Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkसुखदुखकेसाथी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkसुखदुखकेसाथी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 7 Stories

ashutosh anjan

नभ के आलिंगन में लिपटा
वो अपना सा लगता है
इक सन्नाटा उधर भी है
तो ख़ामोश मैं भी हूँ 
पूरा मैं भी नही तो अधूरा वो भी है
जलते दोनों है संभवतः 
पश्चाताप की धवल अग्नि में
लोग समझतें है रौशन हमें
हर रात जगता वो भी है
तो रतजगा मैं भी हूँ
गर वो अब्र का चांद ठहरा 
तो मैं भी ज़मीं का सहरा हूँ।
एक दूसरे के सुख दुःख के साथी
दोनों अधूरे है, मैं और चाँद! सुख दुःख के साथी ('मैं और चाँद') (कविता)
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#kkr2021 
#kkसुखदुखकेसाथी 
#yqbaba 
#yqdidi

अभिलाष सोनी

सुख दुःख के साथी #kkसुखदुखकेसाथी 03 मई 2021 *********************************** Pic Credit :- Pinterest चाहत हम में बेशुमार है, एक दूजे से हमें प्यार है। सुख दुःख के साथी हम, एक दूजे पे हमें ऐतबार है।

read more
//सुख दुःख के साथी//
***********************
चाहत हम में बेशुमार है, एक दूजे से हमें प्यार है।
सुख दुःख के साथी हम, एक दूजे पे हमें ऐतबार है।

मुश्किल लगता था सफ़र, जैसे कोई लंबा इंतज़ार है।
तुम्हारे साथ की बदौलत, सफ़र अब ख़ुशगवार है।

मेरी हर धड़कन साँस को, तेरी साँसों का ही इंतज़ार है।
तू मेरी जीवनसाथी है, मुझे हर रूप में स्वीकार है।

ये जो तेरी मंद मंद मुस्कुराहट है, इसी में छुपा प्यार है।
मैं वो खुशनसीब हूँ जो, इसे हरपल देखने को तैयार है। सुख दुःख के साथी #kkसुखदुखकेसाथी 03 मई 2021
***********************************

Pic Credit :- Pinterest

चाहत हम में बेशुमार है, एक दूजे से हमें प्यार है।
सुख दुःख के साथी हम, एक दूजे पे हमें ऐतबार है।

Writer1

//सुख दुःख के साथी//

मोह माया और मोक्ष प्राप्ति के चक्कर में,
भूल गए सब काम,
मनवा मेरे सुख दुःख का साथी‌ कोई ना,
कोई ना आए तेरे काम,

मन तो इच्छाओं का घर है, सदा होगा विश्रांत,
इंद्रियों पर लगा विराम,
मन विचलित करेंगे तमाम‌ सवालात,
कहीं ना पाएगा आराम,

उर वीना का झंकृत ना कर सकेगा रहेगा अशांत
सब दिखावे के रिश्तें है,
अब सांसो की भी हो‌ गई क्लान्त। #कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkr2021 
#kkसुखदुखकेसाथी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile