Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkलेखनकामहत्व Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkलेखनकामहत्व Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 6 Stories

Krish Vj

अरमान दबे दबे से थे मेरे , घायल था मन बेचारा 
किससे कहूँ  किससे नहीं ? मन  परेशान  बेचारा 
घुटन भरी ज़िन्दगी थी, कलम ने थामी  बाह मेरी 
सब लिख डाला  ज़ज्बात को  काग़ज़ पर उतारा 

सहारा दिया कलम ने "दोस्त" बन ये  साथ रही
मेरे तन्हा दिल की यह हमदर्द, हमराह बनी रही 
निखारा इसने मेरे मन में छिपे एक  लेखक को 
मिलाया मुझे मुझसे, करायी इसने पहचान मेरी 

लिखता हूँ अब ज़ज्बात,दर्द, ज़िन्दगी  सबकुछ 
कुछ अपनी ओर कुछ जो महसूस करता  हूँ मैं 
लेखन में है वो "शक्ति"  बदले जो इतिहास भी 
समाज बदले, बदली गलत "कुरीतियों" को भी  रमज़ान :_ लेखन का महत्व 
#collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkलेखनकामहत्व 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #अल्फाज_ए_कृष्णा 
#kalam #lekhak

Insprational Qoute

****लेखन का महत्व**** सोचती हूँ न लिखना आता तो फिर क्या होता? अकेलेपन में कटता जीवन एकांत सरीखा होता, लिख कर बयाँ लेती हूँ अपने अंतर्मन के भाव को, कलम से बेहतर कोई नहीं जानता मेरे अनुभाव को, #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkलेखनकामहत्व #रचना15

read more
सोचती  हूँ  न  लिखना  आता  तो फिर  क्या होता?
अकेलेपन में  कटता  जीवन एकांत  सरीखा  होता,

लिखकर बयाँ कर लेती अपने अंतर्मन के भाव को,
कलम से बेहतर कोई नहीं जानता मेरे अनुभाव को,

कलम से ही सीखा है सिर झुका कर स्व को  कहना,
बनी हूँ मृदुभाषी  सोच  यही कि  बस लिखती रहना,

 लेखन के महत्त्व को रचनाकार ही समझ  सकता है,
लिख कर जनजागृत करने वाला वहीं एक प्रवक्ता  है,

सुसुप्त राष्ट्र को भी शांत हुँकार से,नींद से जगा देता है,
क्रांति आ जाती समूल जब लेखक"शब्द"लिख देता है,

लिखना  एक तपस्या के समान  ही एक कठिन तप है,
बिन कहे जब चले कलम तो समझना यही तेरा जप है,

सूक्ष्म अति सूक्ष्म विषय पर  भी बख़ूबी  लिख देता  है,
लेखक है साहब हर क़िस्से  को जहन  से समझता   है।
@निशा कमवाल ****लेखन का महत्व****


सोचती  हूँ  न  लिखना  आता  तो फिर  क्या होता?
अकेलेपन में  कटता  जीवन एकांत  सरीखा  होता,

लिख कर बयाँ लेती हूँ अपने अंतर्मन के  भाव  को,
कलम से बेहतर कोई नहीं जानता मेरे अनुभाव को,

jagruti vagh

कलम  ने मेरी मुझे कुछ तो खास लिखना सीखा दिया
कुछ नया लिखने की चाहत ने नये अल्फ़ाजों से वाकिफ़ कराया

लिखते लिखते काग़ज़ ने और स्याही ने अज़ीज रब़्त से
 जोड़कर एक तिलिस्म सी दुनिया में मुझे महबूस किया

इसी लेखनी ने मुझे मेरे हमउम्र बच्चों के समूह से कूछ 
खास और एक कलाकार होने का एहसास दिलाया 

लिखना सीखा कर सही और गलत की पहचान दिखाकर 
आँखों के सामने हो रहे अन्याय के विरुद्ध लड़ना सीखाया

लिखना सीखाकर इस "राही" को अपने कविताएं,
गज़ल के जरीए अपने खुदा तक पहुँचने का जरिया दिखाया #kkलेखनकामहत्व 
#kkr2021 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़  #tigreess

ashutosh anjan

---------------------------------------------------------------- लेखन के महत्व को जानने से पहले हमें ये समझना पड़ेगा कि लेखन क्या है? अपनी भावनाओं और विचारशीलता को भाषायी जामा पहनाना लेखन कला के अंतर्गत आता है। भाषा कौशल हमारे व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाता है और एक योग्यता प्रदान करता है, जो हमें दूसरे व्यक्तियों से भिन्न बना सकती है। इसके द्वारा एक साधारण से विचार को भी व्यक्ति उत्तम शब्दावली एवं सही लय और प्रवाह के इस्तेमाल से बहुत प्रभावशाली बनाया जा सकता है। भाषायी कुशलता का सम्बन्ध भाषा क #yourquote #yqbaba #yqdidi #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkलेखनकामहत्व #रमज़ान_कोराकाग़ज़

read more
लेखन का महत्व
👇 कैप्शन में पढ़े। ----------------------------------------------------------------
लेखन के महत्व को जानने से पहले हमें ये समझना पड़ेगा कि लेखन क्या है?
अपनी भावनाओं और विचारशीलता को भाषायी जामा पहनाना लेखन कला के अंतर्गत आता है।

भाषा कौशल हमारे व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाता है और एक योग्यता प्रदान करता है, जो हमें दूसरे व्यक्तियों से भिन्न बना सकती है। इसके द्वारा एक साधारण से विचार को भी व्यक्ति उत्तम शब्दावली एवं सही लय और प्रवाह के इस्तेमाल से बहुत प्रभावशाली बनाया जा सकता है।

भाषायी कुशलता का सम्बन्ध भाषा क

Writer1

लेखन के महत्व की बात कहेंगे,
लब चुप रहेंगे सिर्फ हर्फ कहेंगे,

दिल का राजदाँ है लेखन,
दर्द    ए‌   निहाँ  है  लेखन,

कतरा ए   इश्क  बयां  है लेखन,
नव कोपल बीज का सृजन है लेखन

इख्तलात  की  मीठी   सी   कसक   है  लेखन,
जीवन की भावनाओं का इख्तितलाम  है लेखन,

मनोबल  का  आहार  है  लेखन,
पोषित मन होता जिससे वो व्यवहार है लेखन,

संयम और सृजन का आधार है लेखन,
जज्बातों के हर दर्द की आवाज़ है लेखन,

दिल  -  शिगाफी  का  मरहम  है  लेखन,
नफ़्स   ए   सर्द में  डूबा  बहाव है लेखन,

हृदय की कलम अश्रुदल का प्रवाह है लेखन,
दर्द  को  तिरोहित  करदे  वो  दवा  है लेखन। 15/30
26.04.2021
#कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#kkr2021 
#kkलेखनकामहत्व 
#collabwithकोराकाग़ज़

id default

    लेखन का महत्व 
जीवन की हकीकत से रूबरू कराता
है लेखन,जीवन की सभी प्रकार की

गतिविधियों का समावेश है लेखन,
प्रेरणादायक प्रभावशालीनता से परिपूर्ण 
है लेखन,मानसिक विचारधारा के विकास

का आधार है लेखन,सत्य-असत्य की पहचान
बखूबी कराता है लेखन,तन्हा भरे जीवन का
सच्चाई सा साथ निभाता है लेखन,

न करना कभी लेखन का दुरपयोग और 
अपमान कभी,सौ प्रतिशत लेखक की 
लेखनी की शुद्धता की पहचान है लेखन,





 15.लेखन का महत्व..26.04.2021
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़ 
#KKr2021
#kkलेखनकामहत्व 
#tarunasharma0004
#yourquotedidi


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile