Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इंक़लाब Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इंक़लाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 59 Stories

CalmKazi

समर्पण -------------------------------- लोगों की गलतियों पर गौर नहीं करता । फिसलते पैरों को थामता नहीं । क्योंकि हार ही है वो ज़िंदगी का दर्पण । #Time #Waqt #poem #yqbaba #हिंदी #कविता #yqdidi #वक़्त #revolution #क्रांति #इंक़लाब #waqtkidosti #calmkaziwrites

read more
लोगों की गलतियों पर
गौर नहीं करता ।
फिसलते पैरों को 
थामता नहीं ।
क्योंकि हार ही है 
वो ज़िंदगी का दर्पण ।
जो बताएगी, वक़्त से आगे 
इंक़लाब है या समर्पण ।। समर्पण
--------------------------------
लोगों की गलतियों पर
गौर नहीं करता ।
फिसलते पैरों को 
थामता नहीं ।
क्योंकि हार ही है 
वो ज़िंदगी का दर्पण ।

कुलदीप शर्मा

“नशा जब हो #इंक़लाब का, 
तो इश्क़ का रोग कैसा,

जब मोहब्बत हो #वतन से, 
तो बेवफाई का खौफ़ कैसा।”  #इश्क़ #वतन #देशभक्ति #kuldeepsharma #yourquote #ballpen #faujikealfaaz #diltofaujihaiji

Yash Bansal

इंक़लाब कि राहों कि जो सबसे पहली याद है...
वो भारत का वीर सपूत चंद्र शेखर आज़ाद है!!

©Yash Bansal #ChandraShekharAzaad
#इंक़लाब
#bharat
#Bansal_diaries

dhanraj khatri

लिख दिया इंक़लाब
फिर बन गया वो इतिहास
छोड़ गये छाप कुछ ऐसी दिलो में
के सदियों तक आप याद किये जाओगे

इंक़लाब जिंदाबाद #इंक़लाब #भगत सिंग #saheedi_diwas

दिल-ऐ-मुसाफ़िर!

वो दिन आने दे!!

होगी बुलन्द मेरी भी आवाज़ ,
ऐ सत्ता परस्तों वो दिन तो आने दे!

कानों के परदें भी फट जाएँगे,
ऐ हुकुम के जयचंदो वो दिन तो आने दे!

बड़ी नाज़ है तुमको अपनी इस हुकूमत का,
इस हुकूमत की तख्त को एक बार गिर जाने दें!

खड़ा होगा तू भी मेरे साथ कल अपनी आवाज के लिए,
ऐ तमाशबीनों के शहंशाह वो दिन तो आने दे!!

हर जुल्म की दुकाँ होगी बन्द, हर नफरत मिटा दिए जायेंगे,
ऐ तख्त के रिश्तेदारो एक बार हमें खुदा हो जाने दे! #इंक़लाब,

YASHVARDHAN

हमें फँसाने के लिए जाल बुना जा चुका है,
धीरे-धीरे हमें मारा जा रहा है,
सुनने वाला कोई नहीं बचा,
बची हैं तो सिर्फ़ हमारी उम्मीदें
अभिव्यक्ति और इंक़लाब ..


                                     ©YASHVARDHAN #इंक़लाब

ऋषि

तू भगतसिंह लिख फिर एक इंक़लाब आयेगा
तू आगाज़ कर बाकी लिखने इक़बाल आयेगा #भगतसिंह #birthdayboy #शेर_ए_हिंद #आजादी #इंक़लाब #इक़बाल

-Kumar Kishan Krishan Kr. Gautam

देशप्रेम में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले हमें एक स्वतंत्र भारत देने वाले वीर शहीद भगत सिंह को उनकी 112वीं जयंती की शुभकामनाएं
💐💐💐💐💐💐

इश्क़ भी लिखना चाहूँ गर कभी 
मेरी कलम इंक़लाब ही लिखती है
कितना खुशकिस्मत है ये वीर
वतन के लिए कुर्बान हुआ था कभी,
और ये हम हैं के वो कुर्बानी,बलिदान कर गए
हे ईश्वर हमें इन वीरों के जैसा 
बल हृदल और देशप्रेम देना।

#कुमार किशन #इंक़लाब

-Kumar Kishan Krishan Kr. Gautam

देशप्रेम में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले हमें एक स्वतंत्र भारत देने वाले वीर शहीद भगत सिंह को उनकी 112वीं जयंती की शुभकामनाएं
💐💐💐💐💐💐

इश्क़ भी लिखना चाहूँ गर कभी 
मेरी कलम इंक़लाब ही लिखती है
कितना खुशकिस्मत है ये वीर
वतन के लिए कुर्बान हुआ था कभी,
और ये हम हैं के वो कुर्बानी,बलिदान कर गए
हे ईश्वर हमें इन वीरों के जैसा 
बल हृदल और देशप्रेम देना।

#कुमार किशन #इंक़लाब

Kapil Singh Bisht

एक शाम वीरता के नाम #कविता

read more
I will die but, Happy Birthday, Chandrashekhar Azad "तेरे पराक्रम ,तेरे शौर्य का कोई तोड़ नहीं,
तू था तो एक उम्मीद थी आज़ादी की जंग में,
वरना बिक गए थे वो नेता जस्न मग्न में,
तू था तो हिम्मत की बहार थी हर नवयुवक के तन-मन में,
रोया था बहुत मन उस दिन जब तू छोड़ चला था कफन ओढे मातृभूमि की लाज़ बचाने
तेरी वीरता की मिसाल जन्मों जन्मों तक याद रहेगी ,
जब जब कायरता वार करेगी ,तेरी कुर्बानी कायरता पर वार करेगी।
एक लब्ज़ एक ही नारा होगा ,इंक़लाब जिंदाबाद।
इंक़लाब जिंदाबाद"- कपिल बिष्ट💐 एक शाम वीरता के नाम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile