Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बूढ़ापीपल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बूढ़ापीपल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 6 Stories
    PopularLatestVideo

CM Chaitanyaa

जिसके सगे-संबंधी ही उसे त्याग चले गए हों, 
आख़िर वो बेचारा अब जाए भी कहाँ, 
इक बूढ़ा पीपल बन रह जाए जब उसका जहाँ। 93/365
#yqdidi #yqhindi #yqpoetry #napowrimo #बूढ़ापीपल #relation

Nitin Kr Harit

बूढ़ा पीपल..
वो बड़ा हरा भरा था, जब जवान था।
मुझे देखता, तो खिलखिला देता,
अपने हरे हरे पत्तों को हिला हिला कर दिन भर इशारे करता।
पर अब,
वो बूढ़ा हो गया, 
और उसके अपने ही पत्ते भी उसे छोड़कर चले गए हैं।
मैं उसे देखता तो हूँ,
पर वो कोई इशारा नही करता।
बस लाचार खड़ा रहता है।। 

वो बूढ़ा पीपल....
मुझे आभास कराता है,
मेरे कल की...
जब मैं भी बूढ़ा हो जाऊंगा,
पड़ा रहूँगा....लाचार सा...बूढ़े पीपल की तरह।।

 #nkharit #nkharit_aaina #yqdidi #yqbaba #life #nkharit_Peepal #napowrimo #बूढ़ापीपल

Rajnish Shrivastava

नदी किनारे का वो बूढ़ा पीपल
कर देता है नजरों को शीतल 
याद आता है जब अतीत तो
मन हो जाता है एकाएक चंचल

बूढ़ा होकर भी देता  छाया
कमजोर भले हो गई काया
लोग करते है अब भी पूजा
भले कम हो गया इसका साया #yqdidi #बूढ़ापीपल #napowrimo2019

ayush pandey

 बूढ़ा पीपल

ऑफिस के बाहर एक पीपल का पेड़ है।
बड़े दिनों से यूं ही खड़ा है।
कल ही उस अजनबी को देख कर मुस्कुरा रहा था,
अचानक ही वो आ पहुंचा,पीपल के नीचे,
पसीने से तर बतर,बस बैठ गया वहीं नीचे उसकी छांव में।
अजनबी के चेहरे का रंग,कुछ बदल सा रहा था मानो,
शिकन की लकीरें,कुछ कम होने लगी थी उसके माथे पर।
बूढ़े पीपल ने सोचा, "इतने दिनों बाद भी कोई तो पहचानता है मुझे,वरना ये ऊंचे कांच के मीनारों वाले कहां अपनी शिकन की लकीरें कम करने आते हैं?
वो सारे तो माथे पर शिकन लिए,मुंह में एक डंडी लिए,बस धुआं उड़ाते हैं,और पसीना आने पर फिर उन कांच वाले मीनारों में वापस लौट जाते है ।"

पीपल खड़ा है वहीं सालों से,पर वो समझ नहीं पाता कि ,"आखिर इन कांच के मीनारों में ही,जब ये इतना सुकून पाते हैं?
तो भला क्यों ये अपने माथे की लकीरें हर रोज़ बढ़ाते हैं?"
पर उस अजनबी को देख कर आज खुश था  बूढ़ा पीपल ।
उसको अपनी छांव को महसूस करता देख,पीपल एक सुकून पा रहा था,
और बिन छुए ही उस अजनबी को अपने हिलोरों से सहला रहा था ।। #napowrimo19 #budhapipel #yqdidi #yqbaba  #बूढ़ापीपल #napowrimo

Prajjwal Singh

#बूढ़ापीपल #NAPOWRIMO #day2 #yqdidi YourQuote Didi Best YQ Hindi Quotes

read more
बूढ़े पीपल का उभरा तना,
जो बच्चो का बेंच था बना।
दिन दुपहरिया उछल कूद,
बच्चे करते थे शोर घना।।
हर शाम इसी की छांव में,
लगती थी चौपाल गांव में।
दिल खोल के चर्चा होती,
कोई न रहता कभी तनाव में।।
बेचारा पीपल भी ना बच पाया,
बढ़ती आबादी ने उसे पचाया।
प्रदूषण से लोहा लेकर,
प्राण वायु हम तक पहुंचाया।।
 #बूढ़ापीपल #napowrimo #day2 #yqdidi YourQuote Didi Best YQ Hindi Quotes

vibrant.writer

#Nopowrimo 2/30 #बूढ़ापीपल वह बूढ़ा पीपल रात को, किताबे पढ़ा करता है, और फिर सुबह जल्द ही, बगीचे में चला करता है, घर के, छोटे बड़े कामों में, #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes #vibrant_writer #pritliladabar #बूढ़ा_पीपल

read more
#बूढ़ा_पीपल. 

वह बूढ़ा पीपल रात को, 
किताबे पढ़ा करता है, 
और फिर सुबह जल्द ही, 
बगीचे में चला करता है, 
घर के, छोटे बड़े कामों में, 
हाथ बटाया करता हैं।, 
ताकत कम है फिर भी, 
उसे बैठे रहना ना जमता हैं, 
कभी सब्जी तरकारी तो, 
कभी बच्चों की किलकारी, 
कभी अनुभव की चौपाई तो, 
कभी रात की चौकीदारी,
खुद बन जाया करता हैं, 
पूरी जिंदगी मेहनत की खाई, 
अब हराम की खाना खलता हैं। #nopowrimo 2/30
#बूढ़ापीपल

वह बूढ़ा पीपल रात को, 
किताबे पढ़ा करता है, 
और फिर सुबह जल्द ही, 
बगीचे में चला करता है, 
घर के, छोटे बड़े कामों में,


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile