Nojoto: Largest Storytelling Platform

New महाभारत कर्ण वध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about महाभारत कर्ण वध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महाभारत कर्ण वध.

    LatestPopularVideo

shubham chaturvedi vidrohi

Kirtesh Menaria

कुन्ती पुत्र था भले
पर कहलाया राधेय नाम से,
जग मे था सुत पुत्र भले
पर इंद्र का अहंकार भी
मेरे पैरो तले,
वासुदेव ना थे सखा मेरे
पर था मित्रता की परिभाषा
के परे।।

©Kirtesh Menaria #कर्ण #महाभारत

swapnil Bhogle

महाभारत स्टोरी | दानवीर कर्ण | श्री कृष्ण | #महाभारत #कर्ण #श्री कृष्ण #अर्जुन

read more

Lucky kunjwal ( Musafir)

ना क्षत्रिय ना शिष्य द्रोण का,
एक योद्धा रण में आया था।
मित्रता की अमिट छाप छोड़ने,
वो कुरुक्षेत्र में आया था।।

घर्मवीर वो दानवीर वो, महारथी कहलाया था।
हंसते हंसते दान कर दिए कवच कुंडल भी,
तभी बलिदान कहलाया था।
एक योद्धा रण में आया था।।

कोई धर्म, कोई अधर्म के पक्ष में,
वो दोस्ती के पक्ष में आया था।
जिसने मधुसूदन के रथ को दो पग हिलाया था,
रणभूमि में अपने कौशल से, हाहाकार मचाया था,
एक योद्धा रण में आया था।।

कुरूवंश का अंश नहीं,ना कुंती पुत्र कहलाया था,
ना पांडव से ना कौरव से वो अंगराज कहलाया था।
परशुराम का शिष्य अनोखा, 
वो सुर्य पुत्र कहलाया था।
एक योद्धा रण में आया था।। कर्ण.......।।

#कर्ण #कर्ण_की_वीरता #अंगराज #महाभारत #yqdidi #life

रितिक पंचौली

अर्जुन को हम युगों -युगो से कर्णजयी कहते हैं 
सब अपनी मृत्यु खुद चुनते हैं , कृष्ण सही कहते हैं 
अपने पिता का वचन निभाने , राम कही रहते हैं
रामाज्ञा से अग्निपरिक्षा ,सीता जी सहते हैं 

रावण हरण सीता का करके , स्वर्ण महल देता है 
पवनपुत्र रावण का जाकर महल जला देता है 
एक ओर सारे पांडव कि कृष्ण बला लेता है 
बर्बरीक बिन युद्ध में उतरे , अपना गला देता है  #रामायण #महाभारत #अर्जुन #कर्ण #रावण #राम

Vivek Kumar Singh

कर्ण-वध #Vks #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqmuzaffarpur #yqgudiya

read more
भगवान: "चलो‌‌ पार्थ अब कर्ण निहत्था है, उस पर वार करो,
            यही‌ अनुकूल अवसर है तुम अब न इनकार करो।
            अभी छोड़ा तो फ़िर कभी इसे तुम मार नहीं पाओगे,
            मौका चूके तो निश्चय ही तुम हार ही जाओगे।"

अर्जुन: "माना‌ कि‌‌ यह‌‌ दुष्ट है, दुर्योधन‌ का ही‌‌ सखा है,
          नीच कुल का है, सूत माता का क्षीर ही चखा है।‌
          पर माधव मैं तो क्षत्रिय हूँ, मैं वार नहीं करूंगा,
           इस अधर्म का मैं कभी‌ व्यवहार नहीं करूंगा।"

कर्ण:  "हाँ‌, चलाओ वाण निहत्थे‌ पर‌, और क्या तुम करोगे,
        हो ही‌ अधर्मी तुम सब, अधर्म‌ का हाथ ही धरोगे।
        हे‌ कृष्ण! आप तो सर्वज्ञानी हैं, फ़िर ऐसा कहते हैं,
‌        इन‌‌ अधर्मियों‌ के साथ आप भी वैसे बने रहते हैं।"

भगवान:  "चुप हो जाओ कर्ण, मुझे धर्माधर्म मत सिखाओ,
     ‌       मैंने सब देखा है, तुम मुझे मेरे कर्म मत दिखाओ।
            एक नारी के चीरहरण पर तुम तो कुछ नहीं बोले,
           और एक अभिमन्यु को सबने मारा, तुम नहीं डोले।
           आज जब मृत्यु नज़दीक है, तुम ज्ञानी बन रहे हो,
           हे कर्ण! तुम अनावश्यक ही मेरे सामने तन रहे हो।
    ‌‌       पार्थ! उठाओ गांडीव और इसके प्राण तुम हर लो,
‌           विलंब मत करो,‌ इस समस्या से त्राण तुम कर‌ लो।" कर्ण-वध #vks #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqmuzaffarpur #yqgudiya

सर्वज्ञ ठाकुर

फ्रेंडशिप शायरी कर्ण और दुर्योधन from महाभारत

read more

imVeerSah

savitri mishra

रण भूमि में अर्जुन था जब समां अनोखा बांधे
बढ़ा भीड़ भीतर से सहता कर्ण शरासन साधे ।
कहता हुआ तालियों से क्या रहा गर्व में फूल ? 
अर्जुन ! तेरा सुयश अभी क्षण में होता है धूल ।

"तूने जो जो किया , उसे मैं भी दिख ला सकता हूं ,
चाहे तो कुछ नई कला भी सिखया सकता हूं ।
आंख खोल कर देख, कर्ण के हाथों का व्यापार ,
फूल सस्ता सुयश प्राप्त कर , उस नर को धिक्कार ।"

©savitri mishra rshimarthi भाग 1
#nojotohindipoetry 
#दिनकर 
#कर्ण
#mishra
#महाभारत 

#EarthDay

Ashutosh Shukla

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile