Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पौने Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पौने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पौने.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Gumnam Shayar Mahboob

जब किस्मत के सितारे थोड़े बौने हो गए
तो साथ देने वाले भी आधे-पौने हो गए #किस्मत #सितारे #बौने 
#साथ #आधे #पौने 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Manoj Nigam Mastana

औने-पौने ग़ज़लें बेचीं नज़्मों का व्यापार किया देखो हम ने पेट की ख़ातिर क्या क्या कारोबार किया #महमूद_शाम nojoto

read more
औने-पौने ग़ज़लें बेचीं नज़्मों का व्यापार किया 

देखो हम ने पेट की ख़ातिर क्या क्या कारोबार किया 

#महमूद_शाम औने-पौने ग़ज़लें बेचीं नज़्मों का व्यापार किया 

देखो हम ने पेट की ख़ातिर क्या क्या कारोबार किया 

#महमूद_शाम #nojoto

Dwivediji😊😊😁❤✌----

shayri😊😊😉😉🙏❤ औने पौने एक्का दुक्का आए कितने चले गए, वो क्यूँ नहीं आया जिससे हमने इज़हार किया। #Gif

read more
सोया करते हम भी अपने वीकएंड पर,
गर जीने का मकसद सिर्फ कमाना होता।
 #gif #shayri😊😊😉😉🙏❤
औने पौने एक्का दुक्का आए कितने चले गए,
वो क्यूँ नहीं आया जिससे हमने इज़हार किया।

ROHAN KUMAR SINGH

आज से #सरकारी नौकरी की तैयारी #प्यार व्यार बंद आज फिर पौने दो सौ ग्राम #खून जल गया 🤣🤣🤣🤣 😎Minaक्षी goyल [Ashi] Kђusђi SiŇgђ😟 Pratibha Tiw #nojotophoto #कॉमेडी

read more
 आज से #सरकारी नौकरी की तैयारी 
#प्यार व्यार बंद 
आज फिर पौने दो सौ ग्राम #खून जल गया 
🤣🤣🤣🤣 😎Minaक्षी goyल [Ashi]  Kђusђi SiŇgђ😟 Pratibha Tiw

AB

हाँ घर लौट आना जब भी महसूस हो एक बार फिर दुनिया ने तुम्हें ठग लिया, एक मां की ही तरह इस बार भी तुम्हारे कान पकड़ कर तुम्हें खुद से कसकर गले

read more
कि अब फरियाद उनसे क्या करें जिनसे
हम मोहब्बत बेशुमार करते हैं,
बेशक मेरे हिस्से आये अश्क़ मेरे जानी
हम दिल से दुआ तेरे आबाद होने की करते हैं,  
हाँ घर लौट आना जब भी महसूस हो एक बार फिर दुनिया ने तुम्हें ठग लिया, एक मां की ही तरह इस बार भी तुम्हारे कान पकड़ कर तुम्हें खुद से कसकर गले

RJ Ankesh

एक हफ्ते से तबियत को इग्नोर करता आया हूँ । अब सोच रहा हूँ कल डाॅक्टर से मिल ही लूँ ।हाँ तो तबियत का हाल ये है कि एक घंटे पहले मेडिसीन लेने

read more
एक हफ्ते से तबियत को इग्नोर करता आया हूँ । 
अब सोच रहा हूँ कल डाॅक्टर से मिल ही लूँ ।हाँ तो तबियत का हाल ये है कि एक घंटे पहले मेडिसीन लेने

Shree

For better read 👇 जहर की कड़वाई लगी छान-छान कर फेन सी किनारे सौं ले आई, भारी सी बोझिल बौखलाई ये लहरें #YourQuoteAndMine #yqkanmani #கவிதை_பலகை #a_journey_of_thoughts #அரிவை_அழகி #unboundeddesires #lovepoemsarebest

read more
जहर की कड़वाई 
लगी छान-छान कर 
फेन सी किनारे सौं ले आई,
भारी सी बोझिल 
बौखलाई ये लहरें
मन की देहरी, चौखट तोड़ आईं,
तुफान की तबाही..
हरजाई दिल में कौंध,
मासूमियत औंधे पौने बिसर आईं,
लकीरों में जो कुछ
अभ्रक सा नाम चमके,
समय जाने कहां वो निशां घिस आईं! For better read 👇

जहर की कड़वाई 
लगी छान-छान कर 
फेन सी किनारे सौं ले आई,

भारी सी बोझिल 
बौखलाई ये लहरें

कवि राहुल पाल 🔵

#Kisandiwas शीत,ताप,बर्षा में जो सपने खुशी के उगाता है । आदर्श जीवट वरदान वह कृषक कहलाता है ।। इन उदास खेत की मेढ़ पर, बैठा आज किसान । #Hindi #कविता #nojotohindi #nojotonews

read more
#KisanDiwas  शीत,ताप,बर्षा में जो सपने खुशी के उगाता है ।
  आदर्श जीवट वरदान वह कृषक कहलाता है ।। 
  इन उदास खेत की मेढ़ पर, बैठा आज किसान ।
  कर्ज बोझ से दबा हुआ है ,रोता आज भगवान ।।
   राजनीति के चंगुल में फंसा,जवान और किसान । 
औने-पौने दाम में बिकती गेंहू ,धान और जान ।।
  सबकी भूख मिटाने वाला,खुद भूखा ही सोता है ।
   बसुधा के प्रेम में राहुल वह खून पसीना बोता है ।।
   कोटि-कोटि प्रणाम हे!भाग्यविधाता, हे! किसान । 
     कलम तुम्हे लिखती हे!हलधर तुम हो चिर महान ।। #Kisandiwas 
शीत,ताप,बर्षा में जो सपने खुशी के उगाता है ।
  आदर्श जीवट वरदान वह कृषक कहलाता है ।। 
  इन उदास खेत की मेढ़ पर, बैठा आज किसान ।

#maxicandragon

"मैं एक पढालिखा इमानदार इंजीनियर हूँ!" मैं एक इंजीनियर हूँ इमानदार इंजीनियर सुबह के पौने सात बजे है यहां छ: हजार किराए के मकान पर दो सौ क #Sadharanmanushya

read more
Before Engineering After Engineering "मैं एक पढालिखा इमानदार इंजीनियर हूँ!"

मैं एक इंजीनियर हूँ 
इमानदार इंजीनियर
सुबह के पौने सात बजे है
यहां छ: हजार किराए के मकान  पर
दो सौ की का ताला लगा है,  मना है जाना बाहर

न चाबी, न दूसरा दरवाजा है  
न चालू मोबाइल नंबर हैं
मगर यहां 
सवेरे से
ये पच्चीसवा कॉल है
बॉस मेरे पीछे पडा है

कहता है
लेबर हो न हो, पैसे हो चाहे न हो
मेरा काम करो
जितना भी कहोगे इंक्रीमैन्ट करवा दूंगा।

यहां सुपरवाइज़र है...
करीब पौने सात हुआ है
घोडा बेच रहा है 
आयडिया नही इसको
बॉस इंजीनियर की कितनी मार रहा है

अंगडाई लेते हुए 
अपना मोबाइल 
मेरे हाथ मे दे रहा है!!

ये साईट है...

आवाज सुनी तो 
बॉस सीधे किराए के रूम  आया
बॉस सुपरवाइज़र से प्लान पूछ रहा है, 
लेबर कितने ?
मैं नहीं जानता था
कल के लेबर क्या है!!

ये कंपनी है...
मेरी  तो सूखी हैं
लगता है बोल नहीं पाऊंगा
अभी मेरी बेइज्जती और पिछवाड़े का पसीना
ख़ुश्क नहीं हुआ था कि सीधा साइट पहुंच गया
ठेकेदार को देखा...
एक हरामी सा
जो दूसरे ब्लॉक पर 
लेबर के साथ रहता है

और साब सलाम...
लेबर कितने हैं आप ?
मटेरीयल रिकंसीलेशन वगैरह?

अरे सलाम...
सब ठीक है? फटा मे हो ?
साईट नहीं आते हो ?

सच बोली तो 
आज साईट पे मेरे  कोई नहीं
अगर घूमना है तो बताओ
2साईट का बिल  कर दो
बहुत पैसा जाम है

ये मेरा मोबाइल नंबर है
कभी भी आराम से बता देना

मैं दिल कुसमुसाते हुए कहता हूँ
कुछ अच्छा अगर काम मिला तो ज़रूर!!

ये सरज़मीसरज़मीने-ठेकेदार है
ये हरामियो और कमीनो की सरज़मीन है
यहां ठेकेदारी  ही हैं
मगर यहां नंगे भिखमंगों ने
ठेकेदारी लायसंस करा रखा है।
न लेबर न पैसा न आईडिया
और न तुम्हारा काम वक्त पे पूरा कर सकता है।

ये है 
ठेकेदारी भ्रष्टतंत्र...
और मैं एक इंजीनियर हूँ

मेरा बॉस 
चाहे तो  गलती कर दे
और दर्जनो ठेकेदारो से ले घूस

मेरे स्टाफ 
मुझे सम्मान तक ले जाएंगे
और सुपरवाइज़र के साईट का काम
उन्हें दूसरे प्रोजेक्ट में ले जाएगा

मुझे 
कोई कंपनी से मतलब नहीं
अगर मेरी टीम मेरा साथ दे 
तो बेस्ट इंजीनियर कहलाए

अगर मैं रिजाईन मांगू 
तो कहें
हद से गुज़र गया बेशर्म हो गया

मेरे स्टाफ को बचाने के लिए
मेरी परिमिशन की जरूरत नहीं
मगर ठेकेदार कहे लाज़िमी है।

मैं दिन भर काम करता हूँ
और बाकी  काम से आते है आराम करते है
मैं काम से आकर फिर काम करता हूँ
और बॉस को
सुकून पहूंचाना  मेरा ही काम है।

मैं एक इंजीनियर हूँ...
बॉस को हक़ है कि मुझे पेले
मगर ग़लती से अगर 
बॉस पर मेरी निगाह पड़ जाए
तो मैं इनकेपेबल और इनडिसिप्लिन कहलाऊं।

मैं एक इंजीनियर हूँ...
अपने तमाम आउटपुट के बाद भी इंजीनियर हूँ
क्या मेरी वर्किंग में कोई ग़लती थी ?
या वह कंपनी ग़लत थी जहां मैं  काम किया?

मेरा काम 
मेरा आउटपुट
एक आधे दिमाग वाले बॉस की सोच और 
हरामी से चंद ठेकेदार के नाम बिका हुआ है।

अपनी कंपनी बदल डालूं 
या
यहां के बॉस की सोच
या 
कमरे के कोने में मर जाउं?
मैं नहीं जानता..

मैं नहीं जानता
कि क्या मैं दुनिया में
बुरे मुक़ाम पर पैदा हुआ हूँ
या बुरे मौके पर पैदा हुआ हूँ।

#Sadharanmanushya "मैं एक पढालिखा इमानदार इंजीनियर हूँ!"

मैं एक इंजीनियर हूँ 
इमानदार इंजीनियर
सुबह के पौने सात बजे है
यहां छ: हजार किराए के मकान  पर
दो सौ क

AB

अवतरण दिवस की ढेरों शुभकामनायें फौजी (राजेश कुमार राय ) आपको, blessed की आप जैसे शख्स से यहाँ YQ, पर मुलाक़ात हुई, नूर-ए-हिंदुस्तान है शेर स

read more
तो मुआमला कुछ ऐसा था,
वो रूह -परवर आफ़ताब मेरी हर
सहर का दरहकीकत था,

कामत देखो अब उसकी,
महताब वह मेरी ख़ुल्द सी हसीं
शामों का बन गया है,! अवतरण दिवस की ढेरों शुभकामनायें फौजी (राजेश कुमार राय ) आपको, blessed की आप जैसे शख्स से यहाँ YQ, पर मुलाक़ात हुई,

नूर-ए-हिंदुस्तान है शेर स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile