Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आयेंगे अच्छे दिन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आयेंगे अच्छे दिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आयेंगे अच्छे दिन.

    LatestPopularVideo

Internet Jockey

अच्छे दिन आयेंगे

read more
2018 की सबसे बड़ी अफवाह  की अच्छे दिन आयेंगे पर सर्दी के दिन आ गए #NojotoQuote अच्छे दिन आयेंगे

Sahil Pathre

#AcheDinMeme अच्छे दिन कब आयेंगे

read more
#AcheDinMeme

अच्छे दिन तो तब आयेंगे जब 
सरकार मे अच्छे लोग होंगे
जिन्हे खुद के घर से ज्यादा 
जनता की फिक्र होगी
तब आयेंगे अच्छे दिन...!! #AcheDinMeme

अच्छे दिन कब आयेंगे

maher singaniya

अच्छे दिन जल्दी लौटकर आयेंगे... #ItsNormal

read more
दुःखी होना सामान्य बात है पर, जीवन ये सुख दुख का चक्र जैसा होता है
कुछ वक़्त सुख आता है 
तो कुछ वक़्त दुख आता है
पर दुख में भी खुश रहना चाहिए।
दुख को देखकर हिम्मत नहीं 
हारनी चाहिए, दुख में धीरज धरना चाहिए...
कोई भी समय ज्यादा दिन नी ठहरता 
अभी बुरे दिन है तो अच्छे भी दिन जल्दी लौटकर आयेंगे...

©maher singaniya अच्छे दिन जल्दी लौटकर आयेंगे...

#ItsNormal

Lovelesh

कब आयेंगे ऐसे दिन #Love

read more

सानू

पंछी नाचेंगे पत्ते नग़मे गायेंगे,
और सभी इन्सां गीतों को दोहरायेंगे,
बरस पड़ेंगे वो जो न बरसे थे अब तक,
सहरा में तेरी ज़ुल्फ़ें यूँ लहरायेंगे,
तू सावन बन के आयेगा सब कहते हैं,
इक चिंगारी हम भी दिल में सुलगायेंगे,
सदियाँ काटी हमने जैसे तैसे क्योंकि,
तूने तो बोला था अच्छे दिन आयेंगे,
फूल खिला है मुझे हिफ़ाज़त करनी होगी,
क्योंकि अब भँवरे इसपे भी मंडरायेंगे,
'सानू' हमको ग़ज़ल सिखा के ग़लती कर दी,
देख लियो वो इक न इक दिन पछतायेंगे। अच्छे दिन आयेंगे||शायरी||सानू
#पंछी #पत्ते #अच्छे_दिन #शायरी #हिंदीशायरियां #yqdidi #yqshayari #loveshayari

Arora PR

अच्छे दिन #कविता

read more

Naveen Mahajan

अच्छे दिन #कविता #NaveenMahajan

read more
अच्छे दिन 

लाॅकडाउन ने जनम दिये हैं 
हुनर अजन्मे अबकी बार 
कवि हो गये सभी लफण्डर 
खुद को कहते साहित्यकार 
गुन-गुन-गुन, मक्खी वाली धुन 
गायक की तो लगी बहार 
चार चौखटे संग धर दिये 
खिड़की से निकला चित्रकार। 


                                                शैफ़गीरी में हाथ आजमायें 
                                                  एक्सपोर्टर- कारखानेदार 
                                                 झाड़ू-गटका, धोबी-पटका 
                                             टिक-टौकियों को चढ़ा बुखार
                                               परम बेवड़ों की महफिल ही 
                                                    तब से अब तक चालू है 
                                                अच्छे दिन तो इनके हैं बस 
                                                       ये सरकार कृपालू है। 

                                            #NaveenMahajan अच्छे दिन

Parasram Arora

अच्छे दिन #कविता

read more

Parasram Arora

अच्छे दिन

read more
ये मेरा नहीं इन घायल जख्मी सड़को का कहर है
कि  आज  टूटी चप्पल  फिर सिलवाने  आ गया हूं मैं
बिक गया पूरा खेत मेरा  बिटिया क़े  विवाह आयोंजन मे
अब तो  नए सिरे से  जीवन पटरी पर लाने की कोशिश
कर रहा हूँ मैं
इस बढ़ती हुई  महंगाई  मे हाथ मेरे  तंग हुए  हैँ
अब तो सस्ती  चीजों क़े जुगाड़  मे  बाज़ार. छान रहा हूँ मैं
फिर  आया है मौसम चुनाव मे  शिरकत करने का
जिम्मेदार  नागरिक बन कर   अपना वोट डालने  आगया हूं  मैं
सुना है  अच्छे दिन  फिर  से   आने वाले है जल्द
उन अच्छे दिनों की  प्रतीक्षा  क़े लिए इस फुटपाथ
को चुन चुका हूँ मैं

©Parasram Arora अच्छे दिन

jasvir kaur sidhu

अच्छे दिन, ,,??

read more
बहुत देर  से सुनते  आ रहे है,, , 
ʼʼअच्छे दिन  आएंगे,,,,
 "अच्छे दिन  आएंगे  ,,,,,,।
मगर  कब ,,????
ये मालूम  नहीं ।।


जसवीर कौर बदरा अच्छे दिन, ,,??
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile