

आया आया फागुन मास,
छा गई रंगों की बौछार,
रंग बिरंगे रंगों से,
रंग रहा हिंदुस्तान,
मिलो दो उसमें थोड़ी प्यार की मिठास,
तो छा जाए चारों तरफ हर्षोल्लास,
आ गया होली का त्यौहार,
सब हो गये रंग लगाने को बेकरार,
तो क्यों न करें इस बार कुछ अनोखा,
रंगों की जगह,
मिला दें अपनेपन की खुशबू,
और घुल मिल जाए,
प्यार के, खुशी के रंगों में,
और मनाए सबके साथ ये पर्व,
न हो जहां कोई,
बड़ा या छोटा,
न गोरा या काला,
सब रंगे हो प्यार के रंगों में,
और मिल कर बनाए ये त्यौहार,
और भूल जाएं सब मनमुटाव,
और रंग जाए मस्ती के रंगों में,
जहां न कोई तकरार,
और सब हो जाए,
फिर एक साथ।

©Pinki Khandelwal होली....

आया आया फागुन मास,
छा गई रंगों की बौछार,
रंग बिरंगे रंगों से,
रंग रहा हिंदुस्तान,
मिलो दो उसमें थोड़ी प्यार की मिठास,
तो छा जाए चा

@Niv@tiya's

#HumptyKavya पारा दिमाग का ज्यादा जब चढ़ने लगे, बात बात पर मनमुटाव जब बढ़ने लगे, जिन्दगी बोझ बनकर रह जाती है फिर, हमसफ़र से हमसफ़र जब लड़न #कविता #हमसफ़र से हमसफ़र जब लड़ने लगे 

read more

@Niv@tiya's

#HumptyKavya पारा दिमाग का ज्यादा जब चढ़ने लगे, बात बात पर मनमुटाव जब बढ़ने लगे, जिन्दगी बोझ बनकर रह जाती है फिर, हमसफ़र से हमसफ़र जब ल #शायरी #लड़ने लगे 

read more

N S Yadav GoldMine

#humanrights कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं सूखी तुलसी के इन संकेतों को अनदेखा जरूर पढ़िए !! ⚡⚡ {Bolo Ji Radhey Radhey} सूखी तुलसी :- 🌿 हिंदू #पौराणिककथा

read more

Technocrat Sanam

सर्वप्रथम आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..🇮🇳🙏 हमेशा की तरह आज भी कुछ सवाल मेरे ज़हन में कुलबुलाते रहे, जिन्हें मैं आप सभी के

read more
सर्वप्रथम आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..🇮🇳🙏 
हमेशा की तरह आज भी कुछ सवाल मेरे ज़हन में कुलबुलाते रहे, जिन्हें मैं आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करना चाहता हूँ..

1. क्या अर्ध रात्रि उठकर देशभक्ति स्टेट्स लगा देना ही देशभक्ति है?
2. या फिर नहा धो कर तिरंगा फहरा देना ही क्या देश भक्ति है?
3. या फिर देशभक्ति गीत बजा कर डीजे पर थिरक लेना ही देशभक्ति है..?

सुनने में अज़ीब लगेगा मगर कटु सत्य तो यही है कि ऐसा ज़रूरी नहीं है?
हमें यह आजादी एक दिन में नहीं मिली तो एक दिन show off करके देशभक्ति कैसे जताई जा सकती है? देश की आजादी और अखंडता के लिए हजारों लाखों ने कुर्बानी दी है, तब जाकर हमें ये दिन देखने को मिला है, हमारा दायित्व बस इतना है कि हमें इस आजादी, अखंडता, स्रोतों को सहेजकर, संजोकर सुरक्षित रखना है और उसके लिए हमें साल के प्रत्येक दिन और रात तैयार रहना है, न कि एक दिन बस! हमें ये प्रण लेना है कि कोई भी बाहरी या आपसी मनमुटाव हमारी विभिन्नताओं का फ़ायदा उठाकर हमें अलग न कर सकें। अलग अलग जाति - धर्म और राज्यों के बावजूद हम सभी एक हैं, एक नागरिक हैं, महान भारत देश के वासी। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम दुनिया में अपनी इस एक अलग पहचान को हमेशा बरकार रखेंगे.. 
जय हिंद  🧡🤍💚  सर्वप्रथम आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..🇮🇳🙏 
हमेशा की तरह आज भी कुछ सवाल मेरे ज़हन में कुलबुलाते रहे, जिन्हें मैं आप सभी के

kumaarkikalamse

Theme Courtsey : ख़्वाब (Divya) #Kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #mohabbat #ishq #एहसासऔरतुम यह मेरी लिखी रचनाओ में मेरे बहुत

read more
तू  मेरा ख़ुदा मैं तेरा आबिद यह रिश्ता है दरमियान
सो  चाहते, हज़ारों. ख़्वाहिशें, इससे  बनता है जहान।
 
एक की नाराज़गी हो, वह परेशान  करती है दूजे को
दोनों की समझाइश से आसानी से संभलता है मकान।

ख़फ़ीफ़  ग़म  मिले  तो  कैसा  मलाल, कैसा घबराना
तन  का  लिबास बनने से पहले कपड़ा बनता है थान।
 
हवा   महज़   खिड़कियाँ,  दरवाज़े  नहीं  देते घर में
महबूब  की  फ़िक्र में लबों का पंखा बनता है गुमान।

कभी  तअय्युन  कभी  तयक़्क़ुन  है  जरूरी  इश्क़  में
फर्माइश, आजमाइश  का पुल लेता रहता है इम्तिहान।

चैन- ओ- सुकून से पुर हैं 'कुमार' वाबस्तगी तिरी मिरी
नज़र के सामने तस्वीर तेरी, जैसे खिलता है गुलिस्तान। Theme Courtsey : ख़्वाब (Divya)

#kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #mohabbat #ishq #एहसासऔरतुम 

यह मेरी लिखी रचनाओ में मेरे बहुत

सुसि ग़ाफ़िल

हर बार की तरह अबकी बार भी उसका बलात्कार हुआ। शादी के बाद जैसे-जैसे दिन ढलते गए और धीरे-धीरे अनबन शुरू होती गई। छोटी-छोटी बातों को लेकर जिसस

read more
हर बार की तरह अबकी बार भी उसका बलात्कार हुआ।

शादी के बाद जैसे-जैसे दिन ढलते गए और धीरे-धीरे अनबन शुरू होती गई। छोटी-छोटी बातों को लेकर जिससे रिश्ता में खटास आनी शुरू हो जाती है और खटास इतनी बढ़ जाती है कि मनमुटाव होने लगता है। फिर अच्छा नहीं लगता एक दूसरे के साथ रहना बातें करना साथ बैठना साथ उठना और रात को फिर एक ही बिस्तर पर सोना और कुछ आदत ऐसी होती है जिससे मजबूर होते हैं या फिर कहें अपने सुख के लिए स्त्री का सहारा लेना पड़ता है और पहले तो हम प्यार में थे संभोग करते थे पर अब बात यह है कि जब स्त्री के अंदर खटास आ जाए तो अपने तन को उससे स्पर्श तक नहीं करवाना चाहती। पुरुष प्रधान देश है हर जगह स्त्री की नहीं चल पाती उसके आगे मजबूर होना पड़ता है उसको। तब वहां पर उसका जिस्म नोचा जाता है एक बार नहीं बार-बार। वो अभागन सुहागन होते हुए भी विधवा हो जाती है और अपने पति को हमेशा के लिए त्याग देती है। वह कभी नहीं अपनाती फिर उसको दिल से बस समाज की नजरों में वो रिश्ते निभाती है, अपने बच्चों के लिए और फिर जब भी संभोग होता है तो वह उसको अपनी नजरों में बलात्कार ही समझती है प्यार नहीं। हर बार की तरह अबकी बार भी उसका बलात्कार हुआ।

शादी के बाद जैसे-जैसे दिन ढलते गए और धीरे-धीरे अनबन शुरू होती गई। छोटी-छोटी बातों को लेकर जिसस

एक इबादत

हो इजाजत तो दिल के राज बताऊं क्या 
तू मेरी संविधान मैं तेरा अनुच्छेद बन जाऊं क्या ,
संशोधन फेरो के बाद करते रहेंगे 
तब तक के लिए तुम मेरी मूल अधिकार बन
 जाओगी क्या,जो मैं कभी गलत राह
 पे चलूं तो तुम मेरी habeas corpus
(बन्दी-प्रत्यक्षीकरण)
 बन जाओगी क्या ,गर जो मैं तेरा हाथ 
छोड़ने लगूं तो 
कोई नया प्रावधान लाओगी क्या ,
तीसरा कोई जिंदगी में अगर नागरिकता 
मांगे तो basic instructer
( आधारभूत ढांचा) की तरह अडीग
 रह पाओगी क्या,
दुनिया में भ्रमित करने वाले बहुत
 मिलेंगे पर अफवाहों को छोड़कर
 क्या तुम मेरी नीति निदेशक तत्व बन 
पाओगी क्या,जब सारी दुनिया खिलाफ हो तो 
पांचों रिट की तरह स्तंभ बन के खड़ी
 रह पाओगी क्या,
मेरी बुराई होता देख क्या तुम अनुच्छेद 19
 बन पाओगी क्या,
जब कभी हम दोनो के बीच में
 मनमुटाव आ जाए तो संसद के 
गठन की तरह अनुच्छेद 79 बन पाओगी क्या ,
कहने का विषय यह है की क्या तुम
 इस संविधान की आत्मा बन पाओगी क्या... !! #ladli_miss_you_ 
#kavi_ki_mohabbat 
#kavi_ke_alfaaz_nir_k_jazbat_smjho_tum 
#kavi_ka_pyar_ho_tum_ladli 
#kavi_ki_jindgi_ho_tum 
#kavi_ke_ja

Krish Vj

हम सबका "रिश्ता"  जुड़ा है "प्रेम"  की डोर से
प्रेम होता हैं  "रिश्ते"  के   दोनों और -छोर" से 

आपसी समझ "जीवन" को "स्वर्ग"   बनाती हैं 
मनमुटाव जीवन को 'नर्क' से बदतर  करता है

समझो  सभी के  दिल के "ज़ज्बात"  को  तुम 
एक हाथ से  "ताली"  का प्रयास ना  करो तुम 

बंधन "प्रेम" का अटूट करो,   "विश्वास" से तुम 
झूठ, अविश्वास, संकीर्ण विचार  से दूर रहो तुम 

आपसी मनमुटाव से होता अहित "जीवन" का 
जहाँ ज़रूरत हैं  "झुकने" की,  झुक  जाओ तुम  रमज़ान:_ आपसी मनमुटाव (16/30)

#colabwithकोराकागज़ #kkr2021 #kkआपसीमनमुटाव 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #अल्फाज_ए_कृष्णा 
#प्रेम #yqdidi

Hrishabh Trivedi

मैं शब्द तुम्हारे बन जाऊंगा, तुम मेरी आवाज़ बनो, मैं सब कुछ तुमसे कह जाऊंगा, सुनने का तुम आधार बनो, कश्ती फंसने का गम ना हो, गर बनकर तुम मझध #yourquote #yqbaba #yqhindi #yqlove

read more
मैं शब्द तुम्हारे बन जाऊंगा
तुम मेरी आवाज़ बनो
मैं सब कुछ तुमसे कह जाऊंगा
सुनने का तुम आधार बनो
कश्ती फंसने का गम ना हो
गर बनकर तुम मझधार मिलो
हाथों में लेकर हाथ मेरा
मुझको सहर्ष स्वीकार करो

(पूरी रचना अनुशीर्षक में) मैं शब्द तुम्हारे बन जाऊंगा,
तुम मेरी आवाज़ बनो,
मैं सब कुछ तुमसे कह जाऊंगा,
सुनने का तुम आधार बनो,
कश्ती फंसने का गम ना हो,
गर बनकर तुम मझध
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile