Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kksc15 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kksc15 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkks biryani cafe, kks, c15 realme,

  • 7 Followers
  • 7 Stories

Abhishek Trehan


दुनिया भी तेरी है,रास्ता भी तेरा है
मैं रातों का मुसाफ़िर हूँ,तू मंज़िलों का सवेरा है

जाना है किधर मुझे,ये भी तुम बता दो
मैं बहती हुई नदी हूँ,तू सागर कोई गहरा है

पत्तों को छूकर बूंदें,मिट्टी में मिल गई हैं
गुज़र गया है कोई लम्हा,बस बातें रह गई हैं

तक़दीर ने दिया था,तक़दीर ने लिया है
चंद लकीरों का खेल है सब नहीं किसी से कोई गिला है

हिचकियां भी आ रही हैं,पानी भी पिया है
उतरता नहीं है जो ज़हन से किसका वो चेहरा है

कितना और परखोगे,क्या इतना ही काफ़ी नहीं है
दुनिया भर की बंदिशें है और इश्क ये बहरा है....
© abhishek trehan







 #collabwithकोराकाग़ज़ #kksc15 #इश्क़कीहिचकियाँ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #manawoawaratha

ashutosh anjan

दिल के कमरों में आज कैसी महक आयी है,
लगता है उसके बदन को छूकर हवा आयी है।

कई रोज़ से तबियत ख़राब रहने लगी है मेरी,
यक़ीनन उसे आज़ इश्क़ की हिचकी आयी है।

सुना है सावन में ख़्वाब पागलपन बन जाता है,
इक दास्तां लिखने के ख़ातिर बरसात आयी है।

इक उम्र से नही खटखटाता कोई दरवाजा मेरा,
ढ़लते  दिन के साथ  ज़िंदगी की शाम आयी है।

तुझे न चाहने की कसम आज़ टूट गई अंजान,
जबसे तेरी तस्वीर मेरी निग़ाहों में उतर आयी है। (इश्क़ की हिचकियाँ)

#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता
#इश्क़कीहिचकियाँ 
#kksc15 
#yqdidi

अभिलाष सोनी

कोरा काग़ज़ Subscriber Challange-15 विषय :- इश्क़ की हिचकियाँ Pic Credit :- Pinterest इश्क़ की हिचकियाँ, रह-रहकर हमें सताती हैं। जाने क्यूँ आजकल, उनकी याद बहुत दिलाती हैं। ज़ुल्फों की बदलियाँ, रुखसार पर जब छाती हैं।

read more
//इश्क़ की हिचकियाँ//
*******************
इश्क़ की हिचकियाँ, रह-रहकर हमें सताती हैं।
जाने क्यूँ आजकल, उनकी याद बहुत दिलाती हैं।
ज़ुल्फों की बदलियाँ, रुखसार पर जब छाती हैं।
यूँ लगता है जैसे, इश्क़ की फ़िज़ाएं मुस्कुराती हैं।

उन दिनों की मस्तियाँ, जब भी हमें याद आती हैं।
दिल उदास हो जाता है, साँसें थम सी जाती हैं।
वो भी क्या दिन थे जब हम, साथ थे, खुश थे।
उनकी आवाज सुने बिना, हमें नींद नहीं आती है।

जब भी सोचता हूँ मैं, एक पल को उनके बारे में।
ऐसा लगता है वो मुझे, हर पल मिलने बुलाती हैं।
एक अरसा बीत गया है, हमें उनसे मिले-बिछड़े।
उनकी याद आज भी, जाने क्यूँ इतना रुलाती हैं। कोरा काग़ज़ Subscriber Challange-15
विषय :- इश्क़ की हिचकियाँ

Pic Credit :- Pinterest

इश्क़ की हिचकियाँ, रह-रहकर हमें सताती हैं।
जाने क्यूँ आजकल, उनकी याद बहुत दिलाती हैं।
ज़ुल्फों की बदलियाँ, रुखसार पर जब छाती हैं।

DR. SANJU TRIPATHI


इश्क़ की हिचकियांँ

तुम बसे हो मेरी हर सांँस में जैसे फूलों के संग संग खुशबू बसती है,
तुम्हारे बिना जीवन की कल्पना मेरे लिए मृत्यु के समान लगती है।

आधे तुम हो और आधी मैं हूंँ तुम बिन अधूरा जीवन यह अपना है,
बहते रहे तेरी यादों के दरिया में जीवन का बस अब यही सपना है।

तुमको पाकर जिंदगी में हमें कुछ और पाने की ख्वाहिश ही ना रही,
तुझको ही अपना माना है दिल ने और तू ही बस मेरा एक अपना है।

कैसे कहूंँ कि मुश्किल है जीना अब हमारा तुम्हारी हँसीं यादों के सहारे,
तू मेरा हमसफर तू मेरा हमसाया और तेरे लिए मेरा सजना संवरना है।

इश्क़ की हिचकियों के संग तेरे प्यार का एहसास आज भी जिंदा है,
तेरे प्यार के बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं बस एक अधूरा सपना है। #इश्क़कीहिचकियांँ
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#KKSC15
#विशेषप्रतियोगिता

Writer1

इश्क़ की हिचकीयांँ
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

तू हुस्न है, मैं हबाब-ए- इश्क़ हूँ, तू इबादत है, मैं सजदा करूं,
तुम  मुकम्मल  ग़ज़ाला प्रिये , मैं तुझ पर  ग़जल  लिखा करूं,
तुम से ही सरूर ए इश्क़, तुमसे ही शिकायतें मेरी शिकवा-ए-बुतां
मैं इश्क़-इ-मजाज़ी बन बज़्म-ए-मौसीकी-इश़्क में मुज़ाहिरा करूं।

बेताब-ए-इश़्क में कहीं मार ना डालें , तेरे रुखसार पर गेसूंओ का मुहासरा, 
जब सामने आए वो, कसक दिल में उठी, बेताब दिल में मचलता ही रहा,
प्यार में इश्क़ की हिचकियाँ का सबब और सब्र का हाल ना पूछो कोई,
जुबाँ पे अनकही बातें थी उनसे पर बेचारा दिल लजरता ही रहा।

सांसों को थोड़ा ठहराव चाहिए, मुझे मेरे हिस्से का प्यार चाहिए,
राधा कृष्ण भी कहां एक हो पाए,उनसी प्रीत का वो नाम चाहिए,
मैं हिज़्र की अग्न में बे-मतलब, बार-बार जलता-बुझता ही रहा,
इश्क़ की हिचकियाँ सिसकियों में ना बदल जाए बस वो विश्वास चाहिए। #कोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#इश्क़कीहिचकियाँ 
#kksc15

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile