Find the Best पंचपोथी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
DR. SANJU TRIPATHI
वैदेही वनवास वैदेही सुंदरता, मानवता, ममता और पतिव्रता की प्रतिमूर्ति थीं। राम के महल को त्याग कर बाल्मीकि आश्रम में शरण ली थी। बाल्मिकी आश्रम ब्रम्हचर्य में रत एवं छात्रा गणों से परिपूर्ण था। विद्यालय, तपोभूमि, आनंदमई और अति पवित्र- पावन स्थान था। वैदेही अपनी भक्ति भाव के कारण ही मूर्ति मती जानी जाती थी। पहचान छुपाकर आश्रम में रहती पर सभी की सेवा करती थीं। राम वियोग में सदा ही दुखी रहती थीं ध्यान में राम के रहती थीं। कभी पक्षियों को दाना खिलाती, चींटियों को आटा डालती थीं। पशु पक्षियों से प्यार करती ममता हृदय में उनके अपार भरी थी। जनक नंदिनी कोमल, सहृदय वाली सदा सबका भला करती थीं। लव-कुश को जाया सत्य छुपाकर ममता की छांव में वीर बनाया। आश्रम की सभी निवासिनी मोहित थीं सीता के सरल स्वभाव पर। सब जन ध्यान रखते थे खुद से भी ज्यादा जब वैदेही वनवास में थीं। ना जानती थी वैदेही का परिचय पर सभी दिल से अपना मानती थीं। -"Ek Soch" #पंचपोथी #दीपावली_साहित्य_उत्सव #दीपावली_पंचपोथी #कोराकागज #रचना का सार #yqdidi #yqbaba
#पंचपोथी #दीपावली_साहित्य_उत्सव #दीपावली_पंचपोथी #कोराकागज #रचना का सार #yqdidi #yqbaba
read moreDR. SANJU TRIPATHI
बचपन की यादों में बचपन की यादों में खोकर, मेरा मन आज भी बच्चे जैसा ही बन जाता है। याद करता है वह शैतानियां, वह नादानियां फिर उसी में खोकर रह जाता है। बारिश में भीग कर नहाना, वह मां-पापा की डांट खाना बड़ा याद आता है। दादी-नानी से किस्से-कहानियां सुनना, वो करना अठखेलियां अब भी भाता है। खेलने-कूदने के लिए, पढ़ाई से जी चुराना, वो बहाने बनाकर घूमना याद आता है। स्कूल ना जाने को पेट दर्द का बहाना बनाना, फिर समोसे खाना याद आता है। क्लास से बाहर बैठने के लिए होमवर्क ना करके ले जाना बैठ कर गप्पे लड़ाना, दोस्तों की टोली संग मौज-मस्ती करना समय बिताना, सताता है गुजरा जमाना। भेदभाव रीति-रिवाजों से अलग, अपनी छोटी सी दुनियां में खोये रहना सुहाता था। चेहरे पर मासूमियत थी, दिल में ना कोई बैर था, बस केवल दोस्ती निभाना आता था। -"Ek Soch" #पंचपोथी #कोराकागज #हिन्दी काव्य कोश #रचना का सार
DR. SANJU TRIPATHI
खंडहर इमारत भी, अपनी बुलंदी की कहानी बयां कर देती है। कैसे- कैसे मौसम और दिन देखें उसने सारी रवानी बता देती है। कभी गूंजा करता था आंगन, बच्चों की मासूम किलकारियां से। झिलमिलाता रहता था वो एक पुराना महल रोशनी की रोशनाई से। मिलकर मनाते थे सारे त्यौहार और बांटते रहते थे सारी खुशियां। महल में रहने वालों की रही होगी अपनी खुशियों की एक दुनियां। एक पुराना महल न जाने किन-किन साजिशों का शिकार हो गया। एक गलतफहमी की वजह से शायद सारा परिवार बर्बाद हो गया। सुन रखे हैं हमने भी एक पुराने महल की बरबादी के तमाम किस्से। इस महल को देखकर उसकी हकीकत पर जैसे इख्तियार हो गया। -"Ek Soch" 👉 #collabwithपंचपोथी 👉 विषय - एक पुराना महल 👉 प्रतियोगिता- 14(मुख्य) __________________________________ 👉 समय - 24 घंटे तक 👉 collab करने के बाद comment में done लिखे 🍬 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
👉 #collabwithपंचपोथी 👉 विषय - एक पुराना महल 👉 प्रतियोगिता- 14(मुख्य) __________________________________ 👉 समय - 24 घंटे तक 👉 collab करने के बाद comment में done लिखे 🍬 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
बाबुल का घर छोड़, पिया के घर की ओर कदम बढ़ाए। गैरों से नाता जोड़ा तो, अपने सारे रिश्ते जैसे हुए पराए। सपनों से भरे नैना संग, खुशहाल जिंदगी के सपने सजाए। दिल ने खुशी से सारी रस्में और सारे रीति-रिवाज निभाए। पिया मिलन की खुशी में दिल ने, जाने कितने जज्बात जगाए। भूल गए सारे दुःख और दर्द हम, जब पिया दोस्ती का हाथ बढ़ाए। टूट गए सारे सपने और सपनों से भरे नैना अश्कों से भर गए। अपना दोस्त बना कर, अपनी मोहब्बत के हमको किस्से सुनाए। टूट गये सारे ख्वाब, सारी खुशी चकनाचूर हो गई, जब वह मुस्कुराए। कैसे मान लें दिल उन्हें अपना, जो दहेज के नाम पर हमसे शादी रचाए। अपनी हकीकत बता कर वो, अब हमसे हैं वफा की उम्मीद लगाए। कैसे जिए हम जिंदगी और कैसे किसी को अपना हाल-ए-दिल बताएं। -"Ek Soch" विशेष प्रतियोगिता:- Note:- विशेष प्रतियोगिता महिने की 1,15,30,31 तारीख को आयोजित की जाती है। 👉collab करके comment में done लिखे। 👉 समय सीमा- 24 घन्टे तक 👉शब्द सीमा-अनिश्चित 👉 10 top रचना को testimonial दिया जायेगा। 👉 #collabwithपंचपोथी #पंचपोथी #सपनो_से_भरे_नैना 👉 Panchpothi. Blogspot.com को एक बार visit अवश्य करे, link bio में दी गयी है।
विशेष प्रतियोगिता:- Note:- विशेष प्रतियोगिता महिने की 1,15,30,31 तारीख को आयोजित की जाती है। 👉collab करके comment में done लिखे। 👉 समय सीमा- 24 घन्टे तक 👉शब्द सीमा-अनिश्चित 👉 10 top रचना को testimonial दिया जायेगा। 👉 #collabwithपंचपोथी #पंचपोथी #सपनो_से_भरे_नैना 👉 Panchpothi. Blogspot.com को एक बार visit अवश्य करे, link bio में दी गयी है।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
मनुष्य के अंत:करण के भावों और कल्पना की अभिव्यक्ति हूँ मैं। वेगस्वरूप रागों की मनोवृत्तियों का सृष्टि के साथ सामंजस्य हूँ मैं। सृष्टि के नाना स्वरूपों के साथ रागात्मिका का आत्म संबंध हूँ मैं। प्रेम, क्रोध, करूणा व घृणा आदि मनोवेगों को करती स्पष्ट हूँ मैं। कभी श्रृंगार, कभी करुणा,रस के नौ भेदों का संयोग वियोग हूँ मैं। हिंदी काव्य को अग्रसर कर प्रचार प्रसार करने का संकल्प हूँ मैं। मनोभावों को उत्साहित कर जीवन में नयी जान डाल देती हूँ मैं। सृष्टि के सौंदर्य का बखान करके सुंदर शब्दों में उतार देती हूँ मैं। कभी उत्साह, कभी हताशा और कभी विचलित भी कर देती हूँ मैं। सच्चाई से रूबरू कराती, दिल को करुणा से विहृल कर देती हूँ मैं। हृदय की स्तबधता मिटाकर, मनुष्यता से भरने का एक प्रयास हूँ मैं। मनोरंजन की शक्ति है तो, हृदय के मर्म स्थलों को भी स्पर्श करती हूँ मैं। मनुष्य के हृदय को उन्नत करती, अलौकिकता से परिचय कराती हूँ मैं। संसार के हर रूप को दर्शाती, हकीकत से रूबरू कराती कविता हूँ मैं। 👉 #collabwithपंचपोथी 👉 विषय - कविता हूँ मैं 👉 प्रतियोगिता- 13(मुख्य) __________________________________ 👉 समय - 24 घंटे तक 👉 collab करने के बाद comment में done लिखे 🍬 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
👉 #collabwithपंचपोथी 👉 विषय - कविता हूँ मैं 👉 प्रतियोगिता- 13(मुख्य) __________________________________ 👉 समय - 24 घंटे तक 👉 collab करने के बाद comment में done लिखे 🍬 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
लालिमा की चादर ओढ़े, जब साँझ गोधूलि बेला के साथ आती है। दिन साँझ के रंगों में रंगकर, तब और खूबसूरत सा लगने लगता है। पशु- पक्षी अपने घर घरौंदों को, खुशियों के संग वापस आने लगते हैं। चहकता सा संसार और चहल-पहल से भरा, हर घर-आंगन लगता है। निशा का अंधेरा मिटाने की खातिर, जब साँझ का दीपक जलता है। साँझ ढले तब मन मुस्कुराता है और श्रृंगारित सा जीवन लगता है। 👉साँझ - शाम ,evening 👉 #collabwithपंचपोथी 👉 collab करके comment में done लिखे। 👉bio में दी गयी link पर जाकर panchpothi.blogspot.com का अवलोकन करे। 👉हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े तथा अपनी रचना हमारे facebook group में share करे। 👉समय अवधि - 24 घन्टे तक 👉शब्द सीमा - अनिश्चित Blogger #पंचपोथी #साँझ_पंचपोथी
👉साँझ - शाम ,evening 👉 #collabwithपंचपोथी 👉 collab करके comment में done लिखे। 👉bio में दी गयी link पर जाकर panchpothi.blogspot.com का अवलोकन करे। 👉हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े तथा अपनी रचना हमारे facebook group में share करे। 👉समय अवधि - 24 घन्टे तक 👉शब्द सीमा - अनिश्चित Blogger #पंचपोथी #साँझ_पंचपोथी
read moreDR. SANJU TRIPATHI
ज्ञान की ज्योति जलाकर सिखाते और बढ़ाते हैं सबका मनोबल, देते हैं पहचान। पंचपोथी है पावन मंच निरंतर आगे बढ़ता रहे और मिलता रहे इसको सम्मान। Panch Pothi समूह पर आपका ह्रदय से बहुत बहुत अभिनंदन व स्वागत। 👉पंचपोथी की शुरुआत करने के बाद 1 महीना पूर्ण होने की खुशी में आज इस मंच पर "winner of month" अवार्ड व panchpothi.blogspot.com का विमोचन आपके कर कमलों द्वारा किया जाता है। 👉 दो पंक्तियां लिखकर collab करे तथा comment में done लिखे तथा कुछ शब्द इस मंच के लिये पेश करे। 👉 इस panchpothi.blogspot.com को share करे तथा अपनी रचना blog पर अपलोड करने के लिये panchpothi29@gmail.com पर mail करे।
Panch Pothi समूह पर आपका ह्रदय से बहुत बहुत अभिनंदन व स्वागत। 👉पंचपोथी की शुरुआत करने के बाद 1 महीना पूर्ण होने की खुशी में आज इस मंच पर "winner of month" अवार्ड व panchpothi.blogspot.com का विमोचन आपके कर कमलों द्वारा किया जाता है। 👉 दो पंक्तियां लिखकर collab करे तथा comment में done लिखे तथा कुछ शब्द इस मंच के लिये पेश करे। 👉 इस panchpothi.blogspot.com को share करे तथा अपनी रचना blog पर अपलोड करने के लिये panchpothi29@gmail.com पर mail करे।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
उम्मीद से ही दुनियां कायम है उम्मीदों के भरोसे ही सफलता मिला करती है। #collabwithपंचपोथी #पंचपोथी चार व्यक्ति मिलकर collab करे। #YourQuoteAndMine Collaborating with Panch Pothi Collaborating with jasraj bishnoi Collaborating with Poonam Pathak Gautam
#collabwithपंचपोथी #पंचपोथी चार व्यक्ति मिलकर collab करे। #YourQuoteAndMine Collaborating with Panch Pothi Collaborating with jasraj bishnoi Collaborating with Poonam Pathak Gautam
read moreDR. SANJU TRIPATHI
प्यार के रंगों में रंग कर दुनियां रंगीन हो जाती है। यार के साथ गुजरे तो जिंदगी हसीन हो जाती है। दो व्यक्ति मिलकर collab करे। #collabwithपंचपोथी #पंचपोथी #YourQuoteAndMine Collaborating with Panch Pothi
दो व्यक्ति मिलकर collab करे। #collabwithपंचपोथी #पंचपोथी #YourQuoteAndMine Collaborating with Panch Pothi
read moreDR. SANJU TRIPATHI
तू एक पथिक है, अकेला चल, चलना ही तेरा काम। चलने से ही होगी यहां तेरी, हर मुश्किल आसान। रुक गया जो तू तो, रुक जायेंगे तेरे सारे काम। तेरी किस्मत में नहीं लिखा है, थोड़ा भी आराम। सफलता के लिए, तुझको निरंतर चलना ही होगा। कदम- कदम पर, हार का सामना भी करना होगा। धैर्य के साथ, बस धीरे-धीरे ही आगे बढ़ना होगा। हौसलों के साथ, कदम को आगे ही बढ़ाना होगा। लक्ष्य पर तुझे अपने, अर्जुन सी नजर रखनी होगी। मंजिल तुझे अपने दम पर ही हासिल करनी होगी। चलता रहेगा तो, मिलेगी तुझे तेरी मंजिल जरूर। अकेले ही चलकर मंजिल पायेगा सफल हो जायेगा। 🍬 #collabwithपंचपोथी 🍬 विषय - #अकेला_चल 🍬 प्रतियोगिता- 12(मुख्य) 🍬 समय - 24 घंटे तक 🍬 collab करने के बाद comment में done लिखे 🍬 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
🍬 #collabwithपंचपोथी 🍬 विषय - #अकेला_चल 🍬 प्रतियोगिता- 12(मुख्य) 🍬 समय - 24 घंटे तक 🍬 collab करने के बाद comment में done लिखे 🍬 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।
read more