Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जातियों की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जातियों की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जातियों की.

    PopularLatestVideo

kashyap Rajvanshi

17 अति पिछड़ी जातियों की महापंचायत को संबोधित करते हुए। एडवोकेट सोहन लाल कश्यप राजवंशी जी

read more
mute video

Niaz (Harf)

दुनिया में एकमात्र संबंध ऐसा है, जिसमे न जाति देखी जाती है न धर्म, न अमीर न गरीब, न ऊंच न नीच और वो संबंध है। अवैध_संबंध जिन्हें ये बात बुर #nojotohindi #शायरी #NojotoFilms #Niaz

read more
mute video

Paramjeet Manav NCR

#casteisminindia 😔🤬🤬 2006 की शोध रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मीडिया में सामाजिक विविधता का अभाव है और यह देश की सामाजिक प्रोफ़ाइल को प्रतिबि

read more
सिर्फ यही देखना बाकी था 
कि अब अपने कैरियर को बनाने के लिए भी
 आपको ये देखना पड़ेगा कि आप किस कम्युनिटी से है 😓 
आज पहली बार मुझे मेरे भारतीय होने पर
 शर्मिंदगी महसूस हो रही है 
मेरे जैसे ना जाने कितने साथियों के सपने 
इस जातिवाद की वजह से टूटे है 
read in caption 
🙏🙏🙏🙏🙏 #casteisminindia 😔🤬🤬 

2006 की शोध रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मीडिया में सामाजिक विविधता का अभाव है और यह देश की सामाजिक प्रोफ़ाइल को प्रतिबि

Divyanshu Pathak

राजपूतों की उत्पत्ति का प्रश्न वैसे तो अभी तक विवादास्पद बना हुआ है फिर भी वे स्वयं को वैदिक आर्यों से जोड़कर सूर्य और चंद्रवंशी बताते हैं।कह #yqbaba #yqdidi #yqhindi #पाठकपुराण #राजस्थान_के_इतिहास_की_झलकियाँ_1

read more
जातियाँ ( समय के गर्त में और गर्भ में )
1. राजपूत 🗡🏹

वेद,उपनिषद,स्मृति और हमारे प्राचीन ग्रंथों में 'जाति' को प्राथमिकता नहीं दी गई थी।'राजपूत' शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के 'राजपुत्र' से हुई है।जब चीनी यात्री ह्वेनसांग भारत आया तो उसने भी यहाँ के राजाओं को 'क्षत्रिय' लिखा और कहीं कहीं राजपूत कहा।श्री जगदीश सिंह गहलोत ने लिखा है कि- "मुसलमानों के आक्रमण से पहले यहाँ के राजा 'क्षत्रिय' कहलाते थे।बाद में इनका बल टूट गया तो स्वतंत्र राजा के स्थान पर सामन्त, नरेश बनकर रह गए।इसी समय में ही शासक राजाओं के लिए 'राजपूत' या 'रजपूत' शब्द सम्बोधन के लिए प्रयोग में लिया जाने लगा।आठवी शताब्दी तक इस शब्द का प्रयोग कुलीन क्षत्रियों के लिए किया जाता था।चाणक्य,कालिदास और बाणभट्ट के 'राजपुत्र' मुसलमानों के समय अपने राज्य खो कर 'राजपूत'बन गए। राजपूतों की उत्पत्ति का प्रश्न वैसे तो अभी तक विवादास्पद बना हुआ है फिर भी वे स्वयं को वैदिक आर्यों से जोड़कर सूर्य और चंद्रवंशी बताते हैं।कह

Arsh

नंगेली का नाम केरल के बाहर शायद किसी ने न सुना हो. किसी स्कूल के इतिहास की किताब में उनका ज़िक्र या कोई तस्वीर भी नहीं मिलेगी. लेकिन उनके स

read more
"स्तन कर"

साक्ष्यों पर आधारित नंगेली का नाम केरल के बाहर शायद किसी ने न सुना हो. किसी स्कूल के इतिहास की किताब में उनका ज़िक्र या कोई तस्वीर भी नहीं मिलेगी.

लेकिन उनके स

Divyanshu Pathak

💠 क्रमशः - 03 💠 लड़की भी हजार गलतियां करने के बाद भारतीय है। मन में कुछ लज्जा का भाव होता है। जब किसी सभ्य परिवार की लड़की असभ्य परिवार से ज #विवाह #समाज #संस्कार #शिक्षा #पंछी #संस्कृति #अंतरजातीय #पाठकपुराण

read more
💠 अंतरजातीय विवाह की उलझन क्रमशः - 03 💠


मात्र कानून बना देना विकास नहीं है।
अभी मन्दिर-मस्जिद के झगड़ों से
हम बाहर नहीं आए।
आरक्षण ने जातियों के नाम पर
अनेक विरोध के स्वर खड़े कर दिए।
जब हमारी सन्तान हमारे साथ
किसी जाति के विरोध में लड़ती है,
हिंसक हो जाती है, तब क्या वह लड़का
विरोधी जाति की लड़की का
पत्नी रूप में सम्मान कर सकेगा।
 💠 क्रमशः - 03 💠
लड़की भी हजार गलतियां करने के बाद भारतीय है। मन में कुछ लज्जा का भाव होता है। जब किसी सभ्य परिवार की लड़की असभ्य परिवार से ज

Divyanshu Pathak

💞☘पंछी🍫☕🐦पाठक🤓🍁🍹🌹🐇शिक्षा😅🐰☕नौकरी🍫☘🌿🍹🌹भारतीय🌹🐇🍹ज्ञान🌿🍁🤓🐦युवा🍁🌿🍹🌹🍁🤓🤓🐦🤓🍁जिंदगी🌹🍹🍫 आज शिक्षा के नाम पर घर बेचकर जीवन के 15-20 वर्ष लगाना

read more
मां-बाप बच्चों को सम्पत्ति मानते हैं।
बच्चे तो मुक्त जीना चाहते हैं।
साधन मां-बाप से ही मांगते हैं,
किन्तु सलाह नहीं मानते।
शिक्षा ही जीवन की सांत्वना है।
नौकरी मिलना भाग्य की बात।
फिर, मनचाही नौकरी!
शिक्षा का ढांचा सरकार तय करती है।
नीतियां शिक्षाविद् बनाते नहीं।
नौकरियां सरकार के हाथ मे हैं।
सरकार कॉलेज तो खोलने का आतुर रहती है,
न नौकरी देती है,
न ही श्रम करना सिखाती है। 💞☘#पंछी🍫☕🐦#पाठक🤓🍁🍹🌹🐇#शिक्षा😅🐰☕#नौकरी🍫☘🌿🍹🌹#भारतीय🌹🐇🍹#ज्ञान🌿🍁🤓🐦#युवा🍁🌿🍹🌹🍁🤓🤓🐦🤓🍁#जिंदगी🌹🍹🍫
आज शिक्षा के नाम पर घर बेचकर जीवन के 15-20 वर्ष लगाना

खामोशी और दस्तक

*केरला की सच्ची स्टोरी* *वीरांगना नगेली कौन??* वीरांगना नगेली *‼️जब हिन्दू धर्म में महिलाओं को स्तन ढकने का भी अधिकार नहीं था इसलिए स्त #समाज

read more
केरला की सच्ची घटना

©खामोशी और दस्तक *केरला की सच्ची स्टोरी* 
*वीरांगना नगेली कौन??* 

वीरांगना नगेली

*‼️जब हिन्दू धर्म में महिलाओं को स्तन ढकने का भी  अधिकार नहीं था इसलिए स्त

Harshita Dawar

#RESPECT #Women #Aurat #yqdidi #yqquotes #depth Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat मैं औरत हूं। बहन हूं।बेटी हूं। मां हूं।अभिमान हूं। अभिशा

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
औरत हूं।
हां औरत हूं।
है सब पर भरी हूं।
नारी हूं।
मैं शक्ति हूं।
मां हूं ।
मैं जननी हूं।
कर्तव्यं निषठां।
कली हूं।
भावना हूं।
भवानी हूं।
मैं तुम्हारी।
बातों में ना ।
आ नी हूं मैं।
आदि हूं ।
मैं शक्ति हूं।
वदय विश्व वसिनी हूं मैं। #respect #women #aurat #yqdidi #yqquotes #depth 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
मैं औरत हूं।
बहन हूं।बेटी हूं।
मां हूं।अभिमान हूं।
अभिशा

Sunil Azad

जातियों में नव्वा पंछीयों कव्वा

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile