Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best 11oct Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best 11oct Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 15 Stories

Sethi Ji

💗💗 दिल का मुसाफिर 💗💗 💗💗 दिल का मुहाजिर 💗💗 #sad_quotes #Sethiji #11oct #Trending

read more
White आने वाला हर इंसान एक दिन चला जाता हैं
कौन अपना कौन पराया यह वक़्त रहते कहाँ समझ पाता हैं 

भूल चुका था जिसको उनकी मोहब्बत की यादों में 
वोह शख्स आज भी मुझे आईने में नज़र आता हैं 

इंसान अपना यार खुद बनाता हैं 
वोही एक दिन अपने हाथों से उसकी क़ब्र सजाता हैं 

क्या मिलता हैं इस दुनिया में आ कर 
बस इसी सोच में ज़िन्दगी का सफ़र गुज़र जाता हैं 

जो चेहरा आँखों में मुस्कराता हैं
वोही एक दिन दिल में उतर जाता हैं

जो दिखाई देता वोह कभी नहीं होता 
इंसान ना जाने एक चेहरे में कितने मुखौटे लगाता हैं

लोग प्यार में ना जाने क्या कर जाते हैं 
महबूब के सामने अपनों को भूल जाते हैं 

कोई नहीं जानता हमको हमारी रूह के सिवाए
आज कल इंसान दूसरों की कामयाबी देख कर मर जाता हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji 💗💗 दिल का मुसाफिर 💗💗

💗💗 दिल का मुहाजिर  💗💗

#sad_quotes 
#Sethiji 
#11oct 
#Trending

Sh@kila Niy@z

White तेरी चमकती ऑंखों में कोई अपने लिए हसीन ख़्वाब देखे।
ना-उम्मीदी के ॲंधेरों में भी जैसे कोई रौशन आफ़ताब देखे।
किसी के दिल में अपने लिए इतना सच्चा यक़ीन पैदा तो कर,
कि फ़िर 'तू' जिस और कहे वो शख़्स सिर्फ़ उस और देखे ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #yaqeen  #khwaab 
#nojotohindi 
#Quotes 
#11oct

Sh@kila Niy@z

White अक्सर हमारी ग़लतियाॅं ना बहुत छोटी-छोटी सी होती हैं 
लेकिन हम ख़ुद ही उन्हें ख़ुद की सोच में बड़ा बना देते हैं।
और ऐसा अक्सर तब होता है जब 
हम उन छोटी-छोटी ग़लतियों की उसी वक़्त माफ़ी नहीं माॅंगते,
या फ़िर वक़्त रहते उन ग़लतियों को ठीक नहीं कर पाते,
इसकी वजह चाहे जो भी हो लेकिन फ़िर हम ख़ुद को 
guilty समझने लगते हैं और यही guilty feeling 
हमारी उस छोटी सी ग़लती को सिर्फ़ हमारी ही सोच में 
बहुत बड़ा बना देती है फ़िर चाहे दूसरों की नज़र में 
हमारी वो छोटी सी ग़लती बहुत मामूली ही क्यूॅं न हो 
लेकिन हमारी अपनी ही ग़लत-फ़हमी हमारी छोटी सी ग़लती को 
सिर्फ़ हमारी ही सोच में बहुत बड़ा बना देती हैं और फ़िर 
हम उस ग़लती को ना ही भुला पाते हैं और ना ही 
उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं,
बस दिल में एक guilt ले कर जीते रहते हैं।


#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#guiltyfeelings  #overthinking 
#misunderstandings 
#nojotohindi 
#Quotes 
#11oct

Sh@kila Niy@z

हम अपने दिल में दफ़्न करने की 
कोई जगह ढूॅंढ रहे हैं।
आज-कल कुछ जज़्बात रोज़ ही 
ज़रा-ज़रा दम तोड़ रहें हैं।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#Dil #Dard  #jazzbaat 
#nojotohindi  
#Quotes 
#11oct

Sethi Ji

♥️🌟 जय माता दी 🌟♥️ #navratri #Sethiji #11oct #Trending #Bhakti #Zindagi

read more
जय माँ अम्बे जय श्यामा गौरी , तुमसे बनी ज़िन्दगी हमारी
मैया कृपा करना हमपर , हर लेना पीड़ा सारी 

तुमने यह संसार बनाया , तुमने यह संसार सज़ाया 
हमने आपके चरणों पर अपना हर त्यौहार मनाया 

सुन लो पुकार हमारी जगत जननी
बसा दो हम पर अपना प्यार माँ भवानी 

हम सब खड़े हैं आपके सामने सर झुका कर 
मैया दे दो अपने दर्शन माँ कृपा कल्याणी

तुमसे सजाता हर तीज त्यौहार 
मैया हर भक्त करता तुमको दिल से प्यार 

माता मत सताओ अपने भक्तों को 
इस नवरात्रि आओ हमारे घर एक बार 

हम सब व्याकुल है आपके दीदार पाने को 
मैया कितनी देर लगाओगी हमको बनाने को 
 
माता रानी सज़ा हैं आपका भव्य दरबार
हम सब हैं आपकी संतान 

नवरात्रि का उत्सव मनाया पूरे हर्ष और उत्साह से 
मैया हमारी जीवन की नैया पार लगा दो इस बार 

जय हो माँ अम्बे जय हो माँ दुर्गे 
इस नवरात्रि आपकी भक्ति है सबसे बड़ा उपहार

प्रकट हो जाओ माँ अपने साक्षात् रूप में 
आपका अपने भक्तों पर होगा बड़ा आभार

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji ♥️🌟 जय माता दी 🌟♥️

#navratri 
#Sethiji 
#11oct 
#Trending 
#Bhakti 
#Zindagi

Sethi Ji

🩷🩷 जय माता दी 🩷🩷 नवरात्रि के पावन उत्सव की आप सबको बहुत बहुत बधाई जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे दरबार दी जय

read more
माता रानी का बुलवा आया हैं 
माता रानी ने हम सबको अपने दरबार बुलाया हैं

क्या रौनक़ होगी माँ की मंदिर की
जिसको हर भक्त ने श्रद्धा और आदर से सज़ाया हैं 

जिसने सेवा की माता रानी की सच्चे मन से 
माँ को उसको अपना बनाया हैं 

कोई बड़ा या छोटा नहीं होता 
कोई अमीर या गरीब नहीं होता 

सब एक होते हैं माता रानी के दरबार में  
माँ ने अपनी भक्ति में हमको यह सिखाया हैं

आज नवरात्रि का आखिरी दिन है 
मेरी माँ कैसे कटेगा यह सफ़र आपके बिन हैं 

लौट कर आना होगा आपको फिर अपने भक्तों के पास
जिसने सहा जितना दुःख नवरात्रोँ में उतना सुकून पाया हैं

बस थोड़ी सी जगह दे दो माँ अपने चरणों में 
जिसकी कृपा से अपने यह खूबसूरत संसार रचाया हैं

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌸  जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे दरबार दी जय  🌸
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji 🩷🩷 जय माता दी 🩷🩷

नवरात्रि के पावन उत्सव की 
आप सबको बहुत बहुत बधाई 

जयकारा शेरावाली दा 
बोल सांचे दरबार दी जय

Sethi Ji

♥️🌟 जय श्रीराम 🌟♥️ #good_night #Sethiji #Trending #11oct #Zindagi #maadurga

read more
White 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌸  इंसान और भगवान 🌸
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸


अपनी जेब में पैसा और भगवान दोनों रखना 

अच्छा वक़्त इंसान की कीमत बता देता हैं 

और 

बुरा वक़्त भगवान की कीमत समझा देता हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji ♥️🌟 जय श्रीराम 🌟♥️

#good_night 
#Sethiji
#Trending 
#11oct 
#Zindagi 
#maadurga

Sh@kila Niy@z

White नाराज़ तो किसी से भी नहीं हूॅं मैं।
बस ज़िंदगी की कुछ उलझनों में उलझी हुई हूॅं मैं।
और, मेरे कुछ सवालों का जवाब तो है उसके पास भी, 
वो दे दे जवाब अगर तो शायद कुछ उलझनों को सुलझा लूॅं मैं।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #uljhAn  #jawaab 
#nojotohindi 
#Quotes 
#11oct

Priya Gour

❤🌸 #वक्त #11oct 11:00 #samay

read more

Priya Gour

जय श्री राम 💞🙏 Ramleela #nojotowriters #11oct 11:07 #Ram

read more
राम सिया के जीवन में अब बिछड़ने का योग आया,
मारिच छल किया सीता ने चिंतावश लखन को वन भिजवाया,
लक्ष्मण रेखा में बांध भाभी को जब लक्ष्मण वन गया,
तब लंकेश्वर साधु का रूप धर भिक्षा मांगने आया,
भिक्षा तो सिर्फ बहाना था सीता को हर ले जाना था,
लखन की खींची रेखा को वो पार नहीं कर पाया,
तब रावण ने रेखा लांघने को सीता को विवश किया,
सीता भी विवशता में राम का स्मरण कर भोजन दिया,
साधु का वेश धरा रावणा लंकेश का रूप देख सीता हैरान,
सीता को कहे सुंदरी उस वनवासी को छोड़ मेरी कर प्रीत,
सीता बेसुध हुई रावण हँसा षडयंत्र कर मान अपनी जीत, 
पुष्प विमान में सीता को ले लंका की ओर प्रस्थान किया,
सिया बिलख बिलख राम तो कभी लखन को पुकारे,
 सिया वन, धरती, वायु सबसे लगाती रही गुहार,
पर भला आकाश मार्ग में कौन जानकी को बचाने आये,
रावण के ठहाकों और सीता की पुकार से जटायु देखने आये,
पूछा सीता से वृतांत किस तरह पापी हर लाया सीता बताये,
पहचान जानकी को पुत्री कह जटायु पुत्री की रक्षा को धर्म बताये,
ये पापी मेरे होते देखता हूँ  कैसे मेरी पुत्री सीता को हर ले जाये,
रावण ने गीदराज का उपहास उडाया पर युद्ध चुनौती को स्वीकारा,
खतरनाक फिर हुआ युद्ध रावण था घमंड और मायावी शक्ति में मस्त,
जटायु दिये काँटे की टक्कर पर पास नहीं था कोई अस्त्र-शस्त्र,
रावण ने इसका फायदा उठाया तलवार का परो पर वार चलाया,
जटायु दर्द में भी लड़े और पर विहीन हो क्षण में भूमि पर आये,
सिया बस ये दृश्य देख नैनों से नीर बहाये और राम को बुलाये,
अंतिम समय में भी जटायु राम राम नाम जाप किये जाये।

©Priya Gour जय श्री राम 💞🙏

#NojotoRamleela 
#nojotowriters 
#11Oct 11:07
#Ram
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile