Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुइयाँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुइयाँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुइयाँ.

Stories related to सुइयाँ

    LatestPopularVideo

chand shayar Saifi

मिजाज ऐ इश्क "होम्योपैथिक" है उनका....! न सुइयाँ, न बोतल, न एक्सरे, न दाखिला ...!! हम दर्द बयाँ करते रहे..! वो मीठी गोलीयाँ देते रहे...!! #Shayari

read more
मिजाज ऐ इश्क "होम्योपैथिक" है उनका....!

न सुइयाँ, न बोतल, न एक्सरे, न दाखिला ...!!

हम दर्द बयाँ करते रहे..! वो मीठी गोलीयाँ देते रहे...!!

©chand shayar Saifi मिजाज ऐ इश्क "होम्योपैथिक" है उनका....!

न सुइयाँ, न बोतल, न एक्सरे, न दाखिला ...!!

हम दर्द बयाँ करते रहे..! वो मीठी गोलीयाँ देते रहे...!!

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

शहर में लाश में सुइयाँ चुभोते है कम्बख़त खैर मना के दरिया अभी है सबर में। ©️✍️ सतिन्दर #kuchलम्हेंज़िन्दगीke #satinder #सतिन्दर #नज़्म रेख़ #Poetry #गज़ल #shyari #ghzal #रेख़्ता

read more
लाश में सुइयाँ चुभोते है कम्बख़त
खैर मना के दरिया अभी है सबर में।

©️✍️ सतिन्दर #NojotoQuote शहर में
लाश में सुइयाँ चुभोते है कम्बख़त
खैर मना के दरिया अभी है सबर में।

©️✍️ सतिन्दर

#kuchलम्हेंज़िन्दगीke #satinder #सतिन्दर #नज़्म 
 #रेख़

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

अगर मगर में ख़ामोश फिदरत मेरी लाश हो गई चुभोदो सुइयाँ तुम अगर मगर में । ©️✍️ सतिन्दर #kuchलम्हेंज़िन्दगीke #satinder #सतिन्दर #नज़्म रेख़ #Poetry #गज़ल #shyari #ghzal #रेख़्ता

read more
ख़ामोश फिदरत मेरी लाश हो गई 
चुभोदो सुइयाँ तुम अगर मगर में । 

©️✍️ सतिन्दर #NojotoQuote अगर मगर में
ख़ामोश फिदरत मेरी लाश हो गई 
चुभोदो सुइयाँ तुम अगर मगर में । 

©️✍️ सतिन्दर

#kuchलम्हेंज़िन्दगीke #satinder #सतिन्दर #नज़्म 
 #रेख़

Nammy S

#nammy27 #वोदिन #yqdidi #Collab Note: Read 10:10pm as दस दस की मुस्कुराती सुइयाँ... Timing 10:10 is termed as smiling time... This poet

read more
वो दिन गए जब..
तुम और मैं...आप हुआ करते थे।

10:10(pm) की मुस्कुराती सुइयों पे
एक दूसरे को सुना करते थे।

एक कसक सी थी, इंतेज़ार था
यूँही बंद आँखों से मिला करते थे।

अपनी ही दुनिया बसा रखी थी
हसीं सपनों को सिला करते थे।

आज भी हम है, अब बूढ़े हो गए
अब चुपके-चुपके जिया करते हैं।

अब वो दिन है जब..
तुम और मैं...हम हुआ करते हैं।

 #nammy27 
#वोदिन #yqdidi #collab 

Note: Read 10:10pm as दस दस की मुस्कुराती सुइयाँ...
Timing 10:10 is termed as smiling time... 

This poet

Yadein

सदियों का गुजरा है सफर बरसों की राह अभी बाँकी है, प्यार को समझ सको हमसे तुम इसमें सैंकड़ों इम्तेहान बाँकी है ।। पल-पल राहों को नित तकना देख

read more
पाक इबादत प्यार है यारा
कविताओं में ये बंध नही पाती

READ IN
CAPTION
👇
👇 #NojotoQuote सदियों का गुजरा है सफर
बरसों की राह अभी बाँकी है,
प्यार को समझ सको हमसे तुम 
इसमें सैंकड़ों इम्तेहान बाँकी है ।।

पल-पल राहों को नित तकना
देख

R.S. Meena

#rsmalwar नाराज़ आसमाँ से धरती ना जाने नाराज सी क्यों है। टहनी से गिरते पत्तों की कर्कश आवाज सी क्यों है।

read more
                 नाराज़
आसमाँ से धरती ना जाने नाराज सी क्यों है।
टहनी से गिरते पत्तों की कर्कश आवाज सी क्यों है।।

आसमाँ में सैर करते बादल, भरे हुए है अश्रुओं से,
भीगी है पलकें घन की, छायी घटा घनघोर है।
गुजरना तो है उसे, उस शहर की ऊंची मीनारों से,
रात भर तकते-तकते राहों को, होने वाली भोर है। 

दिन गुजरता नहीं चैन से, शाम में गाज सी क्यों है।
आसमाँ से धरती...........

धरती ने भी चाहा, कई बार छूना आसमाँ को,
ओरों के सहारे पाटने लगे है अपनी दूरियाँ।
नीरद ने भी बनाई इंद्रधनुषी सीढ़ियाँ मिलाने को,
धूप ने खिलकर चुभो दी है ख्वाहिशों पर सुइयाँ।

सब है अपनी जगह पर, धीमी धरा की चाल सी क्यों है।
आसमाँ से धरती...........

चांद ने आसमाँ को दी है आज भी थोडी सी दिलासा,
ख्वाब तो पूरे कभी ना हो सके है, आसमाँ वालो के।
धरती की चाहत में, बढ़ ना जाएं थोड़ी सी निराशा,
सूर्य भी चमक रहा है, चमकाने नसीब जहाँ वालों के।

वक्त है सबसे बड़ा मरहम, तो इसमें छूपी नाद सी क्यों है।
आसमाँ से धरती ना जाने नाराज सी क्यों है।
टहनी से गिरते पत्तों की कर्कश आवाज सी क्यों है।। #rsmalwar 
                
                 नाराज़
आसमाँ से धरती ना जाने नाराज सी क्यों है।
टहनी से गिरते पत्तों की कर्कश आवाज सी क्यों है।

Anamika Nautiyal

अंतस की सारी भावनाओं को टटोलकर अपने शब्दकोश से कुछ शब्द ढूँढ रही हूँ सुनो मैं कोई कविता लिख रही हूँ क्या लिखूँ कि सब तो पहले से है प्रेम #बकवास #अच्छाबुरा #अनाम_ख़्याल #अनाम_कविताएँ

read more
         अंतस की सारी भावनाओं को टटोलकर
अपने शब्दकोश से कुछ शब्द ढूँढ रही हूँ
सुनो  मैं  कोई  कविता लिख रही हूँ

क्या लिखूँ कि सब तो पहले से है
प्रेम

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

सतिन्दर चल ज़िन्दगी सुलह करते है बेमण्टी कर के मौत को जीता देते है। अब सिकन्दर बनने की उम्र तो नहीं सत #Poetry #नज़्म #गज़ल #shyari #satinder #ghzal #kuchलम्हेंज़िन्दगीke #रेख़्ता

read more
चल ज़िन्दगी सुलह करते है
                   बेमण्टी कर के मौत को जीता देते है।
अब सिकन्दर बनने की उम्र तो नहीं
                   सतिन्दर है फालतू इसको मिटा देते है। 

बारिश को घूर के देखकर
                     आँसुओ को हम रुला देते है।
दोस्त अब दोस्ती को मोहताज़ है
                     सतिन्दर होता काश गुनगुना देते है । 

मेरे वज़न का फायदा क्या है
                    डॉक्टर वज़न को बुरा बता देते है।
अलाप तापने बैठा तो सिक गया
                    सतिन्दर के वज़न की चिता बना देते है। 

मौज़ की है ? हाँ की है !
                    बाप के साए वाला वक़्त गिना देते है ।
सर पे काहे का बोझ है ये
                   सतिन्दर पर पापा की पगड़ी लगा देते है। 

लिबास तो बदन पे है न
                   काली दस्तार सिर चढ़ा देते है।
उसमें भी फुट रही है सफ़ेदी
                    सतिन्दर चल उम्र का सर उड़ा देते है । 

ज़िन्दगी लफ़्ज़ से रख परहेज़
                           जितने हक़ीम मिले सलाह देते है।
सुन सुन के दूसरों की 
                  सतिन्दर को सुनी सुनी बात सुना देते है।

क़िस्मत ने आज तलक वो ख़त
                   नहीं खोला चल उसे याद दिला देते है।
जिसमें दी शिकायतें शरगोशी वाली
                  के सतिन्दर को क़िस्मत वाले चिढ़ा देते है । 

मन बिना टिकट के पकड़ा गया
                    उसे रेल वाले बाबू सजा देते है ।
आवारा है अल्हड़ कहीं का
                   सतिन्दर के मन को सजा ए क़ज़ा देते है। 

लम्हें लम्हें को जोड़ना है
                           चल गोंद से चिपका देते है ।
कुछ लम्हें ज़िन्दगी के है
                       सतिन्दर  के उनको आग लगा देते है । 

वक़्त काटना है ग़र इतना
                        मुश्किल तो फ़ुरसत को बुलवा देते है ।
वो भी तो फ़ुरसत में तराशता है रूहें
                   सतिन्दर की रूह को सुइयाँ चुभा देते है । 

©️✍️ सतिन्दर  #NojotoQuote सतिन्दर 
चल ज़िन्दगी सुलह करते है
                   बेमण्टी कर के मौत को जीता देते है।
अब सिकन्दर बनने की उम्र तो नहीं
                   सत

sandy

😢 माँ मैं एक पार्टी में गया था. तूने मुझे शराब नहीं पीने को कहा था, इसीलिए बाकी लोग शराब पीकर मस्ती कर रहे थे और मैं सोडा पीता रहा. #story #nojotophoto

read more
 😢
माँ मैं एक पार्टी में गया था.
तूने मुझे शराब नहीं पीने
को कहा था,

इसीलिए बाकी लोग शराब पीकर मस्ती कर रहे थे 

और मैं सोडा पीता रहा.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile