Find the Best रिमझिमकविता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
poonam atrey
** बारिश ** ( रिमझिम कविता ) बीत गए कई बरस ,तुम्हारे इंतज़ार में, आनंद नही आता किसी भी तीज त्यौहार में, बारिश भी नही भिगोती अब रूह को मेरी, दामन से बन्धी जो रहती है ,अनंत यादें तेरी, सावन भी आकर अब तो रीता ही चला जाता है, मोर पपीहा भी गाकर , कहाँ मन को लुभाता है, अबकी बार यादों में आओ ,तो बारिश की बूंदें लेते आना, तपती हुई मन की धरा की ,तुम प्यास बुझा जाना, कैसे विरहन ,अनछुई बारिश के दिन गुज़ारती है, तुम आओगे जरूर एक दिन, मन से कहाँ हारती है, जब छूकर गुजरेंगी तुम्हे बारिश की बूंदे , उन्हें आँखों मे भर लूँगी, मोर पपीहे की मधुर ध्वनि को , तेरी आवाज़ समझ आत्मसात कर लूँगी ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #रिमझिमकविता @gyanendra pandey Sunita Pathania Anil Ray Praveen Jain "पल्लव" Mili Saha Senty Poet sana naaz वंदना .... Puja Udeshi रविन्द्र 'गुल' ek shayar Pankaj SURAJ PAL SINGH अदनासा- Banarasi.. शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) Payal Das Bratati RUPENDRA SAHU "रूप" Mukesh fan karoake singer अजनबी Mahi "ARSH"ارشد भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन कवि संतोष बड़कुर GULSHAN KUMAR Sita Prasad Balwinder Pal पथिक Raj Guru Bhavana kmishra Ambika Mallik shashi kala mahto Reema Mittal Unnati Upadhyay Shilpi
#रिमझिमकविता @gyanendra pandey Sunita Pathania Anil Ray Praveen Jain "पल्लव" Mili Saha Senty Poet sana naaz वंदना .... Puja Udeshi रविन्द्र 'गुल' ek shayar Pankaj SURAJ PAL SINGH अदनासा- Banarasi.. शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) Payal Das Bratati RUPENDRA SAHU "रूप" Mukesh fan karoake singer अजनबी Mahi "ARSH"ارشد भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन कवि संतोष बड़कुर GULSHAN KUMAR Sita Prasad Balwinder Pal पथिक Raj Guru Bhavana kmishra Ambika Mallik shashi kala mahto Reema Mittal Unnati Upadhyay Shilpi
read morePoonam Suyal
पिया तुम्हारी याद सताए (अनुशीर्षक में पढ़ें) पिया तुम्हारी याद सताए टिप-टिप बरसा पानी, दिल में जगाए प्यास उनसे मिलने की, जगने लगी इक आस समा हुआ रंगीन,
पिया तुम्हारी याद सताए टिप-टिप बरसा पानी, दिल में जगाए प्यास उनसे मिलने की, जगने लगी इक आस समा हुआ रंगीन,
read moreDr Upama Singh
बरसात की ख्वाहिश बरसात का मौसम कहांँ हम कहांँ तुम रिमझिम बरसते बादल पुकारता तुझे मेरा आँचल अब तो लौट आओ सजन दिल में जगी है प्रेम अगन बारिश की बूंँद बन बरस जा मुझ पर समंदर बन समेट लूंँ हर बूंँद को बारिश के बहाने दिल के तराने ढूंँढें दिल तुझसे मिलने के बहाने बस तेरे संग भीग लूंँ यही ख्वाहिश है आज भी हमें उस बारिश की तलाश है #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #रिमझिमकविता #kkरिमझिम #कोराकाग़ज़रिमझिम #रिमझिम #collabwithकोराकाग़ज़
Tarot Card Reader Neha Mathur
💞ऐ सखी री रिमझिम बूंदों की फुहार सजन को दे आ संदेशा मेरा लागी ऐसी लग्न, जिया मेघ बन धड़के मेरा ओ री सुन लेना.... उनकी भी हो कोई व्यथा या सता रहा हो कोई तंज का अनमना सा ढंग, फिर कहना कि तू ले आएगी बदरिया की फुहार अपने संग उसमें भीगेंगें मोरे साजन फिर हर कली है मुस्काई मोर पपीहा नाचेंगें मलंग, कह देना गृह द्वार पर बैठी गा रही कोकिला भी मधुर गीत की धुन, मिलन आस की लाज चुनरिया में थिरकता मोरा तन मन, रोम रोम में सिहर उठती स्वपन लोक की चंचल स्निग्धता जैसे जलतरंग, प्रणय मिलन के अभिन्नदन के लिए पुष्प सुगंधित से सजता मेरा गेरूआ रंग।💞 *नेहा माथुर* Pic credit:- Pinterest and google #रिमझिम #kkरिमझिम #कोराकाग़ज़रिमझिम #रिमझिमकविता #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़
Pic credit:- Pinterest and google #रिमझिम #kkरिमझिम #कोराकाग़ज़रिमझिम #रिमझिमकविता #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़
read moreN
रिमझिम बारिश 🌧 रिमझिम बारिश आयी है बूँदों से भिगोने आयी है , चमकते मोती जैसी बूँदें सभी को ये भरमायी है। लहलहाते खेतों में अब झूम रहे सब पेड़ हैं, सुंदर रूप प्रकृति का
रिमझिम बारिश आयी है बूँदों से भिगोने आयी है , चमकते मोती जैसी बूँदें सभी को ये भरमायी है। लहलहाते खेतों में अब झूम रहे सब पेड़ हैं, सुंदर रूप प्रकृति का
read moreDR. SANJU TRIPATHI
कभी जो बरसती है बरखा कभी जो बरसती है बरखा तो हम भी रोकर अश्कों को छुपा लिया करते हैं। दिल में तन्हाई पलती है पर फिर भी लबों पर मुस्कान सजा लिया करते हैं। जिंदगी में जिम्मेदारियांँ व फर्ज निभाने में कई ख्वाहिशें अधूरी ही रह गई हैं, हृदय की बंजर जमीन पर कल्पनाओं के फूल खिला खुश हो लिया करते हैं। प्रियतम तुम बिन जीवन मेरा पतझड़ के जैसा उजड़ा-उजड़ा सा लगता है, विरह के गीतों की तुरपाई से ही विरह के घावों को हम भर लिया करते हैं। एक दूसरे के दिल की धड़कन बनकर एक दूजे के दिल में ही हम रहते हैं। मिट जाएगी एक दिन सदियों की दूरी इसी आस में रोज जी लिया करते हैं। तुम बिन मुरझा गया है मेरे प्रेम का पुष्प, जानता हूंँ फिर से ना खिल पाएगा, तू है सांँसो में मन में जुगनू सा जलकर रातों में ख्वाबों में मिल लिया करते हैं। प्रेम के दीपों के संग गमों का समंदर दिल में लिए हम जीवन जिए जा रहे हैं, हाल-ए-दिल छुपाकर अपनी मुस्कुराहट से महफिलों को सजा लिया करते हैं। #रिमझिम #kkरिमझिम #कोराकाग़ज़रिमझिम #रिमझिमकविता #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited