Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिया सलवार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिया सलवार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिया सलवार.

    LatestPopularVideo

Poet Kuldeep Singh Ruhela

#jaishriram #बन गया है देखो मंदिर मेरे प्रभु श्री राम का कितने सालों में ये खुश खबर आई है स्वागत में प्रभु जी के हमने पलके बिछाई है #पौराणिककथा

read more

AMARJIT RAW

#paani मिट्टी के बंधन से मुक्ति, पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है। इसी प्रकार कभी-कभी, मनुष्य के लिये भी सामाजिक,, बंधन आवश्यक होते हैं।  #कविता

read more
मिट्टी के बंधन से मुक्ति,
पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है।
इसी प्रकार कभी-कभी,
मनुष्य के लिये भी सामाजिक,,
बंधन आवश्यक होते हैं।



क्यों नहीं बदलता समाज का दृष्टिकोण
सिर्फ सुंदरता की चाह में, न जाने कितनी लड़कियों
का होता है तिरस्कार
क्या सुंदर काया ही है, सुखी वैवाहिक जीवन का आधार
पर वास्तव में खूबसूरत तन नहीं, मन होता है
रूप तो है, इक क्षणिक छलावा , जो उम्र के साथ
ढल जाता है।
समझो इस वास्तविकता को।



आज भी समाज में लड़कियां डरी और सहमी सी है
अगर कोई लड़की जुल्म सहती तो
वाह…लड़की कितनी शुशीलू हैं ना
अगर् वहीं लड़की जुल्म के खिलाफ हो जाये तो
हद है ..कितनी बुरी है।
अगर कोई लड़की पारम्परिक रुढ़ीवादी के हिसाब से चले तो
वाह…लड़की कितनी नेक है।
अगूर वहीं लड़की रुढीवादी का विरोध करने लगे तो
बड़ी आई अकंल बाँटने वाली ….
अंगर कोई लड़की साड़ी या सलवार पहनकर भले ही गुलछरे
उड़ाकर आई हो पर
वाह ….लड़की कितनी गुणवान है ना
अगर वही लड़की माहौल के हिसाब से sort dress में आ गई
तो
देखो तो विदेशी बन रही है,
इसी कारण आज समाज में लुड़कियां डूरी सी, सही सी है.
मेरे हिसाब से ..अब समाज को आराम की सख्त ज़रूरत है।

जिस दिन मरोगे उस दिन एक पेड़,
लेकर साथ जलोगे प्रकृति का जो।
कर्ज है वो तो चुका दो यारों,
जीते जी दो पेड़ तो लगा दो यारों।



उम्र भर कमाया पैसा खत्म हो,
सकता है लेकिन जो दुआएँ।
इनकी सेवा करने से मिलेगी,
वो कभी खत्म नही हो सकती



वही दूसरों की मदत कर सकता हैं,
जो दर्द के एहसास को समझता हैं।



सब चाहत रखते अपने लिए दुआ करे कोई,
आखिर दुआ करने का ज़िम्मा उठाए कौन।
हर कोई गरीब की पीड़ा दिखाता है लफ्जों में,
मगर उनकें आँसू पोछने आता हैं कौन।



अवसर हाथ लगे कभी मदद करने का,
तो बनों उस गरीब का सारथी वर्ना न कि स्वार्थी।

चेहरे पर फेसबुक सी रौनक है,
दिल व्हाट्सप्प हुआ जा रहा है।
समाज से कटकर भी,
इंसान सोशल हुआ जा रहा है।



हर वक्त आप किसी की,
मदद नहीं कर सकते हैं।
मगर जो आपके सामने है,
उसकी तो मदद कर सकते हैं।



Samajik Quotes In Hindi

किसी का किया एहसान कभी भूलो मत,
और अपना किया एहसान कभी याद मत करो।

परोपकार करना दूसरों की सेवा करना और,
उसमें जरा भी अहंकार न करना यही सच्ची शिक्षा है।

जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता है,
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है।

परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।

किस्मत तो उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते।

हमेशा याद रखो जो होता हैं,
अच्छे के लिए होता हैं।

इसे भी पढ़े >>>

Sad Shayari In Hindi

Sad Status In Hindi

शानदार शायरी हिंदी

Dard Bhari Shayari

Double Meaning Jokes

तेवर शायरी इन हिंदी

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी

जो लोग सकारात्मक होते हैं,
वे दूसरों के अंदर भी सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करते हैं।

सामाजिक शायरी हिंदी इमेज

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारों,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं।

अपने अन्दर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे,
क्योकि ऊँचा वाही उठता हैं जो हल्का होता हैं।

मुश्किलें तो साज़ हैं ज़िंदगी का,
आने दो-आने दो। उठूंगा।
गिरूंगा फिर उठूंगा और आखिर में,
जीतूंगा मैं ही ये ठान के चलता हूँ।

वो रिश्तों की परवाह करते है
जो लोग आपकी मदद करने के लिए आगे आते हैं।
वो इसलिए नहीं कि,
आपका उन पर कोई कर्ज बाकी है।

ठोकरें ख़ाता हूँ पर,
शान से चलता हूँ।
मैं खुले आसमान के नीचे,
सीना तान के चलता हूँ।

जो दोस्त आगे बढ़कर होटल के बिल का पेमेंट करतें हैं,
वो इसलिए नहीं कि उनके पास खूब पैसा है।

तेरी बातों से सदियों के बने रिश्ते बिखरते हैं,
वो गंगा और जमुना के किनारे जोड़ आया था।

Samajik Shiksha Status In Hindi

तेरी सियासत की रोटी सिकती है दंगे भड़कने पर,
वो दंगे रोकने को रोटी-पानी छोड़ आया था।

ख़ुद्दारियों के ख़ून को अरज़ाँ न कर सके हम,
अपने जौहरों को नुमायाँ न कर सके।
होकर ख़राब-ए-मय तेरे ग़म तो भुला दिये,
लेकिन ग़म-ए-हयात का दरमाँ न कर सके।

टूटा तलिस्म-ए-अहद-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह,
फिर आरज़ू की शमा फ़ुरेज़ाँ न कर सके।
हर शय क़रीब आ के कशिश अपनी खो गई,
वो भी इलाज-ए-शौक़-ए-गुरेज़ाँ न कर सके।

डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो,
और फिर कश्ती का बोझ कहकर हमे ही उतारा गया।

बेनाम सा यह दर्द ठहर क्यों नही जाता,
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता।
सब कुछ तो है क्या ढूँढती रहती हैं निगाहें,
क्या बात है मैं वक्त पे घर क्यूं नही जाता।

समाज का मार्गदर्शन करना एक गुरुतर दायित्व है,
जिसका निर्वाह हर कोई नहीं कर सकता।

ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं,
हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं।

सामाजिक स्टेटस इन हिंदी Attitude

मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो,
आएगा वही वापस लौट कर खुद को जऱा कामयाब तो होने दो।

जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए बस,
जिंदगी एसे जिओ कि रब को पसंद आए।

ज़िन्दगी में किसी को दुआ दो,
तो हमेशा दिल से देना और नेक देना,,
क्योंकि इंसान जो देता है वही पाता है।

आदमी गलती करके जो सीखता हैं,
वो किसी और तरह से नही सीख सकता।

एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए,
जो सुबह उठने पर मजबूर कर दे।

गलत का विरोध खुलकर कीजिए,
चाहे राजनीति हो या समाज।
इतिहास टकराने वालो का लिखा जाता हैं,
तलवें चाटने वालों का नहीं।

हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे,
जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो।

समाज में बदलाव क्यों नहीं आता,
क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं।
मध्यम को फुर्सत नहीं,
अमीर को जरूरत नहीं।

इंसान की कामयाबी कदम तभी चूंबती है,
जब उसे टूटे को जोड़ना रूठे को मनाना आता हो।

अगर इंसान को अपने ऊपर भरोसा न हो,
तो मंजिल सामने हो कर भी नजर नही आती,,
खुद पर भरोसा होना आधी कामयाबी है।

सामाजिक शायरी हिंदी में

अकेले में अक्सर हम अपनी परछाइयों से डर जाते हैं,
साथ मिले अगर किसी का तो हम दुनिया जीत जाते हैं।

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना,
जिसको चलना ठोकरों ने सिखाया हो।

कोई हमे तभी तक खास समझता है,
जब तक उसे दूसरा नही मिलता।
दुनिया से जीतना सीखो अपनी से नही,
क्योंकि अपनों के साथ जीता नही जिया जाता है।

खेल चाहे ज़िन्दगी का हो या ताश का,
अपना इक्का तब ही निकालना चाहिये जब सामने बादशाह हो।

लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते।

इंसान के पास दो चीजे ऐसी होती हैं,
जिससे किसी का कुछ नही जाता,,
एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ।

जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये,
वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है।

समाज के लिए अच्छा संदेश

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है।

किसी दूसरे का टाइमपास बनने से अच्छा है,
अपने करियर पर ध्यान दो।

हर इंसान को अकेला जीना सीखना चाहिये,
क्योंकि इस दुनिया में आखरी दम तक कोई साथ नही देता।

मै रात भर जन्‍नत की सैर करता रहा यारों,
आंख खुली तोह देखा सर माँ के कदमो मे था।

गुरु का हाथ पकड़ के चलो,
लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी।

मुस्कुराने की आदत डालो,
क्यों की रुलाने वालो की कमी नहीं हैं।

मंज़िल का मिलना न मिलना ये तो सब किस्मत की बात होती है,
लेकिन हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात होती है।

Social Status In Hindi

जब इंसान पर गरीबी आती है तो सारे रिश्ते टूट जाते है,
लेकिन जब पैसा पास होता है तो सारा जहाँ साथ होता है।

मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है,
मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं।

किस्मत उतनी ही बार बदलती है,
जितनी बार इंसान खुदा से चाहता है।

अगर अपनी औकात देखनी है तो,
अपने बाप के पैसे का इस्तेमाल करना छोड़ दो।

जो इंसान किसी की बुराई करता है तो वह उस मक्खी की तरह है,
जो पूरे सुंदर बदन को छोड़ कर जख्म पर बैठती है।

हीरे की काबिलियत रखते हो तो,
अँधेरे में चमका करो,,
रौशनी में तो कांच भी चमका करते है।

बस इस बात पर ये दुनिया रुठ जाया करती,
क्योंकि हमे किसी के आगे सर झुकाना नही आता।

इज़्ज़त, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ,
माँगी नहीं जाती, कमाई जाती है।

किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों,
ये मुझे जीतने नहीं दे रही,,
और हार मैं मान नहीं रहा।

गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है,
काम न करने वाले सिर्फ गलती ढूंढते है।

सामाजिक कोट्स

आप हमेशा इतने छोटे बनिये की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।

हमेशा पैसे वाला वो व्यक्ति होता है,
जिसके पास ऐसी चीज़े हो जो पैसे से न खरीदी जाये।

किसी की बुराई करने से आप का चरित्र पता चलता है,
न की उस व्यक्ति का।

गुरुर की सबसे गलत बात यही है के,
वो कभी ये एहसास ही नही होने देता की हम गलत है।

हम सच बोले तो दुनिया बाले ठुकरा देते है,
और झूठ बोले तो गले लगा लेते हैं।

इस दुनिया में कोई नही भरोसे के लायक,
किसी को भी अपना राज बताओगे तो मारे जाओगे।

कोई भी रिश्ता एक मोती है,
अगर गिर भी जाये तो झुक के उठा लो।

बीमारी खरगोश की तरह आती है,
और कछुए की तरह जाती है।
लेकिन पैसा कछुए की तरह आता है,
और खरगोश की तरह जाता है।

कभी कभी मीठे लफ्ज़ बोल ही लिया करो,
क्योंकि एक दिन हमेशा के लिए खामोश तो ही जायेंगे।

सामाजिक शायरी हिंदी इमेज

जितनी जरूरत हमे बचपन में माँ बाप की होती है,
उतनी जरूरत बुढ़ापे में माँ बाप को होती है।

अगर कोई आपका दिल दुखाये तो बुरा मत मानना,
क्योंकि जिस पेड़ का फल मीठा होता है,,
लोग पत्थर भी उसी को मारते हैं।

जो रिश्ते बहुत खास होते हैं,
वो कभी किसी को जताना नही पड़ते है।

हम इंसान है कोई ईश्वर नही,
हम कुछ अच्छे है तो कुछ बुरे भी है।

हमारा परिवार ही बस एक ऐसी जगह होती है,
जहाँ हम कितनी भी गलतियां कर ले लेकिन,,
वो हमे दूर नही होने देते।

पल खास नही होता वो तो हम उसे खास बनाते हैं,
इसलिये कभी खास पल का इंतज़ार मत करो।

ये कलयुग है यहाँ इंसान की नही,
यहाँ पैसे की इज़्ज़त होती है।

समय वो है जब अपना हो तो दुनिया साथ चलती है,
लेकिन जब पराया हो जाये तो सब पराये हो जाते हैं।

अगर हमे ज़िन्दगी में सब्र करना नही आयेगा,
तो समझो हमे जिंदगी को जीना नही आयेगा।

आँधियों को जिद हैं जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
मुझे भी जिद हैं, वही आशियाँ बसाने की।

सामाजिक स्टेटस इन हिंदी For Whatsapp Status

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी,
जितका संघर्ष जितका तितका मोठा विजय।

वक्त से खिलवाड़ ना कर क्यूंकि,
इसमें वक्त तेरे से भी बड़ा खिलाड़ी है।

सुना है मज़बूरी इंसान से कुछ भी करवा सकती है,
तो फिर क्यों ना सक्सेस को ही अपनी मज़बूरी बना ली जाये।

फायदा खुद को समझने में है,
औरों को तो वक्त खुद-ब-खुद समझा देगा।

ठोकर से सिर्फ चोट ही नहीं बल्कि कामयाबी भी मिलती है,
बस फर्क समझने वाले का है,,
वो इसे चोट समझता है या कामयाबी का रास्ता।

ज्ञान बिना अस्त्र-सस्त्र वाला योद्धा है,
जिसका साथ तुम्हे बिना लड़े कामयाबी दिला सकता है।

किसी को बुरा कहंना तब तक माइने नहीं रखता,
जब तक आपको अपनी अच्छाइयों का पता न हो।

मुश्किलें तो साँझ है जनाब,
सवेरा आते आते डल ही जायेंगी।

सबका साथ आपकी उन खुशियों को दो गुना कर देता है,
जिन्हे आप अक्सर अकेले में मनाते हो।

मुझको मिटाने की वजहा ढूंढ़ते है वो,
मगर उन्हें मालूम नहीं की,,
खुद के लिए एक नई सज़ा ढूंढ़ते है वो।

Samajik Shayari Hindi Image

गुजरता लम्हा दिखा रहा है,
आने वाले पलों की सच्चाई को।

खुद को खुदा कहने वाले पहले पूरा इंसान तो बन,
किसी के दिल में जिन्दगी भर तो नहीं ठहर सकता मगर,,
उस दिल में थोड़े दिन का मेहमान तो बन।

चखूँगा स्वाद जीत का अब ये ठान लिया मेने,
उठूंगा गिरूंगा और फिर उठूंगा क्यूंकि,,
औरों से ज्यादा खुद को जान लिया है मेने।

जितने तूने दिल जिलायें है,
उससे कई ज्याद मैने रिश्तें निभायें है।

भूल चूका है वो ना भुलाने की बात करते करते,
और मर चुके है हम उस संग जीने की बात करते करते।

पुरानी यादों का नशा न जाने क्यूँ,
कुछ पल ही सही मगर दिल को सकूं दे जाता है।

रिश्तों को भी कुछ इस क़दर बचाया कीजिये,
कभी खुद मान जाइये तो कभी उनको मनाया कीजिये।

शिकायतें हज़ार है मगर,
मगर दिल प्यार है।

में काम वो किया करता हूँ जिसे लोग कहते,
तुम नहीं कर सकते है।

हुस्न तारीफ और सादगी का मज़ाक होगा,
यहीं दुनियादारी और दुनिया वालों का हिसाब होगा।
नजर आता है डर ही डर, तेरे घर-बार में अम्मा,
नहीं आना मुझे, इतने बुरे संसार मे अम्मा।

– Sanjeev Kumar Patre

Samajik Attitude Status In Hindi

कभी छोटी-छोटी खुशियां, कभी इन आँखो मे पानी
कितनी मस्त थी वो बचपना, कितनी सख्त है ये जवानी।
– Sanjeev Kumar Patre

गिरगिट के शहर मे रंगो की दुकान देखी है,
दिल मे जहर होंठो पे झूठ मुस्कान देखी है।

जीवन मे इस तरह व्यवहार करना कि तुम्हें फंसाने
वाला एक दिन खुद शर्मिंदा हो जाए।

आज समाज मे डिग्रीवाले लोगों की संख्या अधिक है
सिर्फ पढे लिखे लोगों की कमी है।

ज़िम्मेदारी, कर्जा और एहसान इन तीनों को कभी
नहीं भूलना चाहिए।

बिना इंसानियत के बड़ी से बड़ी डिग्री भी बेकार है।


तो दोस्तों हम लोगों ने ऊपर सामाजिक स्टेटस इन हिंदी का एक बहुत ही बड़ा कलेक्शन प्रोवाइड करा है आप लोगों को जो कि हमें उम्मीद है आप लोगों को पसंद आए होंगे।

अगर आप लोगों को पसंद आए हो तो आप अपने सभी फ्रेंड सर्कल में भी शेयर कर सकते हो और साथ ही साथ आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं इन सभी शायरी कोट्स स्टेटस और इमेजेस को और आप एक अच्छे समाज सेवक के रूप में कार्य कर सकते हैं।

अगर आप लोगों को हमारे द्वारा दिए गए सभी स्टेटस शायरी को शादी पसंद आते हैं तो आप अपने फ्रेंड्स और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें और भी ऐसे शायरी स्टेटस के लिए हमारी साइट को जरुर विजिट करें

CategoriesSamajik Status

{50+} Police Quotes In Hindi || पुलिस कोट्स इन हिंदी 2023

{251} दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी || Duniya Ki Sabse Dard Bhari Shayari

    

1 thought on “{150+} सामाजिक स्टेटस इन हिंदी || Samajik Status In Hindi”

Pingback: {350+} Trust Quotes In Hindi || ट्रस्ट कोट्स इन हिंदी 2023 - Status Duniya

Leave a Comment

Comment

NameEmailWebsite

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.



251+ Time Shayari In Hindi || टाइम शायरी इन हिंदी



325+ Time Quotes In Hindi || टाइम कोट्स इन हिंदी



151+ समस्या शायरी || Samasya Shayari



251+ वक्त शायरी इन हिंदी || Waqt Shayari In Hindi



151+ Mafi Status In Hindi || माफ़ी स्टेटस इन हिंदी

Category

Adivasi Status

Army Status

Attitude Shayari

Attitude Status

Berojgari Shayari

Bina Galti Ki Saza

Birthday Wishes

Business Shayari

Dhokebaaz Dost

Dhokebaaz Shayari

Diwali Wishes

Dosti Shayari

Dosti Status

Dussehra Wishes

Exam Status

Festival Wishes

Friendship Shayari

Galti Ka Ehsaas

Garibi Shayari Status

Ghatiya Log

Happy Engineers Day

Hindi Shayari

Holi Shayari

Holi Status

Holi Wishes

Hosla Shayari

Ias Shayari

Ips Shayari

Job Shayari

Jokes

Khubsurti Ki Tareef Shayari

Khwaja Garib Nawaz

Koi Kisi Ka Nahi Hota

Love Shayari

Love Status

Maa Shayari Status

Matlabi Dost

Matlabi Log

Motivational Shayari

Motivational Status

Nafrat Quotes

Nafrat Shayari

Nafrat Status

Navratri Wishes

Non Veg Jokes

Police Attitude

Police Shayari

Pulwama Attack

Quotes In Hindi

Raksha Bandhan

Respect Women

Roti Shayari Status

Sad Quotes

Sad Shayari

Sad Status

Samajik Status

Self Respect

shayari in hindi

Smile Shayari

Tareef Shayari For Beautiful Girl

Tumhari Kami Shayari

Uncategorized

Upsc Quotes

Vijayadashami Wishes

लोग भूल जाते है शायरी

©AMARJIT RAW #paani मिट्टी के बंधन से मुक्ति,
पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है।
इसी प्रकार कभी-कभी,
मनुष्य के लिये भी सामाजिक,,
बंधन आवश्यक होते हैं।



Vedantika

एक अंधेरी रात में मूसलाधार बारिश हो रही थीं। रात के बादलों से आसमान ढका हुआ था जिसकी वजह से रात और अंधेरी हो गई थीं। आसमान में चमकती हुई गर

read more
बरसात की एक रात

एक अंधेरी रात में मूसलाधार बारिश हो रही थीं। रात के बादलों से आसमान ढका हुआ था जिसकी वजह से रात और अंधेरी हो गई थीं। आसमान में चमकती हुई गरजते बादल और कड़कती बिजली मन में डर जगाने के लिए काफ़ी थीं।

शरीर में कंपकपाहट पैदा करने वाली इस बारिश में वेदान्तिका छाते से ढकी खुद को बारिश से बचाते हुए तेज कदमों से चलती जा रही थीं। उसके कपड़े पूरी तरह भीग चुके थे। इतनी रात में कोई टैक्सी या बस नहीं मिल सकती थी इसलिए वो इस रात यही ठहरने के लिए कोई सराय या छोटा होटल ढूंढ रही थीं।
  एक अंधेरी रात में मूसलाधार बारिश हो रही थीं। रात के बादलों से आसमान ढका हुआ था जिसकी वजह से रात और अंधेरी हो गई थीं। आसमान में चमकती हुई गर

Seema Sharma

आज कॉलेज का पहला दिन था गर्मी का मौसम था वो चलते हुए आई , नीले रंग की सलवार कमीज माथे पर एक छोटी सी बिंदी और थोड़े बिखरे बिखरे थे उसके बाल औ #LoveStory #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters #paidstory #mywritingmywords #mywritingmymood #mywritingmythoughts

read more
दस्तक....(एक तरफा प्यार से सच्ची मोहब्बत तक)

(प्यार मासूम भी बहुत होता है और मासूम प्यार कैसे मुकमल होता है ये वही कहानी है ,जब दो लोग एक दूसरे से प्यार में बस इसीलिए होते है क्यू की उन्हे होना होता है एक दूसरे की जरूरत नहीं आदत नही सिर्फ मोहब्बत होते है , कहते नही बस करते है सबकुछ और बेइंतहां प्यार भी बिना उसके मुकमल होने उम्मीद लगाए, इस कहानी से कुछ वही भाव मैंने कहने की कोशिश की है , और आशा है सबको इस कल्पना में भी अपनी अपनी सच्चाई मिलेगी जरूर और याद रखिए आपकी सच्चाई दूसरों से अलग हो अगर तो इसका मतलब ये नही की वो सच नही होगा)।  आज कॉलेज का पहला दिन था गर्मी का मौसम था वो चलते हुए आई , नीले रंग की सलवार कमीज माथे पर एक छोटी सी बिंदी और थोड़े बिखरे बिखरे थे उसके बाल औ

रिंकी✍️

एक दुपट्टे से बांधते है अपनी बहन बेटियों की इज्जत जो अच्छी नही लगती मैं उन्हें सूट सलवार में निर्लज्ज और बेहया कहते है वही लोग जो नग्न होते #वेश्या #हारकेबाद #देहव्यापार #यकदीदी #यकबाबा #हुस्न_का_बाज़ार

read more
हुस्न के बाज़ार में

कविता अनुशीर्षक में पढ़े

👇 एक दुपट्टे से बांधते है
अपनी बहन बेटियों की इज्जत जो
अच्छी नही लगती मैं उन्हें सूट सलवार में
निर्लज्ज और बेहया कहते है वही लोग
जो नग्न होते

Shree

"आम कैसे किलो?" --- पापा को मेरी चिट्ठी: ___ मेरे पापा, कभी नहीं लिखी कोई चिट्ठी आपको, पर आप से ही पत्र लिखना सीखा। वो अलग बात है कि स्कूल #a_journey_of_thoughts #कुलभूषणदीप #shreekibaat_AJOT

read more
       "आम कैसे किलो?"
---
पापा को मेरी चिट्ठी:
___

मेरे पापा,

कभी नहीं लिखी कोई चिट्ठी आपको, पर आप से ही पत्र लिखना सीखा। वो अलग बात है कि स्कूल

Hrishabh Trivedi

कहानी की शुरुआत हुई मेरे 10th पास होने के बाद से, जब मुझे अपने स्कूल और कुछ बेहद खास दोस्तों से दूर जाना पड़ा। 11th और 12th मेरी ज़िन्दगी के #hr_story

read more
चलो जालंधर चले

लीजिए एक और शॉर्ट स्टोरी लिखी है आप लोगों के लिए, उम्मीद है पसंद आयेगी। मुझे पता है आप लोग "सफ़र मायानगरी का" के अगले भाग का इंतजार कर रहे होंगे, वो भी जल्दी आएगा। 
पूरी पढ़िएगा तभी मज़ा आएगा

😊अनुशीर्षक में पढ़े😊 कहानी की शुरुआत हुई मेरे 10th पास होने के बाद से, जब मुझे अपने स्कूल और कुछ बेहद खास दोस्तों से दूर जाना पड़ा। 11th और 12th मेरी ज़िन्दगी के

༺Sweet ♡ Boy ♡ Rishi ༻

जो लड़के लड़कियों के कपड़ो को लेकर उस लड़की का character Decided उन्हें बता दू की मेरी एक दोस्त की दादी कहती की उनके जमाने में वह स्कर्ट पह #yqdidi #कड़वा_सच #lifefacts #अपने_विचार_बदलो

read more
आजकल के लड़के 
लड़कियों के कपड़ो पे तो ऐसे comments करते है जैसे वो खुद भगवान राम हो
भाई पहले अपने विचारो को सुधार बाद में ज्ञान दे..... जो लड़के लड़कियों के कपड़ो को लेकर उस लड़की का character Decided उन्हें बता दू  की मेरी एक दोस्त की दादी कहती की उनके जमाने में वह स्कर्ट पह

Arunima Thakur

मेरी दुल्हन              सुबह सुबह फोन की घंटी बज रही थी ।  मैं बहुत ही प्यारे सपनों में खोया था । कौन कमबख्त मुझे सपनों के लोक से निकालना #yqbaba #yqdidi #yqhindi #हिन्दीदिवस #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #ankbyat #ATankD

read more
"मेरी दुल्हन"

(कृपया कहानी कैप्शन में पढ़े)
आपके स्नेह एंव सुझावों का स्वागत हैं) मेरी दुल्हन


             सुबह सुबह फोन की घंटी बज रही थी ।  मैं बहुत ही प्यारे सपनों में खोया था । कौन कमबख्त मुझे सपनों के लोक से निकालना

#mai_bekhabar

सलवार सूट हमेशा पहनाई गयी फिर भी लूट के गया वो... ज्यादा बाते करने से रुकवाई गयी फिर भी लूट के गया वो... हँसी पे भी रोक लगाई फिर भी लूट #yqdidi #yqhindi #mai_bekhabar #collabwithmb

read more
फिर भी लूट लिया... 

(पूरी कविता अनुशीर्शक् मे ज़रूर पढ़े)  सलवार सूट हमेशा पहनाई गयी
फिर भी लूट के गया वो... 

ज्यादा बाते करने से रुकवाई गयी
फिर भी लूट के गया वो... 

हँसी पे भी रोक लगाई
फिर भी लूट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile