Find the Best अस्मत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअस्मत का अर्थ,
Saba Rasheed
White अना की क्या कोई ये जंग है जो अस्मत लुटाते जा रहें हैं ©Saba Rasheed #Sad_Status #अना #मसअला #अस्मत #twoliner #poetry #shayri शायरी
एक अजनबी
कमज़ोर हिम्मत है हुई या शान की आदत गई मज़लूम ख़ातिर अब नहीं होती बग़ावत क्यूँ यहाँ इक ख़ौफ़ के ही ख़ौफ़ में इंसान अब है रह रहा है ख़ौफ़ करती फिर रही ऐसी हिमाकत क्यूँ यहाँ क्या फेर ली आँखें ख़ुदा ने या बला का राज है नीलाम अस्मत और जिस्मों की तिज़ारत क्यूँ यहाँ क्या एक इंसानी बदन में आज रहती रूह दो तरफ के मुस्कान लब पर और दिल में है अदावत क्यूँ यहाँ 🙂🙂🥀🥀🙂🙂 ©एक अजनबी #हिमाकत :- बेवकूफी, नादानी #अस्मत :- इज्जत #तिज़ारत :- फायदे के उम्मीद पर व्यापार, व्यवसाय पथिक.. Ritu Tyagi R K Mishra " सूर्य " R.A.A.G THE BAD WRITER || Parul Yadav Mili Saha Sunita Pathania Nikita Garg NIKHAT الفاظ جو دل کو چھو لے Lalit Saxena Sweety mehta Shabd_siya_k shashi kala mahto Mahadev ki deewani poonam atrey Kanchan Pathak Dikesh Kanani (Vvipdikesh) Aditya kumar prasad Ashutosh Mishra Sethi Ji its.cute.girl mrunal_aradwad Anubhav Ayesha Aarya Singh sHiVa_JhA quotesofpainoff
#हिमाकत :- बेवकूफी, नादानी #अस्मत :- इज्जत #तिज़ारत :- फायदे के उम्मीद पर व्यापार, व्यवसाय पथिक.. Ritu Tyagi R K Mishra " सूर्य " R.A.A.G THE BAD WRITER || Parul Yadav Mili Saha Sunita Pathania Nikita Garg NIKHAT الفاظ جو دل کو چھو لے Lalit Saxena Sweety mehta Shabd_siya_k shashi kala mahto Mahadev ki deewani poonam atrey Kanchan Pathak Dikesh Kanani (Vvipdikesh) Aditya kumar prasad Ashutosh Mishra Sethi Ji its.cute.girl mrunal_aradwad Anubhav Ayesha Aarya Singh sHiVa_JhA quotesofpainoff
read moremalay_28
हाथ बाँधकर आज व्यथित हो न जाने किस श्राप से ग्रसित हो मोहन तुम्हारी सखी द्रौपदी निर्वस्त्र खड़ी तमाशाइयों की भीड़ बड़ी अस्मत के धागे तार तार हुए लगता है दुर्योधन से तुम भी डरे हो हमारी आस्था से शायद तुम परे हो. ©malay_28 #अस्मत
कवि मनोज कुमार मंजू
अस्मत खोती है मासूमी, उद्दण्डी पूजे जाते हैं। मानवता है लाचार यहाँ, हिंसक पशु विगुल बजाते हैं।। ©कवि मनोज कुमार मंजू #अस्मत #मासूम #उद्दंड #मानवता #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #Pattiyan
कवि मनोज कुमार मंजू
व्यभिचारी अस्मतखोरों पर क्या सरकारी केस करें! जिन्दा दफन करो इनको जो ऐसे नीच कुकर्म करें ©कवि मनोज कुमार मंजू #व्यभिचारी #अस्मत #दफन #नीच #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #kitaabein
#व्यभिचारी #अस्मत #दफन #नीच #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #kitaabein
read moreShailja Purohit
निखिल कुमार अंजान
नौ दिन नौ रातें जब रहने माँ मेरे घर आएगी देख जग मे अत्याचार हिंसा कितना वो व्यथित हो जाएगी किस मुख से उसके समक्ष जाऊँगा कैसे उसको दुराचार की कथा सुनाऊँगा कन्या पूजन को लेकर भी मन मे संशय होता है मानवता को कंलकित करने वाला न जाने किन भावों से उन नन्हे नन्हें चरणों को धोता है पहन संत का चोला अंदर से हवस के वश मे होता है आजकल छोटी छोटी बच्चियों का भी शोषण होता है कैसे माँ के आने की खुशी मनाऊँ अंदर से हृदय रोता है रिश्तों की गरिमा को भूलकर अपनों ने बलात्कार किया है नातेदारों ने बहन बेटी की अस्मत को तार तार किया है नग्नता नित्त दिन अपना परचम लहरा रही है क्यों भला समाज के ठेकेदारों की आवाज नही आ रही है ऐसे कैसे नवरात्रि का पर्व मै बना पाऊँगा कोई भेजेगा भला क्यों अपनी बिटिया को ऐसे माहौल मे कँहा से मै कन्या पूजन के लिए कन्या लाऊँगा रोज अखबार के पन्ने इन खबरों से पटे मिल जाते हैं आम बात हो गई है रेप होना मन मे न कोई भाव आते हैं ज्यादा हो तो मोमबत्ती ले सड़क पर उतर आते हैं कौन भला मुझको ये विश्वास दिलाएगा नौ दिन ही सही मेरे शहर मे ही किसी बहन बेटी बच्ची स्त्री की अस्मत को नही लूटा जाएगा नौ दिन नौ राते जब रहने माँ मेरे घर आएगी देख इन हालातों को क्या प्रसन्न हो जाएगी अंजान किस मुख से उनके समक्ष जाएगा कैसे कलयुग के राक्षसों की कथा सुनाएगा........ #अंजान....... नौ दिन नौ रातें जब रहने माँ मेरे घर आएगी देख जग मे अत्याचार हिंसा कितना वो व्यथित हो जाएगी किस मुख से उसके समक्ष जाऊँगा कैसे उसको दुराचार की कथा सुनाऊँगा कन्या पूजन को लेकर भी मन मे संशय होता है मानवता को कंलकित करने वाला न जाने
नौ दिन नौ रातें जब रहने माँ मेरे घर आएगी देख जग मे अत्याचार हिंसा कितना वो व्यथित हो जाएगी किस मुख से उसके समक्ष जाऊँगा कैसे उसको दुराचार की कथा सुनाऊँगा कन्या पूजन को लेकर भी मन मे संशय होता है मानवता को कंलकित करने वाला न जाने
read moreरतनेश पाठक_ Protest Writer
सीता मइया की नगरी में जब लूटी थी अस्मत 40 की मस्त मगन सब भक्त लग्न में नेता की रखवाली की नाथ नहीं थे एक के भी अनाथ ही उनको छोड़ दिया उनकी इक्षा उनकी आशा जहन्नुम में झकझोर दिया चुप रहते और कुछ ना करते लुटती अस्मत देखते रहते मिला था मौका पूछने को सत्ता को झकझोरने को क्यों लूटी थी अस्मत बेटी की क्या उनका कोई मान नहीं पर अस्मत की किसको फिकर फिकर है अपने नेता की लूटती है तो लूटने दो आखिर मेरा क्या जाता है उस छोटी प्यारी गुड़िया से अपना भला क्या नाता है क्यों पूछुं मैं सत्ता से ये सत्ता मेरे पसंद की है फिर लूटती है अस्मत तो क्या हर सत्ता में ही लूटती है पर याद रखो ये स्याह नहीं हाथ सने थे खुनों से लूटी है अस्मत फिर उसकी ही जिसका तुमने ना साथ दिया सत्ता की लोलुपता मे जाने कैसा था ये पाप किया अब जा कर देखो दर्पण खुद ही माफ़ भला कर पाओगे क्या तेरे घर भी बेटी होगी आँख मिला भी पाओगे क्या खुली सड़क थी चलती कार उठा ले गए हैवान सवार किया दरिंदगी उसके साथ फिर मानवता हुई शर्मसार पर खामोश ही फिर हम रह जायँगे सवाल मगर ना दोहराएंगे क्यों हो रहे ये अत्याचार धृतराष्ट्र बनी क्यों ये सरकार न्यायपालिका त्रस्त पड़ी है सरकारें भी भ्रष्ट पड़ी हैं सुख चुके हैं खून तुम्हारे मानवता भी नष्ट पड़ी है पर दोष इन्ही को बस क्यों दूँ मैं लूटी थी अस्मत जब इनकी तो ज्ञान हमें भी था इनका और खामोशी से फिर भी हमने खुनों से था हाथ रंगा बटन दबाया था उनका ही लूटी थी अस्मत जिसने इनकी बटन दबाया था उनका हीलूटी थी अस्मत जिसने इनकी ।। 👆 मेरी कलम कुछ कहती है 👆 😊 रतनेश पाठक 😊 #nojoto #nojotoHindi #shame #rape #beti #bihar
nojoto #nojotohindi #Shame #Rape #beti #bihar
read moreShivraj Solanki
मुझको तुझपे प्यार नहीं आता कह दिया मैने भी अपने महबूब से जा मुझको तुझपे प्यार नहीं आता पहले जैसा ऐतबार नहीं आता मिल गया महबूब दूसरा मुझको जिसकी अस्मत पर लूटने को हर कोई आमादा लूट गया में भी उसी अस्मत पर जिसका हर कोई चाहने वाला उसके आगे रूप सौंदर्य काम नहीं आता जा मुझको तुझपे प्यार नहीं आता पहले वाला ऐतबार नहीं आता स्वर्ग है जिसके ललाट पर पहने सिर पर ताज हिम का बुद्ध महावीर का ज्ञान यहां का जिसके चरणों सागर धो जाता जा मुझको तुझपे प्यार नहीं आता पहले जैसा ऐतबार नहीं आता कुदरत ने जिसको संवारा हो जिसे प्रताप, शिवा, कलाम ने पूजा हो जिसके जैसा दुनिया में कोई नहीं दूजा हो जिसके लिए बलिदान होने को हर बच्चा हो जहां सैनिकों में दुश्मन के लिए ज्वाला हो ऐसे देश के सिवा और किसी पर प्यार नहीं आता शिव राज खटीक मुझको तुझपे प्यार नहीं आता
मुझको तुझपे प्यार नहीं आता
read morePankaj Priyam
अस्मत नहीं अर्जुन नहीं माधव, नहीं अब राम आएंगे, तुम्हें खुद को बचाना है, न कोई काम आएंगे। अगर अस्मत बचानी है, जमाने के दरिंदों से- बनो चण्डी बनो काली, कभी ना पास आएंगे।। ©पंकज प्रियम मुक्तक
मुक्तक
read more