Nojoto: Largest Storytelling Platform

New महिला बाल विकास Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about महिला बाल विकास from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महिला बाल विकास.

    PopularLatestVideo

Insprational Qoute

#विशेषप्रतियोगिता आज भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2009 में #YourQuoteAndMine #yourquotebaba #yourquotedidi #Urdu_Hindi #राष्ट्रीय_बालिका_दिवस #shabd_watika #nayi_kalam

read more
नाज़ो से ये पली माँ की लाड़ली,
 पापा की परियाँ होती हैं बेटियाँ,
 एक मुस्कान से घर को महका दे,
दुख में आँसू छलकाती है बेटियाँ,

बेटों की तरह पिता का सहारा होती,
मुश्किल घड़ी में साया होती है बेटियाँ,
बढ़ाती हैं हौसला बन नैया परिवार की,
ऐसी पतवार होती हैं ये प्यारी बेटियाँ,

पिता का सम्मान,भाई का अभिमान, 
समाज का मान भी बढ़ाती हैं बेटियाँ,
यही है जो नए कुल की रीत हैं बढ़ाती,
समस्त सृष्टि की उतपति होती बेटियाँ,

घर आँगन की रौनक होती हैं मां लक्ष्मी,
सरस्वती व दुर्गा स्वरूप होती है बेटियाँ,
हर रूप में योगदान कभी मां बन देती हैं
तो कभी अर्धांग्नी,बहन,कभी होती बेटियाँ। #विशेषप्रतियोगिता

आज भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2009 में

साहस

#विशेषप्रतियोगिता आज भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2009 में #YourQuoteAndMine #yourquotedidi #Urdu_Hindi #shahjadi #princesslappi #राष्ट्रीय_बालिका_दिवस #shabd_watika

read more
नारी के
 अस्तित्व
 को जिसने ना
 पहचाना वो 
महापुरुष 
क्या 
पुरुष 
भी 
नहीं। #विशेषप्रतियोगिता

आज भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2009 में

Upendra Dubey

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित। सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधायक श्री र #समाज

read more
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित। 

सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधायक श्री रामलल्लू बैस, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा के गरिमामयी उपस्थिति में जिले में आयोजित किये जाने हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले मेें मुख्यमंत्री कन्या विवाह प्रारंभ किया जाना है। सरकार ने इस योजना में नये प्रावधानों को जोड़कर इसे और अधिक लाभदायक बनाया है। इस योजना राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नये प्रावधानों के तहत हितग्राही को विवाह हेतु निर्धारित तिथि के 15 दिवस पूर्व ऑनलाईन आवेदन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल होकर विवाह करने वाली प्रत्येक पात्र कन्या, विधवा, कल्याणी, परिपक्वता जिसे आगे वधु कहा गया हो उसे 55 हजार रूपये प्रति कन्या के मान से स्वीकृति किया जायेगा। जिसमें 11 हजार रूपये की राशि वधु को एकाउंटपेयी चेक और 38 हजार रूपये की सामग्री वधु को उपहार के रूप में प्रदान की जायेगी। वहीं छ: हजार रूपये सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करने हेतु आयोजनकर्ता निकाय को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत के साथ-साथ विकासखण्डों में भी आयोजित किया जायेगा। बैठक में कन्या विवाह के संबंध में तिथियों का भी निर्धारण किया गया। वहीं बैठक के दौरान विधायक श्री बैस के द्वारा भी जिला स्तरीय आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह को सुुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में अपना सुझाव दिया गया। साथ ही इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी करने के साथ-साथ उपहार स्वरूप दी जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान अन्य सदस्यों के द्वारा भी अपने सुझाव दिये गये। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी मधु झा, आशा-अरूण यादव, रजनीश पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, अतिरिक्त सीईओ अनुराग मोदी, सीएमएचओ डॉ.एनके जैन, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविन्द सिंह चंदेल सहित अन्य मौजूद थे।

©Upendra Dubey मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित। 

सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधायक श्री र

Amardeep patel

महिला का बाल,🤪🤣nojoto #कॉमेडी

read more
mute video

DINESH SHARMA

#विकास अंतराष्ट्रीय बाल श्रम दिवस पर विशेष

read more
उन्नति की डोर थामे,नहीं अब हम दीन रहे है
विश्व गुरु के ताज को,हम फिर से छीन रहे है 
विकास रथ चढ़े सफेदपोशों,जरा मुड़कर देखो
पीछे कुछ बच्चे किताबे छोड़ कूड़ा बीन रहे है
©दिनेश शर्मा
13.06.2019 14:30 PM #विकास
अंतराष्ट्रीय बाल श्रम दिवस पर विशेष

Yudi Shah

कहिले निर्मला झै बलाकृतको सिकार भए त कहिले मुस्कान झै एसिडको प्रहारमा परे कहाँ गए त ति महिला तथा बाल विकास मञ्च, कहाँ गए त ति महिला, बालबालि #alonegirl

read more
कहिले निर्मला झै बलाकृतको सिकार भए त
कहिले मुस्कान झै एसिडको प्रहारमा परे
कहाँ गए त ति महिला तथा बाल विकास मञ्च,
कहाँ गए त ति महिला, बालबालिका तथा समाज कल्याण मन्त्रालय
कहाँ गए त ति कृषि, महिला तथा बालबालिका विकास केन्द्र,
कहाँ गए त ति महिला तथा बालबालिका विभाग
कहाँ गए त ति महिला विकास योजना द्दण्ज्ञढ,
कहाँ गए त ति महिला तथा बालबालिका कार्यालय काठमाडौं,
कहाँ गए त ति महिला बालबालिका तथा जेष्ठ नागरिक मन्त्री,
कहाँ गए त ति महिला विकास कार्यक्रम निर्देशिका,
कहाँ गए त ति महिला बालबालिका तथा जेष्ठ ज्येष्ठ नागरिक को परिभाषा नागरिक मन्त्रालय कार्याबिधि, 
कहाँ गए त ति महिला तथा बालबालिका सेवा केन्द्र 
आदि झै कहाँ गए तँ ति मञ्चहरु 
खै देखेन त मैले
जब सवम् देशका महिला राष्ट्रपति हुन (विद्यादेवी भण्डारी० 
खै सुनेन त वहाँ को मुखबाट दुई चार शब्द पनि 
ति दुखका ति मननहरु...

©Yudi Shah कहिले निर्मला झै बलाकृतको सिकार भए त
कहिले मुस्कान झै एसिडको प्रहारमा परे
कहाँ गए त ति महिला तथा बाल विकास मञ्च,
कहाँ गए त ति महिला, बालबालि

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद

बाल बाल.....कीर्तिप्रद

read more
बाल बाल

ले आज डूबती कश्ती को दरीया से निकाल

आया    तूफाँ   ;   देखों    बनके   महाकाल

चल   चाल   की   दुश्मन   हो   जाये   पस्त

तभी   बचेगें   हम  सब  आज    बाल  बाल

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद बाल बाल.....कीर्तिप्रद

vimal Mehta

बाल बाल बचे #Comedy

read more
mute video

सायरी की डायरी

महिला दिवस #महिला #शायरी

read more
बेटी-बहु कभी माँ बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है महिला दिवस
#महिला

Kaushal Kumar

#सफेद बाल-काले बाल #कविता

read more
असली - नकली  का  भेद  प्रिये,  अब  मुझसे  ना  होने  वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

असली  में  अब   मैं   तरुण  नही, और न तुम ही अब तरुणी हो।
फिर क्यों मिथ्या दिखलाने की, कोशिश में मुझ पर बिगड़ी हो।
पैंतिस    से    पंद्रह   दिखने   का,  श्रम   मुझसे   ना   होने   वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

कोई   कह   दे   मैं  वृद्ध  हुआ, तो  कहने  से  कुछ  फर्क  नही।
जो   यही   देखते   फिरते   हैं,  उनसे    मैं    करता    तर्क   नही।
सौंदर्यबोध    कर    वृत्तिनाश,   अब    मुझसे   ना   होने वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

हाँ   बात   तुम्हारी   दीगर   है,  सब   तुमको  क्रोध  दिलाते  हैं।
तुमको   कह   वृद्धे   की   गृहणी,  वृद्धा   का   बोध  कराते  हैं।
पर  फिर  भी   ऐसी  बातों  से,  सच   झूठ   नही   होने   वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

जो  धवल  रंग  से  नही  मिले, यदि  वह  काले  से  मिल  जाए।
ऐसा   क्षणभंगुर   क्या  पाना,  जो  चंद  दिवस  में  हिल  जाए।
अंदर -  बाहर  से  अलग - अलग,  देखो  मैं  ना  दिखने  वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

©Kaushal Kumar #सफेद बाल-काले बाल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile