Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कीमती सामान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कीमती सामान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कीमती सामान.

    LatestPopularVideo

KHALID Hussain

उफ़ ये मोहब्बत अमानत :: किसी का कीमती सामान ( दिल ) #yourquotedidi #yourfeelings

read more
अब तो जिसके भी होंगे पूरे के पूरे  होंगे ख़ालिद 

जब करनी है ख्यानत अमानत में तो थोड़ा सा क्या करना 

 उफ़ ये मोहब्बत 

अमानत :: किसी का कीमती सामान ( दिल ) 
#yourquotedidi 
#yourfeelings

Rahul

ये महिला अपनी कीमती सामान को बाथरूम में रखती है #kuchhtofacthai #short #Shorts #viral#viral #जानकारी

read more

Krish Vj

यात्रीगण.... अपने कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं करें। #सलाहमतदो #इतनाक्यूँबोलते #societalpressure #seemsmad #drsimple sadagise_mehek_dhan #YourQuoteAndMine #sadagise_mehek_dhaniyaki

read more
जब तक मैं भुलू, ना मुझे भूलने मत देना
यारा यादे तुम्हारी, कीमती बहुत है यात्रीगण.... अपने कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं करें।

#सलाहमतदो
#इतनाक्यूँबोलते
#societalpressure 
#seemsmad
#drsimple 
#sadagise_mehek_dhan

Suyash

GOOD NIGHT 😴😴 कुछ तो कीमती सामान छुपे हैं दिलों में हमारे एक तस्वीर तुम्हारी , कुछ सुनहरे सपने हमारे !!💞 #suyashlovequotes love lovequot #midnightthoughts #lovethoughts #yqlove

read more
कुछ तो कीमती सामान छुपे हैं दिलों में हमारे
एक तस्वीर तुम्हारी , कुछ सुनहरे सपने हमारे !!💞 GOOD NIGHT 😴😴

कुछ तो कीमती सामान छुपे हैं दिलों में हमारे
एक तस्वीर तुम्हारी , कुछ सुनहरे सपने हमारे !!💞

#suyashlovequotes #love #lovequot

सुसि ग़ाफ़िल

किसी को भी बयां नहीं कर पा रहा हूं मैं चलने की कोशिश कर रहा हूं चल नहीं पा रहा हूं डर बैठा है मेरे मन में कहीं अजीब सा

read more
किसी को भी बयां 
नहीं कर पा रहा हूं 
मैं चलने की कोशिश कर रहा हूं 
चल नहीं पा रहा हूं

डर बैठा है 
मेरे मन में कहीं 
अजीब सा
मैं हूं तो भीड़ में पर
अकेला नजर आ रहा हूं

कैसी तकलीफ है 
यह कैसी घुटन का मंजर है
सामने मंदिर है 
मेरे दिल में डर का समंदर है

खूंटियों पर  लटका  
है  कीमती  सामान
पर हर सामान मुझे 
बेकार नजर आ रहा है

सब कुछ 
फीका फीका सा 
अनहोनियों का डर सताए
आंखें खुली रखूं 
या फिर रखूं बंद
मेरा मन घबराए मेरा जिया घबराए |

मेरे अंदर 
बैठा डर मुझे 
देखें और बड़ी जोर जोर से मुस्कुराए | किसी को भी बयां 
नहीं कर पा रहा हूं 
मैं चलने की कोशिश कर रहा हूं 
चल नहीं पा रहा हूं

डर बैठा है 
मेरे मन में कहीं 
अजीब सा

#maxicandragon

वो बढते श्वेत केशों पर भी, परिपक्व झूठ की कला सीख रहा था उनके चम्मच, तकिया, बर्तन, पर्दे को अब वो अपना कह रहा था कहते थे जिन्हें , के क्या #Poetry #thought #poem #writer #kavita #shayeri #Sadharanmanushya #vishwasghati #बडा_हुआ_तो_क्या_हुआ

read more
वो बढते श्वेत केशों पर भी, परिपक्व झूठ की कला सीख रहा था
उनके चम्मच, तकिया, बर्तन, पर्दे को अब वो अपना कह रहा था

कहते थे जिन्हें , के क्या करेंगे, ऩ आएंगे, न थूकेंगे जहा पर
कीमती सामान,तैखाने,संदूक और क्या है ताजमहल के अंदर  खोज रहा था

घिन आती थी देह से दुआ करते थे मौत की शायद इसलिए 
उनके पैरों से ज्यादा, वो अब निशां पैरो के संगमरमर पर धो रहा था

कहता रहा बस की मै हूं न, वो बस मै तक सिमटा रह गया
और एक मै था के अक्स ढूंढ रहा था उसमे उनका जो अब संग नही था
#Sadharanmanushya 
#बडा_हुआ_तो_क्या_हुआ

©#maxicandragon वो बढते श्वेत केशों पर भी, परिपक्व झूठ की कला सीख रहा था
उनके चम्मच, तकिया, बर्तन, पर्दे को अब वो अपना कह रहा था

कहते थे जिन्हें , के क्या

Kumar Divyanshu Shekhar

हर वक़्त मुस्कुराती, मेरी प्रेरणा हो तुम परेशान लटों को सँवारती, मेरी कल्पना हो तुम कभी ना भूल पाती मेरी, चेतना हो तुम तुम..मेरी लेखनी की वेद #Love #poem #दूर #nojotohindi #यादें #दोस्ती

read more
तुम

Read full story in caption... हर वक़्त मुस्कुराती, मेरी प्रेरणा हो तुम
परेशान लटों को सँवारती, मेरी कल्पना हो तुम
कभी ना भूल पाती मेरी, चेतना हो तुम
तुम..मेरी लेखनी की वेद

Vandana

माना जिंदगी में गमों के सिलसिले कम नहीं है पर जो मुस्कुराना जानते हैं उनके लिए मौके कम नहीं है,,,, तकदीर दूर कहीं आसमानों में नहीं लिखी जात #Heppiness

read more
आना कभी जिंदगी से मिलने बड़ी खूबसूरत है
हर पल जीने की एक नई आरजू है माना जिंदगी में गमों के सिलसिले कम नहीं है
पर जो मुस्कुराना जानते हैं उनके लिए मौके कम नहीं है,,,,

तकदीर दूर कहीं आसमानों में नहीं लिखी जात

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी. दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी। 😎 अंदर एक लिफाफा था उस #ज़िन्दगी #rayofhope

read more
एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी. दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी। 
😎 
अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था "माँ की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था लेकिन इतनी रात में और छुट्टियों के सीजन में गाडी मिली नहीं इसकी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लाया।
😘
आपको तकलीफ देने क लिये खेद है.... 
गाडी में जितना पेट्रोल था उतना ही है। आपको गाड़ी के इस्तेमाल की  एवज में कल रात की  "गब्बर इज बैक" सिनेमा की टिकेट्स आपके परिवार के लिए कार में रखी हैं. मुझे बड़े दिल के साथ माफ़ करिये ......
😭
 ये विनती है आपसे”…..
🙏
चिट्ठी में स्टोरी ओरिजिनल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया। और दूसरे दिन "गब्बर इज बैक" देखने के लिए पहुंचे 
🙄
(भीड़ इतनी ज्यादा इतनी थी की वहाँ पर टिकेट्स ब्लैक में भी मिलना संभव नहीं था।
 उन्होंने आराम से बैठकर फिल्म देखी )
😉
रात में घर पहुंचे घर का दरवाजा टूटा हुआ था।
अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था। 
बाहर टेबल में एक लिफाफा पडा  था, 
😀
 लिखा था 
😘 "फ़िल्म पसंद आयी कि नहीं ??.... बाय द वे, गब्बर इज बैक
😂😂😂😂

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी. दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी। 
😎 
अंदर एक लिफाफा था उस

Wallflower Wallflower

कभी अपने मोहब्बत की 
कीमत नही मांगना
उस से प्यार की भिक मांग कर 
क्यू के रूहे इश्क है दुआ ये इलाही 
मिलती है  ये नसीबवालों  ...
 देंगे क्यू कि ये  फितरात है हमारी 
फटी झोलीवाले इसे क्या ले पाएंगे। #कीमती
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile