Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यह प्रेम सदा भरपूर रहे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यह प्रेम सदा भरपूर रहे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यह प्रेम सदा भरपूर रहे.

    LatestPopularVideo

Ramakant Mishra

यह प्यार,यह दुलार, हमेशा रहे सदाबहार " प्रेम सर्वोपरि "

read more

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

सदा खुश रहे वो........!

read more
सोचता हूं कहीं दूर चला जाऊं,
इस तड़प को लेकर मै।
जहां से सारी दुनियां नजर आए,
पर नजर न आऊ उसे मै।
उलझने उसकी सारी दूर हो जाए,
पर कहीं नजर न आऊ उसे मै।
गमों की चादर आसमां से हटा दू,
खुशियां उसके कदमों में ला दू मै।
वो खुशियों में जिए सदा के लिए,
पर कभी नजर  न आऊ उसे मै।। सदा खुश रहे वो........!

lovit Ans..

तू खुश रहे सदा #शायरी

read more
अब इस जमाने को कैसे बताऊ की,
किस तरह से टूट कर तुझे चाहता हुँ मैं।
तू रकीब के संग भी खुश रहे सदा
अब ऐसी दुआ अपने रब से मांगता हुँ मैं।। तू खुश रहे सदा

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

खुश रहे तू सदा.....!

read more
सच है स्वार्थ भरे पल तेरे,
ये शब्द भी है मेरे,
अब हद से ज्यादा एहसान न कर।
वक़्त निकल गया अब दगेबाज न कह,
बद्दिमाकी अल्फाजों को बयां न कर।
तू खुश रहे सदा जन्हा भी रहे,
भले ही मुझसे प्यार न कर। खुश रहे तू सदा.....!

Ateeq Raza

सदा आपके साथ रहे #Shayari

read more

SONALI SEN

सदा प्रेम को प्रेम ने सदा प्रेम से साधा है, तभी सदा से संग श्याम के देखी हमने राधा है।। #कोट्स

read more
सदा प्रेम को प्रेम ने सदा प्रेम से साधा है,
तभी सदा से संग श्याम के देखी हमने राधा है।।

©SONALI SEN सदा प्रेम को प्रेम ने सदा प्रेम से साधा है,
तभी सदा से संग श्याम के देखी हमने राधा है।।

Shashi Bhushan Mishra

#रहे प्रेम# #कविता

read more
रहे  प्रेम  सौहार्द  सदन  में, 
लालच लोभ न आए मन में, 

खिले फूल सबकी बगिया में,
गूँजे  भँवरा  वन  उपवन  में,

हो  विकास  में  सब   सहभागी, 
झलके ख़ुशियाँ सकल भुवन में, 

सुख सुविधा हो सबकी ख़ातिर, 
अश्रु  न  आए  किसी  नयन में, 

दीपक   करे   भेद   ना  कोई, 
चमके  सूरज  चंद्र  गगन   में,

राजा  प्रजा  सुखी  तब  होंगे, 
रामराज्य  जब   अंतर्मन   में,

लालच लोभ खत्म फिर होगा, 
संचय  रहित  भ्रमर 'गुंजन' में,
 ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'

©Shashi Bhushan Mishra #रहे प्रेम#

Arora PR

प्रेम एक सदा बहार फल #कविता

read more

Amit Saini

#message खुश रहे तू सदा

read more
मेरे दर्द में जीने की
 वजह मत पूछो यारों
 बस यूं समझ लो 
किसी को दुआएं दी है
 खुश रहने की #message  खुश रहे तू सदा

Harish

#मुसकान# तुम्हारी# बनी रहेसदा#

read more
कुछ तो खास है यूंही नहीं हम पास हैं
कायम रहे तुम्हारी मुस्कान, बस अब यहीं आस है। #मुसकान# तुम्हारी# बनी रहे#सदा#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile