Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मराठी महीन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मराठी महीन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मराठी महीन.

Stories related to मराठी महीन

    LatestPopularVideo

Roohi Bhargava

रिश्ते धागों से महीन होते हैं 
उन्हे प्यार से सींचना पड़ता है 
ज़रा सा खिंचाव रिश्तों में गांठ लगा सकता है 
ताउम्र का दर्द दे सकता है।  #महीन #YQBaba

Mohit Sharma

महीन डोर

read more
महीन डोर।

एक महीन डोर को थामे
कहीं उलझी कहीं कमजोर गांठों को बांधे
जाने कब से में अडा हूं 
समय से लड़के समय के साथ खड़ा हूं

दिल मेरा भी कमजोर है
पर हार अपनाने को राज़ी नहीं
जाने कैसी ये आस की लौ है
जो अब तक मुझमें है जलती रही

आंखें बंद करके 
पिए मैंने भी कड़वे घूंट कई
फिर जाके जुटाया बल खुदमे
अब बिखर भी गया तो डर नहीं

बिखरा तो फिर भी समेट लूंगा
टूटा भी कुछ हद तक लूंगा जोड़ 
नहीं टूटे बस जो है हाथ में
रिश्तों की नाज़ुक ये महीन डोर

तो क्या हुआ जो 
हो गई हैं बोझिल सी आंखें
तो क्या हुआ जो
थकने लगी अब सांसे

मन में अब भी है एक
अनजाना सा विश्वास
कर दूंगा सब कुछ ठीक में
चाहे रहूं दूर या फिर पास

हार जीत का तो
कभी सोचा ही ना था
बस रहें खुश सभी
पा जाएं जो कुछ है मन में बसा

क्यूं बंधा हूं मोह में?
पूछ बैठता हूं खुद से यूंही
पाकर खुद को अपनो में, अगले ही पल
भुला देता हूं सब जिसका अस्तित्व नहीं

कुछ पल सुकून के बना पाऊं
समय के इस अध बने से चित्र पर
पार कर जाऊं इस जीवन भंवर को
समेटे खुशनुमा पलों की चादर

Unbound महीन डोर

Raj Shekhar Kumar


कोई मिट्टी में मिल जाता हैं बनके यहाँ खाक़ महीन
कोई गंगा में बह जाता हैं बनके यहाँ राख महीन
     #महीन#YQdidi

अमोल पाटील

#मराठी कविता #मराठी साहित्य #मी मराठी #माय मराठी #असेच मराठी #जीवन मराठी #nojotophoto

read more
 #मराठी कविता
#मराठी साहित्य
#मी मराठी
#माय मराठी
#असेच मराठी
#जीवन मराठी

अमोल पाटील

#मराठी कविता #मराठी साहित्य #वाचन #मराठी संस्कृती #मराठी कवी #मी मराठी #कविता #पल्लवी #poem #माय #हृदयात

read more
मी माझ्याच मुलखात 
नांदतो ऐश्वर्याचा राजा ,
इथे फुलवल्या ऐश्वर्याच्या बागा
इथले रानोमाळ सगणगंन
 पसरत हिरवी द्वाही
आणि 
"मी" पण म्हणत कितीक बुडाले 
इथल्याच जमिनीत ही #मराठी कविता 
#मराठी साहित्य 
#वाचन 
#मराठी संस्कृती 
#मराठी कवी 
#मी मराठी
#कविता
#पल्लवी

pandurang kokare

बोलतो मराठी ऐकतो मराठी...

read more
मराठी राजभाषा दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा... बोलतो मराठी ऐकतो मराठी...

Dr Manju Juneja

किरचा मीन्स महीन छोटे छोटे टुकड़े #शायरी

read more
काँच सा नाज़ुक दिल था मेरा 
जरा सी मौहब्बत में चोट लगी तो किरचा-किरचा कर बिखर गया किरचा मीन्स महीन छोटे छोटे टुकड़े

Aman Yadav

हवाएँ महीन सी लगने लगी हैं

read more

Shashi Aswal

वाह! क्या महीन कारीगरी की हुए हैं इस दुपट्टे में। आपकी बेटी ने किया हैं वर्मा जी? बहुत अच्छा किया हैं।
वर्मा जी हिचकिचाते हुए जी हाँ, पूजा ने की हैं।

नालायक क्या जरूरत थी इसे वहाँ रखने की? लड़के वाले शौक भी रख लिया कर कभी।
पापा ये मेरा शौक नहीं, कला हैं। जो सबको नहीं आती। 
अब तू मुझे सिखाएगा कि क्या सही हैं या गलत? और जोर के एक तमाचा जड़ दिया उसके गालों पर।

आखिरकार दुनियादारी की आँच पर एक और हुनर स्वाहा हो गई..... #YQbaba #YQDidi #महीन #talent #inequality #दुनियादारी

Juhi Grover

ये महीन से प्रेम से धागे,
ज़रा सी बात पर बस टूटे,
यों टूटते ही अब चले गये,
फिर कभी जुड़ नही पाये।

लाख कोशिशें भी की गई,
गाँठे ही यों बढ़ती चली गईं,
कि कोई धागा रहा ही नहीं,
राई ही पहाड़ होती चली गई। #महीन 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes 
#yqhindi 
#yqchallenge
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile