Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पुरुषों की संख्या Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पुरुषों की संख्या from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुरुषों की संख्या.

    LatestPopularVideo

राज "रागिनी"

पुरुषों की गफलत #शायरी

read more
पुरुषों की गफलत :

मैं सुनूँ तो किसकी सुनूँ,
गर माँ की सुनूँ तो बीबी रूठे,बीबी की सुनूँ तो माँ,
माँ - बीबी की झगड़े में, फँस जाए मेरी जाँ,
अब आप ही बतलाइए, कि मैं चुनूँ तो किसको चुनूँ। पुरुषों की गफलत

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

पुरुषों की स्थिति #कविता

read more
इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है
फूल होकर भी शूलों में होती गिनती है
बाहर से पत्थर,भीतर से फूलो का शहर,
फिऱ भी सब कहते वो तो कठोर मति है

वो अपने सीने का दर्द हँसकर छिपाता है
ज़मानेवाले समझते वो हंसती जिंदगी है
इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है
पुरुष दरिया में होकर भी सूखी लकड़ी है

कोई भी शख्स उसको समझ न पाता है
वो उजाले में रहकर भी अंधेरा ही पाता है
वो अपनों के लिये पत्थर सा होकर भी,
जलता और पिघलता बनकर मोमबती है

इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है
आंख में नीर होकर भी सूखी जिंदगी है
कब तलक यूँ जीवन भूखा चलता रहेगा,
वो सबकुछ करके भी भूखा सोता रहेगा

माना सब कर चुप रहना उसकी प्रकृति है
पर बिन दिखावे न दिखती आज रोशनी है
पत्थर हृदय है वो पत्थर ही बना रहेगा,
अब न वो छिप-छिप अक्षु बहाता रहेगा,
वो पुरुष है,वो एक शमशीर है जुगनू की,
वो अब तम की निशा को मिटाता रहेगा

जो कोई भी अब उसका अपमान करेंगे,
अब सबसे वो गिन-गिन बदला रहेगा
पुरुष ख़ुदा की दी हुई एक मजबूत कड़ी है
वो नही कोई समय की एक टूटी घड़ी है
दिल से विजय पुरुषों की स्थिति

Aashutosh Aman.

#कायर पुरुषों की पहचान #कविता

read more

Dr. Pradeep Kumar

पुरुषों की स्वपनदोष की बीमारी का इलाज । #Knowledge

read more

Ashish Singh

पुरुषों की यादाश्त बहुतistragramsvairalvideo #Comedy

read more

Dr. Pradeep Kumar

पुरुषों की सेक्स करने की टाइमिंग को बढ़ाने का इलाज । #Knowledge

read more

Anshul Saifaiwala

पुरुषों की महानता 😂 #anshulsaifaiwala Comedy #Fun #Funny #कॉमेडी

read more

Dr. Pradeep Kumar

पुरुषों की सेक्स करने की टाइमिंग को बढ़ाने का इलाज । #Knowledge

read more

Ek villain

#पुलिस में बड़े महिला की कर्मियों की संख्या #selflove #Society

read more
पुलिस के आधुनिकीकरण और सुधार के लिए बनी संसद की स्थाई समिति ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस में महिलाओं के कम प्रतिनिधि तत्व पर चिंता जताई है रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस में सिर्फ 10 पॉइंट 3 प्रतिशत महिला है समिति ने गृह मंत्रालय से पुलिस में महिलाओं की भागीदारी 33% तक बढ़ाने के लिए रूपरेखा बनाने की सलाह दी है हर जिले में एक ऐसा थाना स्थापित करने का सुझाव दिया है जहां सभी कर्मचारी महिला हो एक सिफारिश यह भी है कि पुलिस में महिलाओं की नियुक्ति पुलिस सिपाहियों के पदों पर करने की बजाय महिलाओं के अलग-अलग पद सृजित करने की जानी चाहिए पुलिस की कमी यह साबित करती है कि देश में लैंगिक समानता महिला सशक्तिकरण के नारों और जमीनी हकीकत में कितना अंतर है आंकड़े इसलिए भी अहम है क्योंकि महिला का पुलिस में होना पुलिस की क्षमता और महिला की सुरक्षा को प्रभावित करता है थाना पुलिस अधिकारी कर्मी किसी पीड़ित महिला की समस्याओं पर संवेदना पूर्ण रूप नहीं अपनाते यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिला किसी पुरुष अधिकारी से रिपोर्ट करने में भी असहज महसूस करती है यह स्वाभाविक है कि एक महिला किसी महिला अधिकारी से अपनी पीड़ा सहज रूप से बयां कर सकती है इसलिए संयुक्त राष्ट्र ने भी विशेष लिंग आधारित पुलिस सिंगी की आवश्यकता पर बल दिया है

©Ek villain #पुलिस में बड़े महिला की कर्मियों की संख्या

#selflove

POOJA

पुरुष हूं ,
महाबली होना,
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,
आंखों से आँसू न आये,
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु, 
मेरा ह्रदय पत्थर के बने है
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,
प्रधान होना 
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,
जिम्मेदारी की पहाड़ मेरे कन्धे हो
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,
आय का स्रोत मैं ही बनूं 
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,कोई खिलौना नही
पुरुष के नाम पे ये समाज मुझसे खेले 
जरूरी है क्या ?

©POOJA #जरूरी_है_क्या 
#पुरूष 
#लड़को_की_जिंदगी 
#पुरुषों😎की फिलिग
#छत्तीसगढ़_महासमुन्द 
#पूजा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile