Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोराकाग़ज़रिमझिम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोराकाग़ज़रिमझिम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 5 Stories

DR. SANJU TRIPATHI

बरसात की रात -सब बदल गया (कहानी) सूरज एक बहुत ही होनहार लड़का था वह अपने जीवन में डॉक्टर बन कर सब की सेवा करना चाहता था इसके लिए मैं दिन-रात मेहनत ही करता रहता था और पढ़ने में भी बहुत अच्छा था वह घर में सबसे बड़ा था उसकी एक बहन और एक छोटा भाई था वह अपने परिवार के साथ प्रेम पूर्वक खुशी खुशी रह रहा था। परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था एक बार सपरिवार नैनीताल घूमने के लिए गए थे लौटते समय बीच राह में तेज बरसात होने लगी राह पर धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे परन्तु बरसात तेज होती ही जा रही थी अंधेरा और अधि

read more
बरसात की एक रात- सब बदल गया (कहानी)

कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें
👇👇👇👇 बरसात की रात -सब बदल गया (कहानी)

सूरज एक बहुत ही होनहार लड़का था वह अपने जीवन में डॉक्टर बन कर सब की सेवा करना चाहता था इसके लिए मैं दिन-रात मेहनत ही करता रहता था और पढ़ने में भी बहुत अच्छा था वह घर में सबसे बड़ा था उसकी एक बहन और एक छोटा भाई था वह अपने परिवार के साथ प्रेम पूर्वक खुशी खुशी रह रहा था।

परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था एक बार सपरिवार नैनीताल घूमने के लिए गए थे लौटते समय बीच राह में तेज बरसात होने लगी राह पर धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे परन्तु बरसात तेज होती ही जा रही थी अंधेरा और अधि

DR. SANJU TRIPATHI

प्रेम कहानी
वो नदी का किनारा वो बारिश का पानी,
हमें याद आती है हमारी गुजरी जवानी।

तू तो था मेरा राजा और मैं थी तेरी रानी,
मिलकर बनानी थी हमको प्रेम कहानी।

वादे भी किए थे और खाई थी कसमें भी,
जाने क्यों तेरे बगैर बीत रही जिंदगानी।

इश्क की राहों में हमें संग संग चलना था,
फिर क्यों हैं हम आज अंजाना व अंजानी।

हमें अपने ख्वाबों को हकीकत बनाना था,
जाने क्यों जिंदगी में आई वो रात तूफानी।

जिंदगी को दोनों को प्यार से सजाना था,
फिर क्यों न सजी जब प्यार भी था नूरानी।

मेरी आँखें आज भी बरखा सी बरसती हैं,
पर हमको पड़ती है हर एक बात छुपानी।

"संजू" की सोची हुई हर बात गलत निकली,
सब खत्म हो गया अधूरी रह गई प्रेम कहानी। #रिमझिम
#kkरिमझिम
#कोराकाग़ज़रिमझिम
#रिमझिमगज़ल
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़

DR. SANJU TRIPATHI


कभी जो बरसती है बरखा 

कभी जो बरसती है बरखा तो हम भी रोकर अश्कों को छुपा लिया करते हैं।
दिल में तन्हाई पलती है पर फिर भी लबों पर मुस्कान सजा लिया करते हैं।

जिंदगी में जिम्मेदारियांँ व फर्ज निभाने में कई ख्वाहिशें अधूरी ही रह गई हैं,
हृदय की बंजर जमीन पर कल्पनाओं के फूल खिला खुश हो लिया करते हैं।

प्रियतम तुम बिन जीवन मेरा पतझड़ के जैसा उजड़ा-उजड़ा सा लगता है,
विरह के गीतों की तुरपाई से ही विरह के घावों को हम भर लिया करते हैं।

एक दूसरे के दिल की धड़कन बनकर एक दूजे के दिल में ही हम रहते हैं।
मिट जाएगी एक दिन सदियों की दूरी इसी आस में रोज जी लिया करते हैं।

तुम बिन मुरझा गया है मेरे प्रेम का पुष्प, जानता हूंँ फिर से ना खिल पाएगा,
तू है सांँसो में मन में जुगनू सा जलकर रातों में ख्वाबों में मिल लिया करते हैं।

प्रेम के दीपों के संग गमों का समंदर दिल में लिए हम जीवन जिए जा रहे हैं,
हाल-ए-दिल छुपाकर अपनी मुस्कुराहट से महफिलों को सजा लिया करते हैं।
 #रिमझिम
#kkरिमझिम
#कोराकाग़ज़रिमझिम
#रिमझिमकविता
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile